For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

तुलसी के पानी से चमक उठेगी सोयी किस्मत, इस उपाय से मिलेगी माता लक्ष्मी की विशेष कृपा

|

हिन्दू सनातन धर्म में तुलसी के पौधे का विशेष महत्व है। लगभग सभी पूजा-हवनों में तुलसी पत्तों का प्रयोग होता है। लगभग प्रत्येक हिन्दू धर्म के परिवार में तुलसी पौधे की मौजूदगी होती है। इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बना रहता है। तुलसी की नियमित रूप से पूजा और देख रेख होती है। साथ ही हिन्दू धर्म की कई मान्यताएं और कथाएं भी तुलसी से जुड़ी हुई हैं।

तुलसी के धार्मिक और सेहत सम्बन्धी फायदों के अलावा इसके पानी की भी विशेष महत्वता है। तुलसी के पत्ते डालकर बनाया गया पानी पवित्र माना जाता है और इसके उपाय से लक्ष्मी माता प्रसन्न रहती हैं। तो जानते हैं तुलसी के पवित्र पानी से किए जाने वाले कुछ उपाए, जो आपके जीवन को सुखी और समृद्धशाली बना देंगे-

घर पर करें छिड़काव

घर पर करें छिड़काव

रातभर तुलसी के पत्तों को पानी में भिगोकर रखें। फिर इस शुद्ध हुए जल का छिड़काव घर में सुबह शाम पूजा के दौरान करें। घर के मंदिर और हर कोने में तुलसी के पानी का छिड़काव करने से घर से नकारात्मक शक्तियां दूर होती हैं और सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है।

कान्हा जी को स्नान कराएं

कान्हा जी को स्नान कराएं

भगवान श्रीकृष्ण को तुलसी जी बहुत प्रिय थी। इसलिए तुलसी भिगोकर रखे पानी से कान्हा जी को स्नान कराने से श्री कृष्ण की विशेष कृपा रहती है। अगर आप भी भगवान कृष्ण को प्रसन्न रखना चाहते हैं तो तुलसी के पानी से उन्हें स्नान ज़रूर कराएँ।

बिज़नेस - नौकरी में पायें सफलता

बिज़नेस - नौकरी में पायें सफलता

अगर आप अपने बिज़नेस या नौकरी में असफलता से परेशान है तो तुलसी का पानी आपकी समस्या हल कर सकता है। तुलसी के पत्तो को 2-3 दिन तक पानी में भिगोकर रखें और फिर इस पानी का छिड़काव अपने बिज़नेस कार्यालय, फैक्ट्री, दुकान या दफ्तर के अपने डेस्क के आस पास करें। इससे नकरात्मक व अशुभ शक्तियों का आपकी काम की जगह से निवारण होगा साथ ही सकारात्मक शक्तियों के प्रवाह से तरक्की के रास्ते खुलेंगे।

बीमारियों से मिलेगी मुक्ति

बीमारियों से मिलेगी मुक्ति

यदि आपके घर में कोई बीमार चल रहा है तो तुलसी भिगोकर रखे पानी का छिड़काव बीमार सदस्य पर सुबह शाम पूजा के वक्त करें, इससे स्वास्थ्य को हानि पहुंचा रहीं शक्तियों का नाश होगा और व्यक्ति बेहतर महसूस करेगा। साथ ही तुलसी का पानी उबालकर नियमित रूप से पीने से भी कई प्रकार शारीरिक रोग दूर रहते है।

English summary

Tulsi Ke Pani Ke Fayde: Tulsi Water Remedy to Get Rid of Many Problems in Hindi

Tulsi water can do miracles in life and solve many problems. Check out the benefits of Tulsi water in Hindi.
Desktop Bottom Promotion