For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

गर्मियों में शरीर की थकान दूर करने के लिए इस्तेमाल करें होममेड बाथ बम, जानें बनाने का तरीका

|

बाथ बम का इस्तेमाल करना बच्चों को बहुत पसंद होता है। बच्चों के अलावा युवा भी बाथ बम को काफी पसंद करते हैं। बाथ बम अपने कलर, डिजाइन और फ्रेगरेंस के लिए काफी पसंद किए जाते हैं। बाथ बम में मॉइश्चराइजिंग और ऑयल पाए जाते है जो कि स्किन केयर के लिए बहुत जरुरी होता है। लेकिन क्या आप जानते हैं घर पर आप आसानी से बाथ बम बना सकते हैं। चलिए जानते हैं घर पर बाथ बम बनाने का तरीका।

DIY Bath Bombs

होममेड बाथ बम बनाने का तरीका
50 ग्राम सोड़ा बायकार्ब्स
12 ग्राम कॉर्न स्टार्च
25 ग्राम सिट्रिक एसिड
1 चम्मच ऑलिव ऑयल या फिर नारियल तेल
एसेंशियल ऑयल
विस्क
गुलाब की पंखुड़ियां

DIY Bath Bombs

एक बाउल में सोड़ा बायकार्ब्स, कॉर्न स्टार्च, सेंधा नमक और सिट्रिक एसिड डालकर सबको मिक्स कर लें। इसके बाद इसमें एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदे मिलाएं। इसके बाद इस मिश्रण में सभी चीजों को अच्छे से मिलाएं। पानी डालकर मिश्रण को अच्छे से मिक्स कर लें। मिश्रण को मोल्ड में डालकर शेप दें। इसके बाद फूलों की पंखुड़ियों को मोल्ड में डालकर दबा दें। अब इस मिश्रण को 3 से 4 घंटे तक मोल्ड में छोड़ दें। इसके बाद मोल्ड को हटा दें।आपका बाथ बम तैयार है।

बाथ बम तैयार करने का तरीका
तैयार बाथ बम को बाथटब में डालें। इसके बाद इस होममेड बाथ बम की खुशबू का आंनद लें।

डार्क सर्कल से निजात पाने के लिए जूही परमार के टिप्स का करें इस्तेमालडार्क सर्कल से निजात पाने के लिए जूही परमार के टिप्स का करें इस्तेमाल

English summary

Easy Homemade Bath Bombs At Home In Hindi

DIY Bath Bombs: homemade easy step by step tutorial at Home in hindi. read on.
Story first published: Saturday, April 17, 2021, 15:51 [IST]
Desktop Bottom Promotion