For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Hanuman Jayanti 2022: राशि अनुसार संकटमोचन को प्रसन्न करने की जानें विधि

|

चैत्र माह की पूर्णिमा के दिन हनुमान जयंती का पर्व मनाया जाता है। इस वर्ष हनुमान जयंती का उत्सव 16 अप्रैल को मनाया जाएगा। इस मौके पर देशभर के हनुमान मंदिरों में विशेष साज सजावट की जाती है। मगर कोरोना वायरस का संक्रमण पूरी तरह से गया नहीं है। ऐसे में हनुमान जयंती के दिन आप भी घर से बाहर निकलने से बच सकते हैं और इस विधि से घर पर ही पूजा करके बजरंगबली का आशीर्वाद पा सकते हैं।

घर पर रहकर इस विधि से करें पूजा

Hanuman Puja At Home

आप सुबह जल्दी उठ जाएं। स्नानादि के पश्चात् सूर्य भगवान को जल चढ़ाएं। घर के मंदिर को साफ़ सुथरा करके पूजा की तैयारी करें। आज के दिन राम भक्त हनुमान को चूरमे का भोग लगाएं। हनुमान जी के प्रिय सिंदूर को तेल में मिलाकर उन्हें चढ़ाएं। अब दीप जलाकर 'ऊँ रामदूताय नम:' मंत्र का जप कम से कम 108 बार करें। प्रभु श्री राम की पूजा भी करें। आज सुंदरकांड या हनुमान चालीसा का पाठ अवश्य करें। इसके पश्चात् आप जरुरतमंद लोगों के लिए खाने पीने की व्यवस्था कर सकते हैं अथवा उन्हें आर्थिक रूप से सहायता प्रदान करें।

मेष:

मेष:

इस राशि के जातक एकमुखी हनुमंत कवच का पाठ करें। बजरंगबली पर बूंदी चढ़ाएं और फिर गरीब बच्चों में बांटें।

हनुमान जयंती: बजरंगबली को ना चढ़ाएं चरणामृत, जानें और कौन से काम की है मनाहीहनुमान जयंती: बजरंगबली को ना चढ़ाएं चरणामृत, जानें और कौन से काम की है मनाही

वृषभ:

वृषभ:

आपके लिए रामचरितमानस के सुंदरकांड का पाठ करना फलदायी रहेगा। मुमकिन हो तो आज हनुमानजी पर मीठा रोट चढ़ाकर बंदरों को खिला दें।

मिथुन:

मिथुन:

मिथुन राशि के जातकों को आज के दिन अरण्यकांड का पाठ करना चाहिए। आप हनुमानजी पर पान चढ़ाएं और फिर इसे गाय को खिला दें।

कर्क:

कर्क:

आप आज के दिन पंचमुखी हनुमंत कवच का पाठ करें। हनुमानजी पर पीले फूल चढ़ाकर इन्हें जल में प्रवाहित करें।

हनुमान जयंती: धन-दौलत या कामयाबी, अलग अलग विधि से हनुमान की पूजा करेगी हर मनोकामना पूरीहनुमान जयंती: धन-दौलत या कामयाबी, अलग अलग विधि से हनुमान की पूजा करेगी हर मनोकामना पूरी

सिंह:

सिंह:

सिंह राशि के जातकों को रामचरितमानस के बाल-कांड का पाठ करना चाहिए। आप हनुमानजी पर गुड़ की रोटी चढ़ाकर किसी भूखे व्यक्ति को खिलाएं।

कन्या:

कन्या:

रामचरितमानस के लंका-कांड का पाठ करने से कन्या राशि के जातकों को लाभ मिलेगा। अपने घर के मंदिर में हनुमान जी के लिए शुद्ध घी के 6 दीपक जलाएं।

तुला:

तुला:

आप आज रामचरितमानस के बाल-कांड का पाठ करें। हनुमान जी को खीर का भोग लगाएं और फिर गरीब बच्चों में बांट दें।

वृश्चिक:

वृश्चिक:

इस राशि के लोगों को हनुमान अष्टक का पाठ करना चाहिए। आप हनुमानजी पर गुड़ वाले चावल चढ़ाकर गाय को खिला दें।

धनु:

धनु:

धनु राशि के लोग रामचरितमानस के अयोध्या-कांड का पाठ करें, ये आपके लिए लाभकारी रहेगा। साथ ही हनुमानजी पर शहद चढ़ाकर खुद प्रसाद रूप में खाएं।

मकर:

मकर:

रामचरितमानस के किष्किन्धा कांड का पाठ करना आपके लिए फलदायी रहेगा। यदि संभव हो तो हनुमानजी पर मसूर चढ़ाकर मछलियों को खिलाएं।

सिर्फ मंगलवार और शनिवार को ही कर लेंगे हनुमान चालीसा का पाठ तो मिलेंगे अनगिनत लाभसिर्फ मंगलवार और शनिवार को ही कर लेंगे हनुमान चालीसा का पाठ तो मिलेंगे अनगिनत लाभ

कुंभ:

कुंभ:

आप हनुमान जयंती के दिन बजरंगबली की विशेष कृपा पाने के लिए रामचरितमानस के उत्तर-कांड का पाठ करें। हनुमानजी पर मीठी रोटियां चढ़ाकर भैसों को खिलाएं।

मीन:

मीन:

मीन राशि के जातक हनुमंत बाहुक का पाठ करें। यदि संभव हो तो हनुमानजी के मंदिर में लाल रंग की ध्वजा या पताका चढ़ाएं।

English summary

Hanuman Jayanti: Hanuman Puja Steps At Home Based On Zodiac Signs

Hanuman Jayanti is celebrated on full moon day during Chaitra month. This year the day will be celebrated on Saturday, April 16, 2022.
Desktop Bottom Promotion