For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

आंवला हेयर मास्क : घने और लंबे बालों के लिए

By Super Admin
|

क्या आपके बाल झड़ते हैं और आप अपने बालों में कंघी करने से डरती हैं। तो आज हम आपका यह डर खत्म करते हैं। आज हम आपको बालों को स्वस्थ रखने के लिए आंवले से बने हेयर मास्क के बारे बाताने जा रहें हैं।

Flipkart Diwali Sale 2016! Get upto 80% Off Fashion apparels, Accessories & more

आंवले को इंडियन गूस्बेरी भी कहा जाता हैं जो की ना सिर्फ बालों का झड़ना रोकता है बल्कि बालों को घना और लंबा बनाता हैं।

आवलें में किसी और फल या सब्ज़ी के मुकाबलें काफी अधिक विटामिन सी पाया जाता है। जो की आपके बालों के कोलेजन के स्तर को बढ़ाता है जिससे आपके बालों का झड़ना कम हो जाता है।

amla

इतना ही नहीं आंवले में एंटीऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा में होता है, इसलिए इसको न सिर्फ लगाने से बल्कि खाने से भी बालों को लाभ पहुंचता है। आंवले का रस बालों की जड़ों में लगाने से डेंड्रफ नहीं होता है साथ ही नए बाल भी निकलना शुरू हो जाते हैं।

अगर आपको बहुत जल्दी सुधार देखना है तो रोज़ एक उबला हुआ आंवल खाएं। इसके अलावा आज हम आपको कुछ आंवलें से बनने वाले हेयर मास्क के बारे में बाताने जा रहें हैं जो आप आसानी से अपने घर में बना सकते हैं।

hibiscus


बालों के लिए तेल

एक मुट्ठी आंवल लें और 5 से 6 हिबिस्कुस के पत्ते काट लें। इसके बाद एक कप नारियल का तेल लें। इसे धीमी आंच पर पकाएं फिर इसमें आवंला और हिबिस्कुस के पत्ते डाल दें। इसे 20 मिनट तक उबालें उसके बाद गैस बंद कर, ठंडा होने के लिए छोड़ दें। ठंडा होने के बाद इसे एयर टाइट कंटेनर में रखें और जब भी आपको तेल लगाना हो तो इसे इस्तेमाल करें।
methi

हेयर मास्क
1 चम्मच मेथी दाने को रात भर पानी में भिगों दें, फिर सुबह में इसे पीस कर पेस्ट बना लें। अब इसमें 1 चम्मच आवंला पाउडर और 1 चम्मच दही मिलाये और पेस्ट बना लें। अब इसे अच्छे से अपने बालों में लगाएं और एक घंटे के लिए छोड़ दें, फिर इसे पानी से धो दें। आमला और कडी पत्‍ते से बनाइये बालों को काला करने वाला तेल

coconut oil

बालों को चमक देने के लिए
एक चम्मच एप्पल साइडर विनगर में 10 बूँदें आवलें के तेल की मिलाएं फिर इसमें एक चम्मच शहद और एक कप पानी मिलाएं। अब इस मिश्रण को शैम्पू के बाद पांच मिनट अपने सिर की मालिश करें और फिर ठंडे पानी से धो लें।

hair

सफ़ेद बालों के लिए हेयर मास्क
एक कप जैतून के तेल में एक चम्मच आंवला पाउडर और एक मुट्ठी करी पत्ते मिलाएं। इसे 15 मिनट तक उबालें और ठंडा होने के लिए छोड़ दें। ठंडा होने के बाद इसे रोज़ रात में लगाए और सुबह धो दें। इसे हफ्ते में दो बार करें।

oil


बालों के लिए कंडीशनर

1 अंडे की सफेदी लें उसमें एक चम्मच आंवला पाउडर और एक चम्मच शहद मिला लें। अब इसे अच्छे से मिला लें। फिर अपने बालों को गीला करे और इस आंवलें हेयर मास्क को अपने बालों में लगाए। इसे अच्छे से सूखने दें फिर शैम्पू से धो लें।
egg


दो मुँहे बालों के लिए हेयर मास्क

एक चम्मच मेहंदी पाउडर, में एक चम्मच आंवला पाउडर मिलाएं अब इसमें दही को अच्छे से मिला कर पेस्ट बना लें। इसे अपने पूरे बालों पर लगाए और एक घंटे ले किये छोड़ दें। सूखने के बाद शैम्पू से अपने बाल धो लें।

English summary

आंवला हेयर मास्क : घने और लंबे बालों के लिए

Listed in this article are amla hair mask recipes. For thicker, longer and denser hair, try this homemade amla mask.
Desktop Bottom Promotion