For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

नए साल पर खोलें धन प्राप्ति और आर्थिक समृद्धि के रास्ते, करें ये उपाय

|

नया साल नई उम्मीदें लेकर आता है और सबको ये आशा रहती है कि नये वर्ष में उन्हें सफलताएं और तरक्की हासिल होगी। नये साल पर सबसे बड़ी उम्मीद यही रहती है कि धन की दृष्टि से साल अच्छा गुज़रे। कोरोना काल में हर परिवार ने किसी न किसी प्रकार का आर्थिक संकट देखा, ऐसे में वर्ष 2022 में आर्थिक सुख समृद्धि प्राप्त करने की आशा सभी को है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऐसे कुछ उपाय हैं जिनका पालन करने से आप माता लक्ष्मी को प्रसन्न कर सकते हैं और नववर्ष में आर्थिक सुख सम्रद्धि प्राप्त कर सकते हैं। तो चलिए जानते है वे उपाय जो आपके लिए धन प्राप्ति के रास्ते खोल देंगे।

सच्चे मन से करें दान पुण्य

सच्चे मन से करें दान पुण्य

हिंदू धर्म में दान को सबसे बड़ा पुण्य माना गया है। अपनी अपनी क्षमता के अनुसार दान हमें करते रहना चाहिए जिससे हम किसी और की ज़रूरत को पूरा करने का सुख और पुण्य कमा सकें। मान्यता है कि जो व्यक्ति दान-पुण्य का काम करता रहता है उसके पास धन की कमी कभी नहीं होती। ऐसे भक्तजनों पर माता लक्ष्मी भी अपनी विशेष कृपा बनाये रखती हैं। ऐसे में नए साल पर आप भी साफ़ मन से दान दक्षिणा का पुण्य करें।

तुलसी का करें ठीक से रख-रखाव

तुलसी का करें ठीक से रख-रखाव

तुलसी लगभग हर हिंदू घर गृहस्थी का अभिन्न हिस्सा होती है, पर तुलसी के पौधे का हम सही से रख रखाव नहीं करते। अपने घर की तुलसी की ठीक प्रकार से देखभाल आवश्यक है। तुलसी के पौधे को रोजाना जल अर्पित करें, पर्याप्त धूप और हवा वाली जगह पर रखें। रोजाना इसकी पूजा करें और शाम के वक्त इसके सामने दिया जलाएं। ऐसा करने से घर में सुख सम्रद्धि आने की मान्यता है।

घर लाये कुबेर जी की प्रतिमा

घर लाये कुबेर जी की प्रतिमा

कुबेर देवता को धन का देवता माना जाता है। नए साल में आप अपने घर में कुबेर जी की प्रतिमा ला सकते हैं। ज्योतिष अनुसार कुबेर यंत्र या प्रतिमा को घर या ऑफिस में रखना चाहिए और उसकी नियमित पूजा करनी चाहिए। इससे धन लाभ के रास्ते खुलते हैं।

Uterus TB के Symptoms चौंकाने वाले, एक से दूसरी महिला में कैसे फैलती है ये बीमारी | Boldsky
श्रीसूक्त का करें पाठ

श्रीसूक्त का करें पाठ

लक्ष्मी माता की कृपा प्राप्ति के उपाय में श्री सूक्त पाठ बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है। शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी की पूजा करते समय श्रीसूक्त मंत्र का पाठ करना चाहिए। इससे देवी लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं। इसके साथ ही मां लक्ष्मी की कृपा आप पर बनी रहे इसके लिए महालक्ष्मी यंत्र की स्थापना आप अपने घर में कर सकते हैं। इस यंत्र की स्थापना करने से धन संबंधी दिक्कतें दूर होती हैं।

English summary

Do these Jyotish Upay for the Blessings of Lakshmi Mata in New Year in Hindi

Follow these Jyotish Upay for the Blessings of Lakshami Mata in New Year in Hindi.
Story first published: Thursday, December 9, 2021, 17:59 [IST]
Desktop Bottom Promotion