For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

सर्दियों में रूखे हाथों को इन चीज़ों से बनाएं मुलायम

|

क्‍या आप जानती हैं कि आपके हाथ आपकी उम्र का पता बड़ी जल्‍दी बता देंते हैं हैं? जी हां, यह बात बिल्‍कुल सच है। अक्‍सर सर्दियों में हाथ रूखे हो जाते हैं और अपनी नमी खो बैठते हैं जिस कारण से ऐसा लगता है कि मानों यह हाथ किसी जवान महिला के नहीं बल्‍कि किसी बूढ़ी औरत के हों। आइये जानते हैं कि सर्दियों में अपने हाथों का रूखापन किस तरह से मिटा सकते हैं।

Remedies That Can Soothe Dry Hands During The Winter Season

जैतून तेल
यह एक कंप्‍लीट स्‍किन केयर तेल है क्‍योंकि इसमें विटामिन, मिनरल और प्राकृतिक मॉइस्‍चराइजिंग तत्‍व होते हैं। इसे चेहरे पर लगाने से चेहरा मुलायम बन जाता है। तो अगर आपको अपनी त्‍वचा को खूबसूरत बनाना हो तो, उस पर नहाने के बाद ऑलिव ऑइल लगाएं। जैतून तेल से अपने हाथों की मसाज करें और 1 घंटे के लिये ऐसे ही छोड़ दें, उसके बाद हाथों को गुनगुने पानी से धो लें। इसे रोजाना यूज करें और फिर देंखे आपके हाथ किस तरह से पूरे सीज़न भर मॉइस्‍चराइज रहते हैं।

almond oil

बादाम तेल
बादाम का तेल आपकी त्वचा को मॉस्चराइज़ करता है। ऐसे लोग जिन्हें शुष्क त्वचा की समस्या है, यदि वे सप्ताह में दो बार बादाम के तेल का उपयोग करें तो उनकी त्वचा नम और कोमल बनी रहती है। रूखी त्‍वचा से छुटकारा दिलाने में बादाम तेल काफी मददगार होते हैं। इस तेल से अपने हाथों को मसाज करें और ऐसे ही रहने दें। आप इस उपाय को दिन में कई बार प्रयोग कर सकती हैं, जिससे आपके हाथ पूरे दिन मुलायम बने रहें।

honey

शहद
शहद त्वचा के लिए एक अच्छा मास्चराइज़र है और त्वचा को प्रभावी तरीके से टोन करता है और दृढ़ बनाता है। रूखी त्‍वचा के लिये शहद काफी अच्‍छी होती है। शहद को प्रभावी एरिया पर 30-35 मिनट तक लगाए रखें और फिर गुनगुने पानी से धो लें। इस रेमिडी को डेली बेसिस पर यूज़ किया जा सकता है।

curd

दही
दही बिल्‍कुल मॉइस्‍चराइजर की तरह यूज़ होता है जो कि ड्राई स्‍किन से तुरंत छुटकारा दिलाता है। आपको बस हाथों में दही से मसाज करना होगा। फिर 20-25 मिनट तक के लिये दही को हाथों में लगा छोड़ दें। और फिर पानी से हाथ धो लें। ऐसा दिन में दो बार करें। ऐसा करने से आपको बहुत ही अच्‍छा रिजल्‍ट मिलेगा।

banana

केला
केला एक न्‍यूट्रिशन से भरा फल है जो कि सर्दियों में काफी ज्‍यादा स्‍किन को बचाता है। बस पके हुए केले को मैश करें और उसमें रोज वॉटर मिला लें। इस पेस्‍ट को पूरे हाथों में लगाएं और 20-25 मिनट के लिये छोड़ दें। फिर हाथों को गुनगुने पानी से धो लें। आप इस विधि को हफ्ते में 4-5 बार कर सकती हैं।

एलो वेरा जेल
यदि स्‍किन रूखी है तो ऐलो वेरा त्‍वचा में नमी पहुंचाने का काम करेगा। साथ ही यह स्‍किन में कसाव लाएगा और रूखा होने से बचाएगा। बस एलो वेरा के पौधे से 1 चम्‍मच एलो वेरा जेल निकालिये और उसे चेहरे पर लगा लीजिये। फिर 1 घंटे के बाद चेहरे को पानी से धो लीजिये। इस रेमिडी को दिन में 2-3 बार यूज़ करें। आपको रूखेपन से छुटकारा मिलेगा।

English summary

Remedies That Can Soothe Dry Hands During The Winter Season

Do your hands get extremely dry during the winter season? Do they look cracked and dehydrated even after applying a moisturizer?Then, check out the remedies that can soothe dry hands.
Story first published: Friday, January 5, 2018, 16:12 [IST]
Desktop Bottom Promotion