For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

पैरों की रंगत बदल जाएगी अगर आपके पास होंगे ये फुट केयर प्रॉडक्ट्स

By Lekhaka
|

अकसर हम अपने पूरे शरीर का तो ध्यान रखते हैं लेकिन पैरों की देखभाल करना भूल जाते हैं। नहाते समय साबुन और पानी से पैरों को धोने के अलावा हम शायद ही पैरों के लिए कुछ और करते होंगें।

रोज़ाना इस्तेमाल होने वाले स्किन और बॉडी केयर प्रॉडक्ट्स के साथ-साथ पैरों की देखभाल के लिए भी आपको फुटकेयर कॉस्मेटिक्स का प्रयोग करना चाहिए। फुटकेयर कॉस्मेटिक का ये मतलब नहीं है कि आप सिर्फ फुट क्रीम या नेल कटर का इस्तेमाल करें।

आजकल मार्केट में कई ऐसे फुटकेयर प्रॉडक्ट्स आ चुके हैं जो अनोखे और असामान्य से लगते हैं। ये आपको मेकअप स्टोर या ऑनलाइन मिल जाएंगें।

ये फुटकेयर प्रॉडक्‍ट्स आपको लोकल मार्केट में भी मिल जाएंगें। इन्हें अपनी फुटकेयर रूटीन में शामिल करें। इसके फायदों को देखकर आप भी हैरान रह जाएंगें।

 फुट मोज़्जी

फुट मोज़्जी

फेस मोज़्जी की तरह ह पैरों के लिए भी मोज़्जी उपलब्ध है। जब आप थोड़े खुले फुटवियर पहनते हैं या जब आपके पैस खुले र‍हते हैं तब आपको फुटकेयर मोज़्जी की जरूरत पड़ती है। मोज़्जी बड़े पतले होते हैं जो आपके पैरों को नमी प्रदान करते हैं। काफी कम मात्रा में फुट मोज़्जी आपके पैरों पर ज्यादा असर दिखा सकते हैं।

इलेक्ट्रॉनिक फुट एक्सफोलिएटर

इलेक्ट्रॉनिक फुट एक्सफोलिएटर

पैरों के आसपास की त्वचा खुश्क और मृत होती है। प्यूमाइस स्टोन और रेगुलर फुट स्क्रबर आपके पैरों की त्वचा के लिए काफी नहीं है। अगर आप फुट प्रॉब्लम से परेशान हैं तो आपको इलेक्ट्रॉनिक फुट एक्फोलिएटर का इस्तेमाल करना चाहिए। ये पैरों की बेजान और मृत त्वचा को साफ कर पैरों को स्वस्थ बनाता है।

जैल हील सॉक्स

जैल हील सॉक्स

सिलिकॉन से बने जैल हील सॉक्स पैरों के फटने की समस्या से निजात दिलाते हैं। जैल हील सॉक्स को आप जब चाहें धो सकते हैं और इन्हें आगे इस्ते माल करने के लिए रख भी सकती हैं। इन्हें आप काम करते वक्त या सोते समय भी पहन सकती हैं। चलते और व्यायाम करते समय ये सॉक्स पैरों को सुरक्षा प्रदान करते हैं।

पोर्टेबल फुट मसाजर

पोर्टेबल फुट मसाजर

बैटरी और बिजली से चलने वाला फुट मसाजर आपके बहुत काम आ सकता है। इससे आपके पैरों और बॉडी दोनों को ही आराम मिलता है। आप जब चाहें घर पर ही इसका इस्ते माल कर सकती हैं। पेडीक्योर के बाद या पूरे दिन की थकान को उतारने के लिए फुट मसाज बढिया ऑप्शन है।

फटी एडियों के लिए बाम

फटी एडियों के लिए बाम

अगर आप फटी एडियों के लिए क्रीम का इस्तेमाल करते-करते थक चुकी हैं तो अब आपको क्रीम की जगह बाम का इस्तेमाल करना चाहिए। ये बाम गाढ़ी होती हैं और लंबे समय तक फटी एडियों पर लगी रहती हैं। इससे आप पैरों की मसाज भी कर सकते हैं। कई अलग फ्लेवर्स में आपको ये बाम मिल जाएगी।

शुष्क त्वचा रिमूवर

शुष्क त्वचा रिमूवर

एक्सफोलिएटर और रफ स्किन रिमूवर दोनों अलग-अलग चीज़ें हैं। ये एक क्रीम होती है जिसका प्रयोग घर पर पैडीक्योर करते समय पैरों पर करना चाहिए लेकिन इससे पहले इलेक्ट्रॉनिक एक्सफोलिएटर का प्रयोग जरूर कर लें। 5 मिनट तक रफ स्किन रिमूवर को अपने पैरों पर ही लगा रहने दें और फिर इसे एक्सफोलिएट करें। रफ स्किन रिमूवर लगाने से पहले आपको साबुन की जरूरत नहीं है।

English summary

Innovative Foot Care Products That You Can Grab This Instant

Pamper your feet with these foot care products that are unique and new in the beauty industry.
Story first published: Saturday, August 12, 2017, 13:50 [IST]
Desktop Bottom Promotion