For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

आंखों की थकान को दूर करने के लिए अपनाएं ये असरदार घरेलू उपाय

|

चेहरे की खूबसूरती आंखों से होती है। आंखों को चारो ओर काले घेरे किसी भी इंसान की खूबसूरती को कम कर देते हैं। आजकल लाइफस्टाइल और लंबे समय तक स्क्रीन के सामने काम करने से आंखों में जलन और थकान होने लगती हैं। लगातार कंप्यूटर और मोबाइल पर काम करने से आंखों में थकान होना आम बात है।

How to relax your eyes

कई बार आंखों की थकान की वजह से सिर दर्द होने लगता है। आंखों की थकान की वजह से चेहरा थका हुआ लगता है। आंखों की थकान को दूर करने के लिए घरेलू नुस्खा का इस्तेमाल कर सकते हैं। चलिए जानते हैं आंखों की थकान दूर करने के असरदार घरेलू उपाय।

ठंडे पानी का इस्तेमाल

ठंडे पानी का इस्तेमाल

दिनभर स्क्रीन पर काम से आंखों में दर्द होने लगता हैं। आंखों के दर्द और जलन को कम करने के लिए ठंडे पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं। आंखों में ठंडे पानी से छींटा मारने से आंखों की जलन कम होगी। तीन में दो से तीन बार ठंडे पानी के छींटा मारने से आखों की जलन कम होगी और दर्द से राहत मिलेगी।

पार्लर से नहीं घर पर ही सिरके के पानी से करें पेडिक्योर, जानें स्टेप बाय स्टेप तरीकापार्लर से नहीं घर पर ही सिरके के पानी से करें पेडिक्योर, जानें स्टेप बाय स्टेप तरीका

तुलसी और पुदीना

तुलसी और पुदीना

आंखों की थकान और दर्द को दूर करने के लिए तुलसी और पुदीना काफी फायदेमंद हैं। आंखों की थकान दूर करने के लिए तुलसी और पुदीने के कुछ पत्तों को लेकर रातभर इसे पानी में रख दें। अगले दिन पानी में कॉटन का कपड़ा भिगोकर आंखों पर रखें। ऐसा करने से आंखों की थकान दूर होगी साथ ही चेहरा फ्रेश लगेगा।

बिना दर्द अनचाहे बालों को हटाने के लिए रोल ऑन वैक्सिंग का करें इस्तेमालबिना दर्द अनचाहे बालों को हटाने के लिए रोल ऑन वैक्सिंग का करें इस्तेमाल

गुलाब जल

गुलाब जल

लंबे समय तक स्क्रीन पर काम करने से आंखों में जलन और थकान हो जाती है। आंखों की थकान और जलन को दूर करने के लिए आप गुलाब जल का इस्तेमाल कर सकते हैं। एक कटोरी में ठंडा पानी लें। इस पानी में गुलाब जल मिला लें। इसके बाद इसमें कॉटन या फिर सूती का कपड़ा डालकर अपनी आंखों पर रखें। आंखों पर कॉटन को 5 मिनट तक रखें। दिन में दो से तीन बार आंखों पर गुलाब जल रखें। इससे आंखों की जलन और थकान कम हो जाएगी।

उर्वशी रौतेला अपनी बेदाग और चमकदार बॉडी के लिए लेती हैं मड बाथ, जानें मड थैरेपी के फायदेउर्वशी रौतेला अपनी बेदाग और चमकदार बॉडी के लिए लेती हैं मड बाथ, जानें मड थैरेपी के फायदे

English summary

Best Home Remedies To Reduce Eye Strain In Hindi

Best Home Remedies To Reduce Eye Strain In Hindi. Read On.
Story first published: Wednesday, June 23, 2021, 12:47 [IST]
Desktop Bottom Promotion