For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

तिल के तेल में है जादू, देंखे कैसे चमकाते हैं चेहरा

|

आप अपने चेहरे को निखारने के लिये ना जाने कितनी क्रीम्‍स और लोशन का प्रयोग करती होंगी। आपकी अल्‍मारी शायद तरह तरह के मॉइस्‍चराइजर, सनस्‍क्रीन, लोशन से भरी होगी।

तिल के तेल के बारे में हर कोई जानता है। यह तेल बालों और त्वचा संबंधी समस्याओं को भी दूर करने में कारगर हैं। अगर आप सुंदर दिखने के लिये तरह तरह के प्रॉडक्‍ट यूज करती हैं तो यह जान लीजिये कि तिल का तेल काफी उपयोगी हो सकता है।

आयुर्वेद में तो तिल के तेल से मालिश करने के फायदे भी बताए गए हैं। अगर आप एक बार इस तेल का उपयोग करेंगी तो बार बार ही इसको लगाने का मन करने लगेगा।

 नेचुरल सनस्‍क्रीन

नेचुरल सनस्‍क्रीन

अगर धूप में जाने से पहले तिल का तेल लगा लिया जाए तो यह यूवी रेज़ से

स्‍किन को बचाएगा। इस तेल में विटामिन ई और एंटीऑक्‍सीडेंट होता है जो स्‍किन को फ्री रैडिकल्‍स से बचाता है।

मॉइस्‍चराइजर

मॉइस्‍चराइजर

दिन और रात में तिल के तेल को चेहरे और शरीर पर लगाने से चमक आती है। लेकिन इसे रोजाना लगाना चाहिये। अगर रात को सोने से पहले लगाएं तो और भी अच्‍छा।

स्‍किन को साफ करे

स्‍किन को साफ करे

यह एक क्‍लींजर की तरह भी काम करता है। अगर आप तिल के तेल में एप्‍पल साइडर वेनिगर मिला लें तो यह एक क्‍लींजर का काम करेगा। यह चेहरे के पीएच को बैलेंस करेगा। इन दोंनो की एक मात्रा लें और थोड़ा पानी मिलाएं और चेहरे की मसाज करें। कुछ मिनट रूके और हल्‍के गरम पानी से धो लें।

स्‍क्रब करे

स्‍क्रब करे

2 चम्‍मच ब्राउन शुगर पावडर के साथ 2 चम्‍मच तिल का तेल और 12 बूंद यूकेलिप्‍टस का तेल मिलाएं। इस पेस्‍ट को चेहरे या बॉडी पर लगा कर स्‍क्रब करें। 20 मिनट रूकने के बाद धो लें।

एक्‍ने दूर करे और झुर्रियां मिटाए

एक्‍ने दूर करे और झुर्रियां मिटाए

एक्‍ने दूर करने के लिये या फिर झुर्रियां मिटाने के लिये अपने चेहरे पर पहले हल्‍के गरम पानी से धोएं और फिर चेहरे पर तेल लगा लें।

 आई मेकअप मिटाएं

आई मेकअप मिटाएं

कॉटन बॉल को तिल के तेल में डुबो कर आप अपनी आंखों का मेकअप भी साफ कर सती हैं।

कंडीशनर के तौर पर

कंडीशनर के तौर पर

नहाने से पहले तिल के तेल को हल्‍का गरम करें और सिर की मालिश करें। फिर बालों को शैंपू से धो लें। इससे रूखे बाल सुंदर हो जाएंगे।

English summary

How To Add Sesame Oil In Your Beauty Care Routine?

Here is how to add sesame oil in your beauty care routine, take a look.
Story first published: Friday, September 22, 2017, 23:43 [IST]
Desktop Bottom Promotion