For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

सूर्य ग्रहण दिसंबर 2019: ग्रहण के समय कर लेंगे ये काम, तो नया साल रहेगा शानदार

|

साल 2019 का आखिरी ग्रहण दिसंबर माह की 26 तारीख को लगने वाला है। 26 दिसंबर, गुरुवार को पड़ने वाल सूर्य ग्रहण तकरीबन 58 साल बाद लगेगा जिसमें छह ग्रह सूर्य, गुरु, चंद्रमा, शनि, बुध की युति धनु राशि में केतु के साथ होगी। इस तरह का ग्रहण इससे पूर्व 5 फरवरी 1962 में लगा था। शास्त्रों की मानें तो इन आकाशीय घटनाओं का असर व्यक्ति के जीवन पर पड़ता है। दिसंबर महीने में पड़ने वाले सूर्य ग्रहण का प्रभाव लोगों के नए साल 2020 को भी प्रभावित करेगा। हम आज कुछ ऐसे उपायों के बारे में बता रहे हैं जिन्हें आप ग्रहण के दौरान अपना सकते हैं और इससे आपको आने वाले नए साल में सुख समृद्धि के साथ सफलता भी मिलेगी।

जप और ध्यान करें

जप और ध्यान करें

सूर्य ग्रहण के दौरान मंत्रों का जप करना और ध्यान अवस्था में समय बिताना सबसे उत्तम माना जाता है। आपके ऐसा करने से कुंडली में ग्रह शांत बने रहते हैं। ग्रहों की शांति से नए साल में आपको सकारात्मक परिणाम मिलेंगे और आय में वृद्धि के मार्ग भी खुलेंगे।

Most Read:जानें 2019 का अंतिम सूर्य ग्रहण आपके आने वाले साल पर क्या असर डालेगाMost Read:जानें 2019 का अंतिम सूर्य ग्रहण आपके आने वाले साल पर क्या असर डालेगा

राहु-केतु से जुड़े उपाय

राहु-केतु से जुड़े उपाय

यदि आप नए साल को अपने मौजूदा वर्ष से बेहतर बनाना चाहते हैं तो आपको सूर्य ग्रहण के समय राहु-केतु से जुड़े उपाय करने चाहिए। राहु-केतु के शांत रहने से जीवन में अनावश्यक तकलीफों से बचाव होता है।

पवित्र जल से करें स्नान

पवित्र जल से करें स्नान

सूर्य ग्रहण के बाद आप पवित्र नदी में स्नान कर लें। यदि ऐसा करना संभव ना हो तो आप अपने नहाने के पानी में गंगाजल मिलाकर नहा सकते हैं। इस उपाय से नए साल में आपकी सेहत अच्छी रहेगी और साथ ही समाज में आपका मान-सम्मान भी बढ़ेगा।

करें दान

करें दान

सूर्य ग्रहण के पश्चात् व्यक्ति को अपने समर्थ के अनुसार दान पुण्य का काम करना चाहिए। अन्न, कपड़े, धन आदि के दान से जीवन की परेशानियां खत्म होने लगती हैं। आपके इस उपाय से नए साल में ग्रहों की पीड़ा से मुक्ति मिलने के साथ प्रमोशन और ऊंचे पद की प्राप्ति की संभावना भी बढ़ेगी।

Most Read:क्रिसमस गिफ्ट आईडिया: इस बार दोस्तों को उनकी राशि के अनुसार दें तोहफेMost Read:क्रिसमस गिफ्ट आईडिया: इस बार दोस्तों को उनकी राशि के अनुसार दें तोहफे

इष्ट देवों के मंत्रों का जप

इष्ट देवों के मंत्रों का जप

सूर्य ग्रहण के कारण होने वाले किसी भी तरह के अनिष्ट से बचना चाहते हैं तो आपको अपने इष्ट के मंत्रों का जप करना चाहिए। इससे इष्ट देवों का आशीर्वाद मिलता है और जीवन में प्रगति के मार्ग खुलते हैं।

पीपल के पेड़ की करें सेवा

पीपल के पेड़ की करें सेवा

यदि आपके घर के आसपास पीपल का पेड़ है तो सूर्य ग्रहण के बाद इसे पानी दें और उसकी सेवा करें। इससे नए साल में आपका जीवन नकारात्मकता से बचा रहेगा। घर परिवार में एकता रहेगी। हर मोड़ पर जीवनसाथी का सहयोग और साथ मिलेगा।

शनिदेव को करें प्रसन्न

शनिदेव को करें प्रसन्न

शनिदेव को प्रसन्न करना चाहते हैं तो गरीबों और असहाय लोगों की मदद करें। सूर्य ग्रहण के बाद जरूरतमंदों की सहायता अवश्य करें, इससे आपको शनिदेव का आशीर्वाद मिलेगा। शनिदेव की कृपा से आपको नए साल में परेशानियों से मुक्ति मिलेगी।

English summary

Solar Eclipse December 2019: Things To Do During Surya Grahan

The annular solar eclipse on Thursday, December 26, 2019. Here is the lis of dos during the solar eclipse.
Desktop Bottom Promotion