For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Waxing कराने के बाद Rashes को दूर करने के घरेलू उपचार

|

वैक्‍सिंग करवाना लड़कियों का शौक नहीं बल्‍कि जरुर बन गई है। महीने में एक या दो बार तो सिर्फ वैक्‍सिंग करवाने के लिये ही ब्‍यूटी पार्लर के चक्‍कर लगाने पड़ते हैं। अनचाहे बालों से मुक्‍ती पाने का यह सबसे बढियां तरीका है। लेकिन कई लड़कियों को वैक्‍सिंग कराने के बाद स्‍‍किन पर लाल रंग के चकत्‍ते हो जाते हैं, जिसमें जलन और खुजली महसूस होना आम बात है।

वैक्‍स गरम होने के साथ साथ कैमिकल एजेंट से भी भरी होती है इसलिये यह हर तरक की स्‍किन को सूट नहीं करती। पर आप डरिये नहीं क्‍योंकि आज हम आपको इसे ठीक करने के लिये कुछ जरुर घरेलू नुस्‍खे ले कर आए हैं।

1

बर्फ का टुकड़ा
त्वचा से वैक्स को हटाने के बाद यदि खून बहने की समस्या आती है तो एक बर्फ का टुकड़ा लें और तुरंत लाभ प्राप्त करने के लिये प्रभावित क्षेत्र पर रगड़ें इससे सम्स्या में आराम मिलेगा।

त्‍वचा पर ठंडा कपड़ा रखें
गर वैक्सिंग के बाद आपकी स्किन में काफी देर तक जलन और लाली महसूस हो तो कोल्ड कंप्रेस त्वचा पर लगाएं। इससे त्वचा की जलन और लाली कम हो जायेगी।

8

अपनी स्‍किन को बड़े आराम से धोइये
वैक्‍सिंग के बाद अपनी स्‍किन की केयर अच्‍छी तरह से करनी चाहिये। इसे हल्‍के हल्‍के हाथों से ठंडे पानी से धोइये। याद रहे कि इस दौरान किसी भी प्रकार का साबुन या स्‍क्रब ना यूज़ करें नहीं तो स्‍किन में कैमिकल फैल जाएगा और नुकसान होगा।

5

लैवेंडर या टी ट्री ऑइल
लैवेंडर या टी ट्री ऑइल लगाने से भी काफी आराम मिलता है। कैमोमाइल या रोज ऑइल , ऐलो- वेरा जेल और ककड़ी भी त्वचा के लाल दानों को कम करने में मदद करते हैं।

3

सूरज की किरणों से बचें
अच्‍छा होगा कि वैक्‍सिंग के बाद सूरज की धूप में ना निकलें। और हो सके तो गरम पानी से नहाएं भी नहीं वरना आपकी स्‍किन पर जलन और खुजली शुरु हो सकती है। अगर आप को बाहर निकलना हो तो आप घर आते ही हाथों में आइसक्‍यूट लगाएं।

2

एलो वेरा जेल लगाएं
बहुत सारी स्‍किन की समस्‍या को दूर करने के लिये एलो वेरा जेल काफी अच्‍छा हेाता है। इससे आप एजिंग को दूर कर सकती हैं, स्‍किन को नमी पहुंचा सकती हैं साथ ही स्‍किन की जलन और उसके रंग को निखार सकती हैं। वैक्‍सिंग के बाद स्‍किन पर एलो वेरा जेल जरुर लगाएं।

7

चेक करें कि कहीं आपके पीरियड्स तो नहीं आने वाले हैं
क्या आप जानती है कि आपकी त्वचा अन्य दिनों कि अपेक्षा मासिक धर्म के दिनों में अधिक संवेदनशील हो जाती है? यह अधिकतर लोगों द्वारा ज्ञात नहीं है लेकिन यह त्वचा पर गांठो के आने के कई कारणों में से शीर्ष कारण है। अत: हो सके तो इन दिनों में भद्दे गांठों से बचने के लिये वैक्सिंग की प्रक्रिया इन दिनों में न करें।

6

नारियल का तेल लगाएं
शुद्ध नारियल का तेल त्वचा की विभिन्न प्रकार की समस्याओं को ठीक करने के काम आता है। एक बार जब आप अपने शरीर के मनचाहे भाग पर वैक्सिंग की प्रक्रिया अपना लें तो इसके बाद इसपर शुद्ध नारियल के तेल का प्रयोग करें। यह ना सिर्फ आपके शरीर को आराम प्रदान करता है, बल्कि इस पर फोड़े फुंसी होने से भी आपको बचाता है। अतः अपने शरीर पर शुद्ध नारियल के तेल से मालिश करें।

English summary

Home remedies: To get rid of red bumps and irritation after waxing

Due to the high temperature and chemical agents present in the wax, our skin gets irritated and breaks out with rashes. Here are home treatment for bumps, rashes and irritation after waxing.
Story first published: Thursday, March 8, 2018, 18:53 [IST]
Desktop Bottom Promotion