For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

नृसिंह जयंती: इन मंत्रों के जाप से होगा धन लाभ और मिलेगा कर्ज से छुटकारा

|

भगवान विष्णु ने अपने परम भक्त प्रह्लाद के जीवन की रक्षा के लिए नरसिंह का अवतार लिया था। धार्मिक मान्यता के अनुसार नरसिंह भगवान विष्णु के छठे अवतार हैं। वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी को नृसिंह जयंती का व्रत रखा जाता है। लोगों की ऐसी आस्था है कि इसी दिन भगवान विष्णु नरसिंह रूप में खंभे को चीरकर प्रकट हुए थे और अत्याचारी हिरण्यकश्यप का वध किया था। नृसिंह जयंती पर जो व्यक्ति सच्चे मन से भगवान विष्णु की आराधना करता है उसके सभी मनोरथ पूरे होते हैं।

नरसिंह जयंती 2021 तिथि और मुहूर्त

नरसिंह जयंती 2021 तिथि और मुहूर्त

इस वर्ष नरसिंह जयंती की तिथि 25 मई को पड़ रही है।

चतुर्दशी तिथि प्रारम्भ - मई 25, 2021 को सुबह 00:10

चतुर्दशी तिथि समाप्त - मई 25, 2021 को रात 20:30

नृसिंह जयंती पर करें इन मंत्रों का जप

नृसिंह जयंती पर करें इन मंत्रों का जप

धन लाभ के लिए 'ॐ श्री लक्ष्मीनृसिंहाय नम:' मंत्र का जप करें।

कर्ज से मुक्ति के लिए आप 'ऊं क्रोध नरसिंहाय नृम नम:' मंत्र का जप करें।

यदि आप शत्रुओं का नाश चाहते हैं तो 'ऊं नृम नरसिंहाय शत्रुबल विदीर्नाय नम:' मंत्र का जप करें।

रक्षा के लिए 'ऊं नृम नृम नृम परसिंहाय नम:' मंत्र का जप करना फलदायी रहेगा।

जप के दौरान रखें इन बातों का ख्याल

जप के दौरान रखें इन बातों का ख्याल

इस दिन प्रातः स्नानादि कर लें। फिर भगवान नरसिंह और लक्ष्मी माता की प्रतिमा को जल से शुद्ध करें। अब धुप और दीप जलाएं तथा भोग लगाएं। अब आसन पर आप बैठ जाएं। अपनी जरुरत और इच्छा के अनुसार बताए मंत्रों में से किसी एक का जप करें। ऐसा आप कम से कम 108 बार करें। इस आसान विधि से मंत्र का जाप करने से आपकी इच्छा पूर्ति की संभावना बढ़ेगी और साथ ही घर में सुख शांति का वास होगा।

English summary

Narasimha Jayanti: Powerful Mantras For Money Problems

As per Hindu calendar, Narasimha Jayanti is celebrated in Vaisakh during the Shukla Paksha on the Chaturdashi tithi.
Desktop Bottom Promotion