For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

महाशिवरात्रि पर कर लें ये उपाय, विवाह-पैसों से जुड़ी हर समस्या का हो जाएगा समाधान

|

फाल्गुन माह की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी के दिन महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाता है। इस दिन भगवान शिव की पूजा अर्चना करने से सभी तरह की परेशानियों से छुटकारा मिलता है।

Fulfillment Of Wishes On Shivratri

शास्त्रों के अनुसार इस दिन ज्योतिष उपाय करने से भी दुखों का निवारण होता है। भोलेनाथ का आशीर्वाद प्राप्त होने से जीवन में सकारात्मकता आती है और हर तरह की नकारात्मकता दूर होती है। जानते हैं महाशिवरात्रि पर कौन से उपाय करने से भगवान शिव का आशीर्वाद मिलेगा।

नौकरी और व्यापार में लाभ

नौकरी और व्यापार में लाभ

नौकरी अथवा व्यापार में यदि आपको आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तो आपको महाशिवरात्रि के दिन ये उपाय जरूर करना चाहिए। इस दिन आप कैलाशपति के लिए उपवास रखें और शिवलिंग का शहद के साथ अभिषेक करें। इसके बाद अनार का फूल चढ़ाएं। इस उपाय से आपका व्यापर फलेगा और नौकरी से जुड़ी परेशानियां भी दूर होंगी।

Most Read:महाशिवरात्रि पर इन शुभकामनाओं के साथ अपनों को भेजें भोलेनाथ का आशीर्वादMost Read:महाशिवरात्रि पर इन शुभकामनाओं के साथ अपनों को भेजें भोलेनाथ का आशीर्वाद

मिलेगा रुका हुआ धन

मिलेगा रुका हुआ धन

यदि जीवन में आर्थिक समस्या बनी हुई है और आपका पैसा कहीं फंसा हुआ है तो धन प्राप्ति के लिए ये उपाय आपके लिए लाभदायक होगा। महाशिवरात्रि के दिन आप भगवान भोलेनाथ के वाहन नंदी यानी बैल को प्रेम से हरा चारा खिलाएं। साथ ही शाम के समय महामृत्युंजय मंत्र का जप 108 बार करें।

वैवाहिक जीवन की समस्याओं का हल

वैवाहिक जीवन की समस्याओं का हल

भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा से हर सुहागिन को लाभ मिलता है। यदि विवाह के बाद आपके दांपत्य जीवन में तनाव बढ़ रहा है तो महाशिवरात्रि के दिन शादीशुदा महिलाओं को सुहाग का सामान दें। साथ ही इस दिन जरूरतमंद तथा गरीब महिलाओं की मदद करें। इस उपाय से आपके वैवाहिक जीवन में मधुरता आएगी।

Most Read:हाशिवरात्रि 2020: राशि अनुसार करें इन आसान और अचूक मंत्रों का जप, मिलेगा महादेव का आशीर्वादMost Read:हाशिवरात्रि 2020: राशि अनुसार करें इन आसान और अचूक मंत्रों का जप, मिलेगा महादेव का आशीर्वाद

किस्मत का मिलेगा साथ

किस्मत का मिलेगा साथ

महाशिवरात्रि के दिन किसी अनाथ आश्रम में जाकर दान-दक्षिणा दें। इस दिन जरूरतमंदों की मदद करें। भगवान शिव को समर्पित इस दिन पर ऐसा करने से दुर्भाग्य भी सौभाग्य में बदल जाता है। जीवन में चल रही हर तरह की समस्या का हल मिलता है और भाग्य का साथ मिलता है।

अशुभ ग्रह भी देंगे शुभ परिणाम

अशुभ ग्रह भी देंगे शुभ परिणाम

यदि आपकी कुंडली में ग्रह शुभ और सकारात्मक परिणाम नहीं दे रहे हैं तो आपको महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग का दूध से अभिषेक करके विधि-विधान से पूजा करनई चाहिए। इसके साथ ही आप ॐ नमः शिवाय और महामृत्युंजय मंत्र का जप करें। इस उपाय को करने से कुंडली में मौजूद अशुभ ग्रह से भी शुभ परिणाम मिलेंगे।

Most Read:इस वजह से थाली में कभी एक साथ नहीं परोसी जाती तीन रोटियांMost Read:इस वजह से थाली में कभी एक साथ नहीं परोसी जाती तीन रोटियां

Sawan Shivratri 2021 : शिवलजी की कृपा प्राप्त करने के लिए जरूर करें ये काम, हर मनोकामना होगी पूरी
शत्रुओं से मुक्ति

शत्रुओं से मुक्ति

महाशिवरात्रि के दिन आप शिवलिंग का दूध से अभिषेक करें और रुद्राष्टक का पाठ करें। इस उपाय के करने से आपको शत्रुओं से मुक्ति मिलेगी। यदि आप किसी झूठे मुकदमे फंसे हुए हैं तो महाशिवरात्रि पर ये उपाय कर लेने से आपको सफलता हासिल होगी।

English summary

Mahashivaratri: Powerful Remedies For Fulfillment Of Wishes On Shivratri

Mahashivratri is one of the largest and most significant among the sacred festival nights of India. Here are some simple remedies for the fulfillment of wishes on Mahashivaratri.
Desktop Bottom Promotion