For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

फटी एड़‍ियों को सही करने के घरेलू उपाय

By Super Admin
|

फटी एडियां, गंभीर नहीं लेकिन दुखदायी समस्‍या होती है। अगर लम्‍बे समय तक ये फटी रहती हैं तो आपके पैरों में संक्रमण हो सकता है।

Why Wait For Diwali? Get 50% Off on Furnitures, Decor, Lamps and More at Pepperfry

एडियां फटने के कई कारण हो सकते हैं जिनमें से सबसे प्रमुख वजह चप्‍पल का न पहनना होता है। इसके अलावा, खराब पोषण युक्‍त खुराक, धूप या प्रदूषण भी कारक हो सकते हैं।

एडियों के फटे होने से व्‍यक्ति असहज हो सकता है और उसे दर्द व खुजली हो सकती है। शरीर में डिहाईड्रेशन होने के कारण भी एडियां फट जाती है। आइये जानते हैं इससे छुटकारा पाने का तरीका क्‍या है!

4 Simple Tips To Prevent Cracked Heels, That You Never Knew!

1. घर पर चप्‍प्‍ल पहनें -
आप घर पर भी फुटवियर पहनकर रहें। ऐसा करने से पैर की त्‍वचा सुरक्षित रहेगी और वह धूल के सम्‍पर्क में नहीं आएगी।

Footwear

2. सही चप्‍पल का चयन -
हमेशा सही चप्‍पल पहनें। इससे पैरों को आराम मिलेगा और आपको असहजता भी नहीं होगी। ऐसा करने से पैरों में गांठ या त्‍वचा भी नहीं फटेगी।
foot

3. पैरों की एक्‍सरसाइज - पैरों के लिए हमेशा सही एक्‍सरसाइज करें। एडियों को मजबूत बनाने वाले व्‍यायाम को नियमित रूप से करें। ऐसा करने से एडियों में रक्‍त का संचार अच्‍छी तरह रहेगा और वो चटकेगी भी नहीं।
Foot massage

4. मसाज - अगर आपकी एडियां फट जाती हैं तो आप नियमित रूप से मसाज करें। हर रात अच्‍छे से उन्‍हें धो लें और मसाज करके सो जाएं। ऐसा करने से आराम मिलेगा।

English summary

4 Simple Tips To Prevent Cracked Heels, That You Never Knew!

If you want to know some natural and simple tips to prevent cracked heels, have a look below.
Desktop Bottom Promotion