For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

मई से अक्टूबर तक शनि चलेंगे उल्टी चाल, अशुभ प्रभाव से बचने के लिए करें ये काम

|

हर व्यक्ति शनि के बुरी दृष्टि से बचता है। जिस पर शनि की टेड़ी नजर पड़ती है उसके जीवन में बुरा दौर शुरू हो जाता है। हर जातक शनि को प्रसन्न रखने का प्रयास करता है। अब शनि की चाल उल्टी होने वाली है और इस अवस्था में लोगों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ने की संभावना बढ़ जाती है। 23 मई, 2021 से शनि देव की चाल वक्री हो जाएगी और 11 अक्टूबर में दोबारा मार्गी होगी। शनि की वक्री चाल से पड़ने वाले अशुभ प्रभाव से बचने के लिए आपको हनुमान जी के कुछ उपाय जरुर करने चाहिए। ऐसा माना जाता है कि हनुमान जी की कृपा से शनि का प्रभाव नहीं पड़ता है।

प्रभावशाली मंत्र का जप

प्रभावशाली मंत्र का जप

हनुमान जी का आशीर्वाद पाने के लिए और शनि के दोष से मुक्ति चाहते हैं तो आपके लिए ये मंत्र बेहद लाभकारी है।

ऊॅं हं हनुमंते नम:।

सुंदरकांड का पाठ

सुंदरकांड का पाठ

शनिवार का दिन शनि देव से जुड़ा हुआ है। इस दिन जातक को विशेषतौर पर भगवान बजरंगबली का स्मरण करना चाहिए। शनिवार को शनि दोष से मुक्ति के लिए सुंदरकांड का पाठ करना फलदायी रहेगा।

करें राम नाम का भजन

करें राम नाम का भजन

भगवान राम का नाम लेने भर से उनके परम सेवक बजरंगबली प्रसन्न हो जाते हैं। प्रभु श्री राम के नाम का कीर्तन-भजन करने से सभी प्रकार के दोषों से छुटकारा मिलता है। साथ ही हनुमानजी का भी विशेष आशीर्वाद मिलता है।

नियमित करें हनुमान चालीसा का पाठ

नियमित करें हनुमान चालीसा का पाठ

ऐसा माना जाता है कि जो जातक नियमित हनुमान चालीसा का पाठ करता है उसे बजरंगबली का विशेष आशीर्वाद मिलता है। हर तरह के बुरे प्रभाव से बचाव होता है। आप शनिवार के दिन एक से अधिक बार हनुमान चालीसा का पाठ जरुर करें।

English summary

Saturn Retrograde May 2021: Remedies to Reduce Shani Effects in Hindi

Saturn will turn into retrograde motion while transiting Capricorn (Makara Rasi) on 23 May 2021. Here are some remedies to reduce its effects in Hindi.
Desktop Bottom Promotion