For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

हरियाली तीज पर शिव-पार्वती को प्रसन्न करने के लिए जरूर करें इन मंत्रों का जप, बना रहेगा अखंड सौभाग्य

|

धार्मिक दृष्टि से सावन का महीना बहुत ही पवित्र माना जाता है। इस महीने आने वाला तीज का पर्व भी शुभता का प्रतीक है। हर साल श्रावण माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरियाली तीज का उत्सव मनाया जाता है। यह पर्व विवाहित महिलाओं के बीच खासा लोकप्रिय है। इस दिन महिलाएं सोलह श्रृंगार करती हैं, पूजा पाठ के साथ झूला झूलती हैं और तीज उत्सव के विशेष लोकगीत गाती हैं।

Blessings Of Shiva And Parvati

ऐसी मान्यता है कि इसी दिन कड़ी तपस्या के बाद मां पार्वती और भगवान शिव का मिलन हुआ था। इस अवसर पर सुहागिन महिलाएं भी अपने सुखद वैवाहिक जीवन की कामना करती हैं। अपने पति की लंबी आयु और सेहत के लिए भोलेनाथ और माता पार्वती से विशेष प्रार्थना की जाती है। हरियाली तीज के मौके पर यदि आप भी अपने मंगल सुहाग की कामना कर रही हैं तो शिव-पार्वती को प्रसन्न करने के लिए जरूर इन मंत्रों का जप करें।

हरियाली तीज की पूजा के लिए मंत्र:

हरियाली तीज की पूजा के लिए मंत्र:

देहि सौभाग्य आरोग्यं देहि मे परमं सुखम्।

पुत्रान देहि सौभाग्यम देहि सर्व कामांश्च देहि मे।

रुपम देहि जयम देहि यशो देहि द्विषो जहि।।

Most Read: हरियाली तीज की तैयारी में जरूर शामिल करें ये हरे श्रृंगार, मिलेगा सौभाग्यवती होने का आशीर्वादMost Read: हरियाली तीज की तैयारी में जरूर शामिल करें ये हरे श्रृंगार, मिलेगा सौभाग्यवती होने का आशीर्वाद

पार्वती सौभाग्य मंत्र:

पार्वती सौभाग्य मंत्र:

हे गौरी शंकरार्धांगि यथा त्वं शंकर प्रिया।

तथा मां कुरु कल्याणी कांत कांता सुदुर्लभाम्।।

मां पार्वती की पूजा के लिए मंत्र

मां पार्वती की पूजा के लिए मंत्र

ॐ उमायै नम:,

ॐ पार्वत्यै नम:,

ॐ जगद्धात्र्यै नम:,

ॐ जगत्प्रतिष्ठायै नम:,

ॐ शांतिरूपिण्यै नम:,

ॐ शिवायै नम:

Most Read: रक्षाबंधन 2020: इस साल रहेगा लगभग 12 घंटे का मुहूर्त, जानें तिथि और शुभ संयोगMost Read: रक्षाबंधन 2020: इस साल रहेगा लगभग 12 घंटे का मुहूर्त, जानें तिथि और शुभ संयोग

भगवान शिव के लिए पूजा मंत्र

भगवान शिव के लिए पूजा मंत्र

ॐ हराय नम:,

ॐ महेश्वराय नम:,

ॐ शंभवे नम:,

ॐ शूलपाणये नम:,

ॐ पिनाकवृषे नम:,

ॐ शिवाय नम:,

ॐ पशुपतये नम:,

ॐ महादेवाय नम:

Most Read: जुलाई की इस तारीख को है नाग पंचमी, नाग देव की पूजा करने के लिए जान लें शुभ मुहूर्तMost Read: जुलाई की इस तारीख को है नाग पंचमी, नाग देव की पूजा करने के लिए जान लें शुभ मुहूर्त

Hariyali Teej 2021 : सुहाग‍िनें न करें ये काम, अगले जन्‍म बनते हैं अजगर-सांप । Boldsky
11 शिव मंत्र

11 शिव मंत्र

ॐ अघोराय नमः

ॐ पशुपतये नमः

ॐ शर्वाय नमः

ॐ विरूपाक्षाय नमः

ॐ विश्वरूपिणे नमः

ॐ त्रयंबकाय नमः

ॐ कपर्दिने नमः

ॐ भैरवाय नमः

ॐ शूलपाण्ये नमः

ॐ ईशानाय नमः

ॐ महेश्वराय नमः

Most Read: नाग पंचमी के दिन जरूर पढ़नी चाहिए इस पर्व से जुड़ी पौराणिक कथाMost Read: नाग पंचमी के दिन जरूर पढ़नी चाहिए इस पर्व से जुड़ी पौराणिक कथा

English summary

Hariyali Teej Puja Mantra For Blessings Of Shiva And Parvati

Here are the some powerful mantra for hariyali teej puja for the blessings of Lord Shiva and Parvati.
Desktop Bottom Promotion