For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

इन दो घरेलू पैक से हटाएं पांवों में जमी टैनिंग

|

अक्‍सर ज्‍यादा देर पांव खुले छोड़ने या धूप के ज्‍यादा सम्‍पर्क में आने की वजह से पांव अक्‍सर टैन हो जाते है। टैनिंग सिर्फ चेहरे, गर्दन या फिर आर्म्स पर ही नहीं होती। तेज धूप का असर पैरों पर भी पड़ता है। सूर्य की खतरनाक विकिरणों की वजह से पैरों में डेड स्किन जमा होने लगती है। जिससे यह काले दिखाई देने लगते हैं।

ये दिखने में बहुत ही भद्दे दिखते है जिस वजह से आप अपने पसंद के कपड़े और हील्‍स पहनने से कतराते है। पेडिक्‍योर करने से पैरों की रंगत दुबारा वापिस पाई जा सकती है, मगर पार्लर में घंटों बिताने के अलावा आप घर बैठे भी पांव की खूबसूरती वापस लौटा सकते है। आइए जानते है कैसे?

 Home Remedies To Remove Sun Tan from Your Feet

संतरे का छिलका और दूध

संतरे में नेचुलर ब्लीचिंग गुण होते हैं जो पैरों के दाग-धब्बे मिटाने का काम करते हैं। वहीं दूध में लेक्टिक एसिड होता है जो पांव में से मृत कोशिकाएं हटाकर पांव की चमक लौटा देता है।

पैक बनाने की विधि

सबसे पहले संतरे के छिलकों को धूप में अच्छे से सूखा लें। फिर इसको मिक्सी में पीस कर पाउडर बना लें। अब इसमें 4 से 5 चम्मच दूध के मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट बना लें। अब पेस्ट को पैरों पर लगा कर हल्के हाथों से मसाज करें और 20 से 25 मिनट के बाद गर्म पानी से धो लें।

 Home Remedies To Remove Sun Tan from Your Feet

नींबू और शहद

नींबू में नेचुरल ब्लीचिंग गुण पाए जाते हैं। वहीं शहद पैरों को नर्म बनाने का काम करता है। ये पैक पांव मे जमी टैनिंग को दूर करने के साथ पांव को मुलायम बनाया रखता है।

Pedicure at Home: Easy DIY | घर में खुद करे ये आसान पेडिक्योर | Boldsky

पैक बनाने की विधि

1 चम्मच नींबू के रस में 1 चम्मच शहद मिलाकर मिक्स करें। आप चाहें तो इसमें थोड़ा सा मिल्क पाउडर भी मिक्स कर सकते हैं। अब इस पेस्ट को 20 मिनट तक पैरों में लगाने के बाद गर्म पानी से धो लें। इसके साथ घर से बाहर निकलते वक्त सनस्क्रीन जरूर लगा लें।

English summary

Home Remedies To Remove Sun Tan from Your Feet

है। when you already have sun tan on your feet, these home remedies will help you remove the tan faster from the feet.
Story first published: Wednesday, October 3, 2018, 18:56 [IST]
Desktop Bottom Promotion