For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

उंगलियों के बालों से है परेशान, तो इन घरेलू उपाय से हटाएं अनचाहे बाल

|

हाथ पैरों में अनचाहे बाल किसी को पसंद नहीं होता है। महिलाएं अनचाहे बालों को हटाने के लिए वैक्सिंग करवाती है। वैक्सिंग करवाने से उंगलियों के बाल नहीं हटते है। उंगलियों के बाल किसी भी महिला की हाथों की खूबसूरती को कम कर देते है। ऐसे में महिलाएं उंगलियों के बालों को हटाने के लिए रेजर का इस्तेमाल करती हैं। रेजर से बाल हटाने के बाद बाल मोटे और कड़े आते है जिससे उंगलियां और खराब लगती है। अगर आप भी अपने उंगलियों के बालों से परेशान है तो इन घरेलू उपाय की मदद से उंगलियों के बालों से छुटकारा पा सकती है।

 हल्दी और कच्चा दूध से हटाएं उंगलियों के बाल

हल्दी और कच्चा दूध से हटाएं उंगलियों के बाल

आधा चम्मच हल्दी और आधा चम्मच दूध लें। हल्दी और दूध को अच्छे मिक्स करके पेस्ट बना लें। इसके बाद इस पेस्ट को उंगलियों पर रगड़े। खासकर जहां बाल वहा पेस्ट लगाकर रगड़े। हफ्ते में 3 से 4 दिन इस पेस्ट का इस्तेमाल करें। कुछ दिनों में आपको फर्क दिखने लगेगा।

आंखों की पफीनेस को दूर करने के लिए अपनाएं ये असरदार टिप्स, जानें आंखों में सूजन के कारणआंखों की पफीनेस को दूर करने के लिए अपनाएं ये असरदार टिप्स, जानें आंखों में सूजन के कारण

उड़द दाल, बेसन और सरसों के तेल से हटाएं बाल

उड़द दाल, बेसन और सरसों के तेल से हटाएं बाल

उड़द दाल, बेसन और सरसों के तेल का उबटन बनाकर छोटे बच्चों के लगाया जाता है जिससे बच्चों के अनचाहे बाल खत्म हो जाएं। उंगलियों के बाल को हटाने के लिए आप इस उबटन का इस्तेमाल कर सकते हैं। उबटन को बनाने के लिए एक चम्मच बेसन, एक चम्मच उड़द की दाल का पाउडर, एक चम्मच सरसों का तेल लें। एक कटोरी में इन दिनों को अच्छे से मिक्स करके पेस्ट बना लें। इस मिश्रण को जहां बाल है वहां लगाएं। 10 मिनट बाद जब पेस्ट सूख जाए तो इसे धीरे धीरे रगड़े। हफ्ते में 3 से 4 बार ऐसा करने पर उंगलियों के बाल हट जाएगा और नए बाल आना भी बंद हो जाएंगे।

पैराफिन वैक्स मैनीक्योर और रेगुलर मैनीक्योर में अंतर , जानें हाथों को कोमल बनाने के लिए क्या है बेस्टपैराफिन वैक्स मैनीक्योर और रेगुलर मैनीक्योर में अंतर , जानें हाथों को कोमल बनाने के लिए क्या है बेस्ट

नींबू और चीनी

नींबू और चीनी

नींबू और चीनी से भी आप अनचाहे बालों को हटा सकते हैं। उंगलियों के बाल हटाने के लिए नींबू का छिलका और एक चम्मच चीनी लें। नींबू के छिलकों उबाल लें। छिलको को इतना उबालें की वह जेल बन जाएं जब जेल बन जाए तो इसमें चीनी मिक्स कर लें। मिश्रण को हल्का ठंडा होने दें। इसके बाद इस मिश्रण को उंगलियों पर लगाएं। फिर धीरे धीरे इसे रगड़े। ऐसा करने से उंगलियों के बाल हट जाएंगे। साथ ही हाथों की टैनिंग भी दूर हो जाएंगी।

सारा अली खान फ्रेश और ग्लोइंग स्किन के लिए इस्तेमाल करती हैं ये ऑयलसारा अली खान फ्रेश और ग्लोइंग स्किन के लिए इस्तेमाल करती हैं ये ऑयल

English summary

Best Home Remedies To Get Rid Of Unwanted Finger Hair In Hindi

Best Home Remedies To Get Rid Of Unwanted Finger Hair In Hindi. Read On.
Desktop Bottom Promotion