For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

फटी एड़‍ियों को ठीक करने के लिये आ गए हैं ये 6 घरेलू उपचार

|
Cracked heels treatment with Home remedies | फटी एड़ियों को ऐसे बनाये सुन्दर | Boldsky

एडियां जब भी फटती हैं, तब उनके पीछे कोई न कोई कारण छुपा होता है जैसे, नंगे पांव टहलना या फिर पांव का हमेशा धूल-मिट्टी में रहना।

इन 5 घरेलू उपायों से कीजिये क्रैक हील की छुट्टीइन 5 घरेलू उपायों से कीजिये क्रैक हील की छुट्टी

फटी एडियो को ठीक करने के लिये घर पर ही स्‍क्रब तैयार कर के एडियों को रगड़े या फिर पैरों को गरम पानी और नींबू के मिश्रण में डुबो कर उसको अच्‍छे से साफ करें और फिर क्रीम या लोशल लगाएं।

6 Best Tips For Treating Cracked Heels Using Home Remedies

फटी एडियों को ठीक करने के लिये रात में आप कुछ उपचार कर सकती हैं। इन उपचारों के लिये आप घर में रखी कुछ सामग्रियो का प्रयोग कर सकती हैं। आइये जानते हैं कुछ घरेलू उपचारों के बारे में...

 नींबू

नींबू

अच्छे परिणाम प्राप्त करने के लिए, गर्म पानी लें और इसमें नींबू का रस मिलाएं। अब पैरों को 10 से 15 मिनट तक उसमें डुबोएं। फिर प्‍यूमिक स्‍टोन से एड़ी को साफ़ करें। फिर पैरों को धोएं और तौलिये से पोछ ले।

 वनस्पति तेल

वनस्पति तेल

जैतून, नारियल, तिल आप किसी भी तरह का वनस्पति तेल ले कर सोने से पहले एडियों में मसाज कर सकती है। सोने से पहले पैरों को गरम पानी में भिगो कर रखें और बाद में उसे स्‍क्रब कर के सुखा लें। उसके बाद वनस्पति तेल को एड़ी और तलवों पर लगाएं। मोजे पहने और सो जाएं।

फ्रूट मास्‍क

फ्रूट मास्‍क

केला, पाइनएप्‍पल, एवाकाडो, पपीता आदि आपकी फटी एडियों को ठीक कर सकते हैं। फ्रूट मास्‍क बनाने के लिये केला, आधा एवाकाडो और नारियल का फ्रेश पल्‍प लें। सबसे पहले केला और एवाकाडो को अच्‍छी तरह से मैश करें और फिर उसमे नारियल का पल्‍प मिक्‍स करें। फिर फ्रूट मास्‍क को एडियों पर लगाएं और 15 मिनट के बाद पैर धो लें। ऐसा रोज करने से पैर सुंदर बन जाते हैं।

चावल का आटा

चावल का आटा

मुठ्ठीभर चावल का आटा लें, उसमें शहद और एप्‍पल साइडर वेनिगर मिलाएं। इसका गाढा पेस्‍ट बनाएं। अगर एडियो पर बहुत ज्‍यादा क्रैक है तो आप पैक में ऑलिव ऑइल भी मिक्‍स कर सकती हैं। इस पैक को लगाने से पहले पैरों को 10 मिनट के लिये गरम पानी में डाले। फिर हल्‍के हाथों से स्‍क्रब कर के इस पेस्‍ट को लगाएं। ऐसा हमेशा करें, जब तक एडियां ठीक ना होने लगे।

नीम

नीम

जब नीम की पत्‍तियों को हल्‍दी के साथ मिक्‍स कर के पेस्‍ट बनाया जाता है तो उसमें एंटीबैक्‍टीरियल गुण आ जाते हैं। इस पेस्‍ट को एडियों पर लगा कर 1 घंटा रखें और फिर पानी से धो लें।

 रोज वॉटर और ग्‍लीसरीन

रोज वॉटर और ग्‍लीसरीन

ग्‍लीसरीन और रोजवॉटर को एक मात्रा में ले कर पेस्‍ट बनाएं। सोने से पहले इसे एडियों पर लगाएं और डिफरेंस देंखे। ग्‍लीसरीन आपकी एडियों को मुलायम कर देगी।

English summary

6 Best Tips For Treating Cracked Heels Using Home Remedies

If you see cracks forming on your foot, you need to become attentive. Here are the best ways to prevent cracked heels.
Story first published: Wednesday, September 27, 2017, 13:06 [IST]
Desktop Bottom Promotion