For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

काली उंगलियों से नहीं होना पड़ेगा शर्मिंदा, करें ये उपाय

|
Elbows, knees, finger joints का कालापन ऐसे करें दूर | Home Remedies

लड़कियों की खूबसूरती उनके हाथों से झलकती है। उनकी नाजुक उंगलियां अगर उनके चेहरे की ही तरह सुंदर हो तो कहना ही क्‍या। मगर कुछ महिलाओं को अपनी काली उंगलियों की वजह से अक्‍सर शर्मिंदगी का शिकार बनना पड़ता है। वे चाहे जितना भी अच्‍छा नेल पेंट लगा लें, उनकी उंगलियों में वो बात नहीं होती जो साफ उंगलियों में होती है।

10 Easy Home Remedies For Dark Knuckles

काली कुहनियों पर इतनी किसी की नज़र नहीं पड़ती जितनी उंगलियों के डार्क ज्‍वाइंट्स पर पड़ती है। उंगलियों के पीछे की त्वचा पतली और मुलायम होती है इसलिए इसमें जल्दी झुर्रियां पड़ने की संभावना रहती है।

इससे आपकी उम्र भी काफी ज्‍यादा लगने लगती है। अगर आपको भी अपनी उंगलियों का रंग साफ और गोरा करना है तो हमारे बताए हुए नुस्‍खों को आजमाना ना भूलें। इन नुस्‍खों को पुराने जमाने से ही महिलाएं यूज़ करती आ रही हैं इसलिये इसके परिणाम आपको चौंका देंगे। इससे आपको 1 हफ्ते में ही असर दिखना शुरु हो जाएगा।

 1. बादाम तेल

1. बादाम तेल

बादाम के तेल में ढेर सारे पोषक तत्‍व मिले हुए हैं जो कि आपकी स्‍किन को ग्‍लो कर सकते हैं और उनका कालापन दूर कर सकते हैं। आपको यह उपचार रात मे सोने से पहले करना होगा। बादाम के तेल को रोज वॉटर के साथ मिक्‍स करें और पेस्‍ट बनाए। फिर इस गाढे पेस्‍ट को लगाएं उगलियों पर लगाएं और सूखने दें। बाद में इसे गरम पानी से धो लें। इस पेस्‍ट को हफ्ते में दो बार लगाएं।

2. शहद और नींबू

2. शहद और नींबू

अगर आपको अपनी उंगलियों को ब्‍लीच करना हो तो उसके लिये नींबू काफी अच्‍छा हेागा। इससे आपकी उंगलियां चमक उठेंगी। अपनी उंगलियों पर पड़े काले पैच को हटाने के लिये नींबू के रस में शहद मिला कर लगाएं। इससे आपकी उंगलियां स्‍मूथ होंगी।

 3. शुगर स्‍क्रब

3. शुगर स्‍क्रब

शुगर स्‍क्रब काफी असानी से तैयार हो जाता है। यह हर स्‍किन टाइप पर सूट भी करता है। शुगर और शहद को मिक्‍स करें और उंगलियों पर लगाएं। जब यह हल्‍का सूखने लगे तब इसको स्‍क्रब करें और धेा लें। इससे आपकी उंगलियां चमक उठेंगी।

4. बेकिंग सोडा

4. बेकिंग सोडा

बेकिंग सोडे में एस्‍ट्रिजेंट प्रॉपर्टी होती है। एक गरम पानी के कटोरे में आधा टीस्‍पून बेकिंग सोडा मिलाएं और उसमें हाथों को 15 मिनट तक डुबाएं। उसके बाद हाथों को ठंडे पानी से धो लें। इस विधि को हफ्ते में 2-3 बार करें और रिजल्‍ट देखें।

5. बेसन

5. बेसन

बेसन की आपके स्‍निक की सारी समस्‍याओं को दूर कर सकता है। आधा चम्‍मच बेसन में 1 टीस्‍पून डिस्‍टिल्‍लड वॉटर मिलाएं और इस पेस्‍ट को अपनी उंगलियों पर रगड़ें। 15 मिनट तक इसे सूखने दें आश्र बाद में हाथों को हल्‍के गरम पानी से धो लें। इस विधि को हफ्ते में 4-5 बार करें।

6. टमाटर

6. टमाटर

नींबू और अन्‍य ब्‍लीचिंग एजेंट की तरह ही टमाटर में भी स्‍किन को साफ करने के गुण होते हैं। सबसे अच्‍छी बात तो यह है कि इसमें एंटीबैक्‍टीरियल गुण पाए जाते हैं जो कि स्‍किन की डीप क्‍लीनिंग करता है। आपको बस रोज टमाटर के टुकड़े से अपनी काली उंगलियों को मसाज करना है और फिर देखिये आपकी स्‍किन कैसे चमक उठती है।

7. दूध की मलाई

7. दूध की मलाई

दूध की मलाई में त्‍वचा का रंग साफ करने के गुण होते हैं। अगर आपकी उंगलियां काली हैं तो आप उस पर थोड़ी सी ताजी मलाई लगा लीलिये और 10 मिनट के बाद हाथों को गुनगुने पानी से धो लीजिये। इस प्राकृतिक सामग्री को डेली बेसिस पर यूज़ कीजिये और फकक देखिये।

8. छाछ

8. छाछ

छाछ एक प्राकृतिक उपयोग हो सकता है अगर आप इसमें कुछ बूंदे नींबू की डालें और इसे उंगलियों के काले भाग पर लगा लें। इसको केवल 10-15 मिनट ही लगाएं और फिर गरम पानी से धो लें। इससे रंग सच-मुच हल्‍का हो जाएगा।

9. दही

9. दही

दही में एंटीबैक्‍टीरियल गुण होते हैं जो कि उंगलियों को काला करने वाले बैक्‍टीरिया का सफाया करते हैं। इसे लगाने से स्‍किन साफ और गोरी बनती है। उंगलियों के कालेपन से छुटकारा पाने के लिये नियमित उन्‍हें दही से मजाज करना ना भूलें। आप पाएंगी कि हफ्तेभर में स्‍किन काफी चमकदार हो चुकी होगी।

 10. एलो वेरा जेल

10. एलो वेरा जेल

यह प्राकृतिक जेल आपकी काली उंगलियों का रंग साफ सुथरा कर सकता है। उंगलियों के कालेपन से छुटकारा पाने के लिये नियमित उन्‍हें एलो वेरा जेल से मजाज करना ना भूलें।

English summary

10 Easy Home Remedies For Dark Knuckles

Get confident while flaunting your gorgeous hands and feet with these cool and natural hoe remedies which would simply smoothen and brighten your dark knuckles and make them awesome.
Story first published: Tuesday, April 10, 2018, 13:28 [IST]
Desktop Bottom Promotion