For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

माथे पर पड़ी झुर्रियों को दूर करे यह घरेलू उपाय

By Super
|

माथे पर पड़ने वाली सिलवटें जो कभी बुढ़ापे की निशानी हुआ करती थी आज तनाव का चिह्न बन चुकी है। बदलती जीवन शैली व काम के बोझ के कारण कम उम्र में लोगों के माथे पर झुर्रियां व सिलवटें नज़र आना एक आम बात हो गई है।

इन सिलवटों से निजात पाना बहुत आसान है। आपकी सहायता करने के लिए हमने नीचे कुछ घरेलू उपाय दिए हैं।

FACE

1 एक व्यस्त जीवन शैली:
क्या सही जीवन शैली के बावजूद आपको चिड़चिड़ाहट महसूस होती है? क्या आप वक्त-बेव़क्त पर खाना खाते हैं तथा सोते हैं? क्या दिन ढलते ही आपको थकन महसूस होती है? अगर इन सभी सवालों के जवाब हां है तो स्पष्ट है कि आपको अपनी जीवन शैली बदलने की जरुरत है। बढ़ती उम्र के साथ-साथ आपको अपने खान-पान व अपने लाइफस्टाइल में तबदीली लानी होगी। इसके लिए आपको अपने डायट में हरी सब्जियों को शामिल करने की व एंटीऑक्सीडेंट के सेवन को बढ़ाने की आवश्यकता है। साथ ही, आधे घंटे के लिए कसरत करें या वॉक पर जाएं। इन बातों का अनुसरण लगभग एक महीने के लिए करें तथा इनका परिणाम स्वयं आपको अपने चेहरे पर नज़र आएगा। READ: झुर्रियों से लड़ने के लिये करें आयुर्वेदिक उपचार

olive oil

2 जैतून के तेल से मालिश करें:
माथे की सिलवटों से निजात पाने के लिए किसी भी तेल से की गई मालिश बहुत फायदेमंद साबित होती है। मालिश के लिए जैतून का तेल लें और हलके हाथों से अपने माथे की मालिश करें। मालिश को कम से कम दस मिनट के लिए करें। बेहतर परिणाम पाने के लिए, आप जैतून के तेल में नारियल के तेल की कुछ बूंदें डाल सकते हैं। ये दोनों तेल आपकी त्वचा को बहुत ही प्रभावी ढंग से हाईड्रेड व मोइस्चराइज करेंगे।

lemon

3 नींबू से मालिश करें:
चेहरे की चमक को बनाए रखने के लिए विटामिन सी व ई से समृद्ध नारंगी एवं नींबू जैसे फल बहुत लाभदायक रहे हैं। ये फल त्वचा के स्वास्थ्य को बनाए रखते हैं। इन फलों के गूदे के अलावा, इनके छिलके भी बहुत फायदेमंद होते हैं। झुर्रियों से छुटकारा पाने के लिए आप नींबू से अपने चेहरे की मालिश कर सकते हैं तथा नींबू ब्लैक्डेड से भी राहत दिलाएगा।

face pack

4 उबटन:
घरेलू चीजों से बनाया गया उबटन चेहरे के लिए बहुत गुणकारी होता है। इस रसायन मुक्त उबटन में पड़ने वाली सारी चीजें हाइड्रेटिंग व त्वचा की उम्र को बढ़ाने वाली होनी चाहिए। उबटन को लगाने के बाद, कुछ देर के लिए अपने चेहरे को सीधा रखें। अतः, आपके चेहरे की झुर्रियां और बढ़ सकती हैं।

flax seed

5 अलसी का तेल:
अलसी का तेल माथे की सिलवटों से निजात पाने का एक अच्छा व अस्थायी तरीक है। इस तरीके में आपको तेल से मालिश नहीं बल्कि तेल का सेवन करने की जरुरत है। अगर आप हर 15 दिन में एक बार 2-3 चम्मच अलसी के तेल का सेवन करेंगे तो आपको अपने माथे पर पड़ी सिलवटें गायब होती नज़र आएंगी। अलसी के तेल के अलावा आप अरंडी के तेल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

eggs

6 अंडे की सफेदी एवं एलो वेरा:
अंडे की सफेदी एवं एलो वेरा को युथ विटामिन भी कहा जाता है क्योंकि ये दोनों विटामिन ई से समृद्ध हैं। झुर्रियों से निजात पाने के लिए इन दोनों चीजों को मिलाकर इनका एक पेस्ट बनाए तथा इस पेस्ट को अपने माथे पर लगाएं। इस पेस्ट को 15 मिनट के लिए रहने दें तथा बाद में अपने चेहरे को गुनगुने पानी से धोलें।

English summary

Simple Ways To Get Rid Of Forehead Wrinkles At Home

Here are some simple tips for you that would surely come in handy when you are looking for natural means to remove wrinkles.
Desktop Bottom Promotion