For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

घर में विंड चाइम लगाते समय न करें यह गलती, बर्बाद हो सकती है जिंदगी

|

अपने घर में सुख शांति के साथ अपना गुड लक बनाए रखने के लिए हम कई फेंगशुई आइटम्स को घर लाते हैं। इन्हीं में से एक है विंड चाइम जो आपको किसी न किसी के घर में देखने को जरूर मिलेगा। माना जाता हैं कि इससे नेगेटिव एनर्जी दूर भागती है और घर में पॉजिटिविटी आती है, लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि अगर बिना दिशा और जगह को ध्यान में रखकर आप विंड चाइम लगाते हैं तो इसका उल्टा परिणाम होता है, यानी घर में खुशहाली नहीं आती बल्कि कलह बढ़ती है।

इस लेख में फेंगशुई के कुछ नियमों के बारे में बता रहे हैं जिन्हें फॉलो करके आप अपने घर में विंड चाइम लगा सकते हैं और अपने घर की खुशियों को बनाए रख सकते हैं।

जगह के अनुसार खरीदें विंड चाइम

जगह के अनुसार खरीदें विंड चाइम

विंड चाइम खरीदते समय आपको सबसे पहले इस बात का ध्यान रखना होगा कि आप कौन से कमरे में इसे लगाने वाले हैं। अगर आप अपने बेडरूम में इसे लगाने वाले हैं तो 9 रॉड वाले विंड चाइम से आपके वैवाहिक जीवन में प्रेम और शांति बनी रहेगी। अगर आप बेडरूम में कोई भी विंड चाइम लगाते हैं तो इसका असर आपकी शादीशुदा जिंदगी पर पड़ सकता है।

किचन और पूजा घर में विंड चाइम लगाने से बचें

किचन और पूजा घर में विंड चाइम लगाने से बचें

वैसे तो अक्सर लोग विंड चाइम अपने घर के मुख्य दरवाजे पर लगाते हैं। कहते हैं इससे घर को नज़र नहीं लगती और बाहर की नकारात्मक शक्तियां घर के अंदर नहीं आती हैं। इसके अलावा कुछ लोग लिविंग रूम में भी इसे लगाते हैं। घर के दो ऐसे कमरे हैं जहां आपको विंड चाइम लगाने से बचने की जरूरत है पूजा का कमरा और किचन। पूजा के कमरे में देवी देवताओं का वास होता है, इसलिए वहां पहले ही सकारात्मक ऊर्जा होती है। किचन में विंड चाइम लगाने से घर की महिलाओं को शारीरिक कष्ट झेलना पड़ सकता है। घर के मुख्य द्वार के अलावा आप खिड़की में भी विंड चाइम लगा सकते हैं।

धातु और लकड़ी से बने विंड चाइम

धातु और लकड़ी से बने विंड चाइम

घर में केवल विंड चाइम लगाना ही काफी नहीं होता है बल्कि आप इस बात का भी ध्यान रखें कि वह किस चीज़ से बना है। अगर आप लकड़ी का विंड चाइम लाते हैं तो उसे पूर्व और दक्षिण दिशा की ओर लगाएं, वहीं धातु से बने विंड चाइम को आप पश्चिम और उत्तर दिशा की ओर टांग सकते हैं।

विंड चाइम के नीचे न बैठे

विंड चाइम के नीचे न बैठे

भूलकर भी ऐसी जगह विंड चाइम न लगाएं जहां आप उसके नीचे बैठें। ऐसा करने से आपको आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है। काफी प्रयासों के बाद भी आपको आर्थिक परेशानियों से छुटकारा नहीं मिल पाएगा।

बड़े कमरे के लिए बड़ा विंड चाइम

बड़े कमरे के लिए बड़ा विंड चाइम

अगर आपके घर के कमरे बड़े हैं तो आपके उसके अनुसार ही बड़ा विंड चाइम खरीदें। बड़े कमरे में हमेशा बड़ा विंड चाइम ही लगाएं। वहीं छोटे कमरों के लिए छोटा विंड चाइम शुभ होता है। माना जाता है कि इसकी आवाज से घर में खुशियां आती हैं और आपके आस पास का वातावरण भी अच्छा बना रहता है। विंड चाइम से वास्तु दोष भी दूर होता है।

नोट: यह सूचना इंटरनेट पर उपलब्ध मान्यताओं और सूचनाओं पर आधारित है। बोल्डस्काई लेख से संबंधित किसी भी इनपुट या जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी और धारणा को अमल में लाने या लागू करने से पहले कृपया संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें।

English summary

Mistakes to Avoid While Hanging a Wind Chime in Hindi

Keep these things in mind before hanging a wind chime at home: Find out how to how to hang a wind chime at home in hindi.
Story first published: Saturday, May 7, 2022, 16:15 [IST]
Desktop Bottom Promotion