For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

अनचाहे बालों से छुटकारा पाने के लिए वैक्सिंग या शेविंग क्या है बेस्ट तरीका

|

महिलाएं खूबसूरत दिखने के लिए शरीर के अनचाहे बालों को हटवाना पसंद करती हैं। मुलायम और क्लीन त्वचा के लिए लड़कियां वैक्सिंग, शविंग और हेयर रिमूवल क्रीम का इस्तेमाल करती हैं। गर्मियो के मौसम में महिलाएं स्लीवलेस कपड़े पहनना पसंद करती है, ऐसे में हाथों को साफ रखना जरुरी होता है। महिलाएं अनचाहे बालों को हटाने के लिए वैक्सिंग, शेविंग और हेयर रिमूवल क्रीम का इस्तेमाल करते हैं।

Waxing vs Shaving

आप भी अनचाहे बालों को हटाने के लिए शेविंग और वैक्सिंग में कंफ्यूज रहते है कि कौन सा तरीका बेस्ट है, लंबे समय तक अनचाहे बालों से छुटकारा पाने के लिए क्या बेस्ट है। चलिए जानते हैं वैक्सिंग और शेविंग क्या बेस्ट है।

वैक्सिंग के फायदे

वैक्सिंग के फायदे

वैक्सिंग करने से त्वचा पर लंबे समय तक नए बाल नहीं आते है, क्योंकि वैक्सिंग से बाल जड़ से हट जाते हैं। वैक्सिंग कराने से स्किन लंबे समय तक सॉफ्ट बनी रहती हैं। अनचाहे बालों को हटाने के लिए वैक्सिंग नेचुरल तरीका है। वैक्सिंग कराने से दर्द होता है लेकिन बाल दोबारा जल्दी नहीं आते हैं। वैक्सिंग करने से टैनिंग भी आसानी से निकल जाती है और त्वचा साफ दिखाई देने लगती हैं। वैक्सिंग के लिए आप रेगुलर, चॉकलेट, रीका और एलोवेरा वैक्स का इस्तेमाल कर सकती हैं।

गर्मियों में अंडरआर्म्स के बालों से हो सकता है फंगल इंफेक्शन, घर पर अनचाहे बालों को हटाने के आसान ट्रिक्सगर्मियों में अंडरआर्म्स के बालों से हो सकता है फंगल इंफेक्शन, घर पर अनचाहे बालों को हटाने के आसान ट्रिक्स

वैक्सिंग के लिए इन वैक्स का करें इस्तेमाल

वैक्सिंग के लिए इन वैक्स का करें इस्तेमाल

रेगुलर वैक्स- रेगुलर वैक्स चीनी और नींबू के रस बनाया जाता है। रेगुलर वैक्स से बाल जड़ निकल जाते है लेकिन बहुत ही दर्द होता है। जिसके बाद चेहरे पर दाने निकल जाते है।

चॉकलेट वैक्स- चॉकलेट वैक्स को कोकोआ, सोयाबीन तेल, बादाम तेल, ग्लीसरीन, ऑलिव ऑयल से मिलाकर बनाया जाता है। आजकल चॉकलेट वैक्स काफी ट्रेंड में हैं। सेंसेटिव त्वचा के लिए चॉकलेट वैक्स का इस्तेमाल किया जाता है। इस वैक्स के बाद त्वचा जलन नहीं होती है। चॉकलेट वैक्स का इस्तेमाल करने से स्किन सॉफ्ट बनी रहती हैं।

रीका वैक्स-रीका वैक्स को व्हाइट चॉकलेट वैक्स के नाम से जाना जाना जाता है। रीका वैक्स को तेल और हरी पत्तियों से बनाया जाता है। रीका वैक्स को ज्यादा गर्म नहीं करना होता है। रीका वैक्स का इस्तेमाल आप हर स्किन टाइप पर किया जा सकता हैं। रीका वैक्स करने से त्वचा चमकदार और मुलायम बन रहती हैं। रीका वैक्स इटली में बनती हैं। इसलिए भारत में ये वैक्स ज्यादा कीमत पर मिलती हैं।

कोरोना के खतरे को कम करने के लिए नाखूनों की सफाई का रखें ध्यान, इन घरेलू उपाय का करें इस्तेमालकोरोना के खतरे को कम करने के लिए नाखूनों की सफाई का रखें ध्यान, इन घरेलू उपाय का करें इस्तेमाल

