For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

वैक्‍सिंग गाइड जो बताएगी की प्रेनेंसी में वैक्‍सिंग कैसे करें

|

प्रेगनेंसी के समय महिलाओं की त्‍वचा काफी संवेदनशील बन जाती है इसलिये उसके साथ कोई छेड़खानी नहीं करनी चाहिये। पर अगर आप प्रेगनेंट हैं और आप वैक्‍सिंग करना चाहती हैं तो चिंता न करें। कई लोगो का कहना है कि प्रेगनेंसी में महिलाओं को वैक्‍सिंग नहीं करनी चाहिये। पर वैक्‍सिंग करने में कोई खतरे की बात नहीं है। बस आपको कुछ बातों का ध्‍यान रखना है जिससे वैक्‍सिंग के बाद आपको कोई परेशानी न हो। आइये जानते हैं वैक्‍सिंग गाइड के बारे में जो कि प्रेगनेंट महिलाओं को वैक्‍सिंग करने के दौरान ध्‍यान में रखनी चाहिये।

वैक्‍सिंग गाइड जो बताएगी की प्रेनेंसी में वैक्‍सिंग कैसे करें

Eight Waxing Guide Safe During Pregnancy

संवेदनशील त्वचा के साथ सतर्क
प्रेगनेंसी के समय त्‍वचा काफी ज्‍यादा संवेदनशील बन जाती है। इसलिये जरुरी है कि आप वैक्‍स के डिब्‍बे पर निर्देशों को भली-भांती पढ़ लें।

पहला टेस्‍ट करें
पहले पहले इसे त्‍वचा पर टेस्‍ट कर के देखें क्‍योंकि प्रेगनेंसी के समय शरीर में खून का फ्लो बढ़ जाता है। इसे त्‍वचा के किसी छोटे भाग पर लगा कर चेक करें। अगर आपको खुजली, दर्द या जलन हो तो वैक्‍सिंग न करें।

वैक्‍सिंग के पहले पावडर लगाएं
वैक्‍सिंग के पहले सबसे पहला काम शरीर पर वाउडर लगाने का करें। पावडर हमारी त्‍वचा को पूरी तरह से सुखा देता है जिससे उस पर आसानी से वैक्‍स लगाया जा सकता है। वैक्सिंग क्‍यूं, कैसे और कब करें?

रैश आने पर

अगर स्‍किन बहुत संवेदनशील है तो उस पर चकत्‍ते जरूर दिखेंगे। वैक्‍सिंग करने दौरान अपनी त्‍वचा को खूब ज्‍यादा टाइट कर लें जिससे रैश न हो। कैसे बचें वैक्‍सिंग की सूजन से

पार्लर पर भरोसा

गर्भावस्था के अंतिम चरण के वक्‍त जब आप खुद वैक्‍सिंग न कर पाएं तब कोई ऐसा पार्लर चुने जिस पर आपको पूरा भरोसा हो। वहां की क्‍वालिटी अच्‍छी होनी चाहिये और वहां के स्‍टाफ भरोसेमंद होने चाहिये।

अंतरंग क्षेत्रों पर ध्‍यान दें
अगर आपको प्‍यूबिक हेयर वैक्‍स करना हो तो उसे पहले ट्रिम कर लें। उसके बाद वैक्‍स करें।

आइस क्‍यूब तैयार रखें
वैक्‍सिंग के बाद हो सकता है कि थोड़ा सा खून बाहर निकल आए इसलिये दर्द को कम करने के लिये आइस क्‍यूब तैयार रखें। इससे आपको आराम मिलेगा।

मॉइस्‍चराइजर लगाएं
वैक्‍सिंग करने के बार बॉडी लोशन या मॉइस्‍चराइजर लगाएं। त्‍वचा को बुरी तरह से न रगड़े।

English summary

Eight Waxing Guide Safe During Pregnancy

Until now I have found no evidence to ensure that dangerous waxing. But if you want to waxing in a state of pregnancy, follow the guidelines presented Boldsky.
Story first published: Wednesday, October 15, 2014, 11:27 [IST]
Desktop Bottom Promotion