For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

सर्दियों में होठों को सॉफ्ट बनाए रखेंगे ये होममेड लिप बाम

|

रूखे सूखे और फटे हुए होठों को मैनेज कर पाना काफी मुश्किल हो जाता है और आपकी परेशानी तब और बढ़ जाती है जब आपको लिपस्टिक लगाना बेहद पसंद हो। शरीर का बेहद सेंसिटिव और नाज़ुक हिस्सा होने की वजह से होठों की त्वचा को ज़्यादा देखभाल की ज़रूरत होती है।

बाज़ार में मिलने वाले लिप बाम आपके होठों को काफी हद तक मुलायम बना सकते हैं लेकिन बेहतर होगा यदि आप घर में खुद से तैयार किए लिप बाम का इस्तेमाल करें।

how to make homemade lip balm with coconut oil

इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि कैसे कोकोनट ऑयल की मदद से सॉफ्ट लिप्स पा सकते हैं। आप कोकोनट ऑयल के साथ पेट्रोलियम जेली, ऑलिव ऑयल जैसे आसानी से मिलने वाले सामान का प्रयोग करके होममेड लिप बाम बना सकते हैं।

नारियल का तेल नेचुरल मॉइशचराइज़र की तरह काम करता है। ये होठों की त्वचा में नमी को सुरक्षित रखने का काम करता है। ये त्वचा को सूरज की खतरनाक किरणों से भी बचाता है। तो चलिए जानते हैं की कैसे मुलायम और स्वस्थ होठों के लिए आप नारियल तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं।

कोकोनट ऑयल और पेट्रोलियम जेली लिप बाम

कोकोनट ऑयल और पेट्रोलियम जेली लिप बाम

सामग्री

½ चम्मच नारियल का तेल

1 चम्मच एलो पेट्रोलियम जेली

कैसे बनाएं

आपको सबसे पहले एक पैन में पेट्रोलियम जेली गर्म करना है। इस बात का ध्यान रखें की आंच हल्की हो। अब इसमें नारियल का तेल डालें। दोनों चीज़ों को अच्छे से मिक्स करें। अब इसे ठंडा होने के लिए छोड़ दें फिर किसी एयरटाइट कंटेनर में इसे डाल लें। आप इस लिप बाम का इस्तेमाल सुबह के समय और रात में सोने जाने से पहले करें।

Most Read:बालों में डालें ग्रीन टी वाला पानी, है कई प्रॉब्लम्स का हलMost Read:बालों में डालें ग्रीन टी वाला पानी, है कई प्रॉब्लम्स का हल

कोकोनट ऑयल और ऑलिव ऑयल लिप बाम

कोकोनट ऑयल और ऑलिव ऑयल लिप बाम

सामग्री

1 चम्मच कोकोनट ऑयल

1 चम्मच ऑलिव ऑयल

1 चम्मच कारनौबा वैक्स

कैसे बनाएं

सबसे पहला स्टेप है कि आप नारियल का तेल, ऑलिव ऑयल और कारनौबा वैक्स को हल्की आंच में पिघला लें। अब इसे एक कंटेनर में रख लें और इसे ठंडे स्थान पर धूप से दूर रखें। आप जब चाहें इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। अच्छे नतीजों के लिए रोज़ाना इसका इस्तेमाल करें।

कोकोनट ऑयल और शिया बटर लिप बाम

कोकोनट ऑयल और शिया बटर लिप बाम

सामग्री

1 चम्मच कोकोनट ऑयल

1 चम्मच कारनौबा वैक्स

1 चम्मच शिया बटर

कैसे बनाएं

सबसे पहले कोकोनट ऑयल, कारनौबा वैक्स और शिया बटर को पिघलाना शुरू करें। ये जब पिघलकर एक दूसरे के साथ मिक्स हो जाए तब इसे किसी छोटे डिब्बे में डाल कर ठंडा कर लें। इसे आप जब चाहे इस्तेमाल कर सकते हैं। अच्छे नतीजों के लिए रोज़ाना इसका प्रयोग करें।

Most Read:केरेटिन-स्मूदनिंग नहीं, कराएं सेलोफेन हेयर ट्रीटमेंटMost Read:केरेटिन-स्मूदनिंग नहीं, कराएं सेलोफेन हेयर ट्रीटमेंट

कोकोनट ऑयल और जोजोबा ऑयल लिप बाम

कोकोनट ऑयल और जोजोबा ऑयल लिप बाम

सामग्री

1 चम्मच कोकोनट ऑयल

5-6 बूंदें जोजोबा ऑयल

कैसे बनाएं

कम आंच पर सबसे पहले नारियल का तेल गर्म करें। जब नारियल का तेल पूरी तरह से पिघल जाए तब इसमें जोजोबा ऑयल की कुछ बूंदें डालें और इस मिश्रण को दोबारा गर्म करें। जब ये मिक्सचर कमरे के तापमान में आ जाए तब किसी कंटेनर में रख कर ठंडा करें।

कोकोनट ऑयल और लैवेंडर ऑयल लिप बाम

कोकोनट ऑयल और लैवेंडर ऑयल लिप बाम

सामग्री

1½ चम्मच नारियल का तेल

1 चम्मच कारनौबा वैक्स

8-10 बूंदें लैवेंडर ऑयल

कैसे बनाएं

सबसे पहले कोकोनट ऑयल और कारनौबा वैक्स को एक पैन में लेकर हल्के आंच में गर्म करें। बाद में लैवेंडर ऑयल मिक्स करें और अच्छे से इसे मिलाएं। एक डिब्बे में इसे संभाल लें। इसे आप लंबे समय तक इस्तेमाल करने के लिए फ्रीजर में भी रख सकते हैं। मुलायम होठों के लिए रोज़ाना इसे प्रयोग करें।

Most Read:फेस्टिव सीज़न में बालों की चमक को रखें बरकरार, अपनाएं ये सिंपल टिप्सMost Read:फेस्टिव सीज़न में बालों की चमक को रखें बरकरार, अपनाएं ये सिंपल टिप्स

English summary

how to make homemade lip balm with coconut oil

Dull and dry lips is something that we dont wish to have. Being the most sensitive skin on our body the skin on our lips need to properly taken care of. Here are some coconut oil lip balms that you can try.
Desktop Bottom Promotion