For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

इन असरदार घरेलू उपचारों से ठीक करें बट्ट पर होने वाले मुंहासों को

By Super
|

आपने मुंह पर मुहांसों और दानों के बारे में कई घरेलू उपचारों के बारे में सुना होगा, लेकिन क्‍या आपने कभी नितंबों (बट्ट) पर पड़ने वाले दानों और फोड़ों के लिए घरेलू उपचारों को पढ़ा है।

READ: ऐसे करें 15 मिनिट में मुंहासों का तुरंत उपचार

शायद नहीं... आज बोल्‍डस्‍काई के इस आर्टिकल में हम नितंबों पर पड़ने वाले दानों आदि के उपचार को बताएंगें। पुट्ठों पर दाने या फोड़े हो जाने पर बहुत कष्‍ट होता है क्‍योंकि इस वजह से बैठने में काफी समस्‍या होती है। नितंबों पर दाने होने का सबसे बड़ा कारण, गीले या गंदे कपड़े पहनना होता है, जिसके कारण त्‍वचा पर संक्रमण हो जाता है।

इन दानों में कई बार पस पड़ जाता है और अंदर कील बन जाती है जिससे यह दुखती है और अंदर ही अंदर घाव बन जाता है। अगर आपको बहुत ज्‍यादा समस्‍या है तो तुरंत ही डॉक्‍टर से सम्‍पर्क करें अन्‍यथा समस्‍या, गंभीर हो सकती है। दाने, छोटे होने की स्थिति में आप कुछ घरेलू उपचारों को भी अपना सकते हैं।

READ: मुँहासे के उपचार के लिए 20 तरीके

इन उपचारों को करने के लिए आपको बाहर जाने की आवश्‍यकता नहीं है, बस घर में पड़ी कुछ सामग्रियों से दानों को सही कर सकते हैं। देखिए निंतबों पर पड़े दानों और फोड़ों को सही करने के कुछ घरेलू उपचार:

1. एस्प्रिन का लेप:

1. एस्प्रिन का लेप:

जहां दाना निकला हों, वहां पर एस्प्रिन को घिस कर लगा दें। एस्प्रिन में शहद और गुनगुने पानी को अवश्‍य मिला लें। इस लेप को 15 मिनट तक दाने या फोड़े पर लगा रहने दें। इससे संक्रमण सही हो जाता है और दाना पिचक जाता है।

 2. नींबू का रस और एप्‍पल साइडर वेनिगर:

2. नींबू का रस और एप्‍पल साइडर वेनिगर:

एक चम्‍मच नींबू का रस और एक चम्‍मच एप्‍पल साइडर वेनिगर मिला लें और इसे आधा कप पानी में मिश्रित कर लें। इस घोल से दाने वाले जगह को दिन में दो से तीन बार धुलें। इससे काफी राहत मिलेगी।

3. टी ट्री और नारियल का तेल :

3. टी ट्री और नारियल का तेल :

चाय की पत्तियों का तेल और नारियल के तेल को बराबर मात्रा में मिला लें। इस मिश्रण को दाने या फोड़े वाली जगह पर लगाकर छोड़ दें। 15 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें। ऐसा दिन में दो बार करें और सोने से ठीक पहले लगाकर छोड़ दें। इस मिश्रण में जीवाणुरोधी क्षमता होती है जो दानों को सही करने के लिए सबसे अच्‍छे होता है।

4. बर्फ:

4. बर्फ:

नितंब पर होने वाले दाने पर बर्फ को लगाएं। इससे दिन में चार बार 5 मिनट तक सेंक देने से आराम मिलती है। दर्द में भी राहत मिलती है।

5. एक्‍सफॉलीएट :

5. एक्‍सफॉलीएट :

निंतबों की त्‍वचा, दाने और फोड़े होने से बचाव करती है अगर वह साफ रहती है। ऐसे में अगर आपको आएं दिन ये समस्‍या रहती है तो सुगर व ओट्स के मिश्रण से निंतबों को समय-समय पर साफ करें या लूफा से साफ करें। इससे गंदगी और धूल साफ हो जाती है, मृत त्‍वच निकल जाती है और दाने नहीं पड़ते हैं।

6. धूप में बैठना:

6. धूप में बैठना:

अगर दाने हो गए हों तो थोड़ी देर उन्‍हें धूप दिखा दें। 20 मिनट धूप दिखा देने से दानों में राहत हो जाएगी और दर्द में भी आराम मिलेगा।

7. अंडरवियर नियमित बदलें:

7. अंडरवियर नियमित बदलें:

दाने होने पर प्रतिदिन स्‍नान करें और दिन में दो बार अंडरवियर बदलें। गंदे कपड़े कतई न पहनें। इससे दानों में राहत होगी और अगली बार दाने भी नहीं होंगे। अगर इन सभी के बावजूद भी समस्‍या होती है तो डर्मेटोलॉजिस्‍ट से सम्‍पर्क करें।

English summary

नितंबों पर पिंपल की समस्‍या दूर करे ये घरेलू उपचार

Crush four tablets of aspirin to make a powder. Mix the powder in 1 tablespoon of warm water and then add 1 tablespoon of honey to this. Apply this paste on to your buttocks and keep it for 15 minutes. Later wash off. This kills all the infection on the skin of your buttocks, and thus heals acne.
Desktop Bottom Promotion