वैक्सिंग करने का सही तरीका

वैक्सिंग करने का सही तरीका

कई बार गलत तरीके से वैक्स करने से स्किन पर दाने हो जाते हैं। वैक्सिंग करने से पहले हाथ पैरों को साफ करके सूखा लें। वैक्स करने से पहले अपने हाथों पर क्रीम या मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल ना करें। वैक्स को ज्याद गर्म ना करें, ज्यादा गर्म वैक्स से स्किन जल सकती हैं। वैक्स करने से पहले पाउडर का इस्तेमाल करें। वैक्स को बालों की दिशा में लगाएं वहीं वैक्सिंग स्ट्रिप को बालों की उल्टी दिशा की तरफ से हटाएं। वैक्सिंग स्ट्रिप को जल्दी जल्दी हटाए, वरना स्किन को बहुत ही नुकसान हो सकता है। वैक्सिंग करने के बाद स्किन पर बर्फ लगाएं।

सूखे हुए नींबू को कूड़े में फेंके नहीं बल्कि स्किन केयर के लिए ऐसे करें इस्तेमालसूखे हुए नींबू को कूड़े में फेंके नहीं बल्कि स्किन केयर के लिए ऐसे करें इस्तेमाल

वैक्सिंग करने के नुकसान

वैक्सिंग करने के नुकसान

वैक्सिंग करने से काफी दर्द होता है। लगातार वैक्सिंग करने से त्वचा ढीली हो जाती है। वहीं सेंसटिव स्किन पर एलर्जी होने का खतरा बना रहता है। छोटे बालों को वैक्स से नहीं हटाया जा सकता है।

आर्म फैट को कम करने के लिए एक्सरसाइज नहीं बल्कि इन होममेड पैक का करें इस्तेमालआर्म फैट को कम करने के लिए एक्सरसाइज नहीं बल्कि इन होममेड पैक का करें इस्तेमाल

शेविंग करने के फायदे

शेविंग करने के फायदे

अनचाहे बालों को हटाने के लिए सबे आसान तरीका शेविंग करना है। शेविंग करने से दर्द नहीं होता है। शेविंग के हाथों के छोटे बालों को भी हटा जा सकता है। शेविंग से आप खुद अपने अनचाहे बालों से छुटकारा पा सकती हैं। कम समय में शेविंग से बालों को हटाया जा सकता हैं।

मदर्स डे स्पेशल : बिजी मॉम के लिए यह हैं बेहतरीन ब्यूटी टिप्समदर्स डे स्पेशल : बिजी मॉम के लिए यह हैं बेहतरीन ब्यूटी टिप्स

शेविंग करने का सही तरीका

शेविंग करने का सही तरीका

शेविंग नहाते समय करना चाहिए। वहीं रात को नहाते समय शेविंग करना बेस्ट होता है। अगर आपके बाल ज्यादा लंबे है तो बालों को ट्रिम करके शेविंग करें। शेविंग करने से पहले त्वचा पर शेविंग क्रीम का इस्तेमाल करें। शेविंग करने के लिए एक रेजर का लंबे समय तक इस्तेमाल ना करें। शेविंग करने के बाद त्वचा पर बर्फ का इस्तेमाल करें।

दीपिका पादुकोण से कैटरीना कैफ तक, इनकी घनी आइब्रो है अट्रैक्टिव- ऐसी डार्क आइब्रो के लिए अपनाएं ये टिप्सदीपिका पादुकोण से कैटरीना कैफ तक, इनकी घनी आइब्रो है अट्रैक्टिव- ऐसी डार्क आइब्रो के लिए अपनाएं ये टिप्स

शेविंग के नुकसान

शेविंग के नुकसान

लंबे समय तक शेविंग करने से त्वचा ड्राई हो जाती है। शेविंग करने के बाद जल्दी आ जाते हैं, ऐसे में बार बार शेविंग करने की जरुरत पड़ती हैं। शेविंग के बाद बाल मोटे और काले आते हैं।

पिंक और मुलायम होंठों के लिए प्रियंका चोपड़ा करती हैं DIY लिप स्क्रबपिंक और मुलायम होंठों के लिए प्रियंका चोपड़ा करती हैं DIY लिप स्क्रब

English summary

Difference Between Waxing And Shaving; Which Is Better For Hair Removal In Hindi

Here We talking About Difference between waxing and shaving, Know Which Is Better For Hair Removal In Hindi. Read On.
Desktop Bottom Promotion