For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

सर्दियों में मुलायम हाथों के लिए इस तरह करें मैनीक्योर, जानें स्टेप बाय स्टेप गाइड

|

विंटर सीजन को वेडिंग सीजन के नाम से भी जाना जाता है। विंटर सीजन में पार्टी और वेडिंग में जाना लगा रहता है। विंटर सीजन में स्किन के साथ साथ हाथों का भी ध्यान रखना चाहिए। खूबसूरत लुक के लिए मेनिक्योर करना भी जरुरी होता है। आज हम सर्दियों के मौसम के लिए मैनीक्योर लेकर आएं है जो कि आपके हाथों की खूबसूरती में चार चांद लगा देंगे। सर्दियों के मौसम में हाथ रफ और ड्राई हो जाते है ऐसे में मुलायम और सॉफ्ट हाथों के लिए मैनीक्योर काफी अच्छा माना जाता है।

manicure at home

सर्दियों में इस तरह करें मेनिक्योर
सामग्री- नेल कटर, नेल फिलर, नेल पेंट, एक बाउल, शैंपू, नींबू का रस, शहद, चीनी और ऑलिव ऑयल

मैनीक्योर करने का तरीका- सबसे पहले साबुन से अपने हाथ धो लें। इसके बाद नेल पेंट रिमूवर से पुरानी नेल पेंट हटा लें। इसके बाद नेल फाइलर का इस्तेमाल कर नाखूनों को कोनों से सेट कर लें। आप नाखून को चौकोर, गोल और ओवल शेप दे सकते हैं।
- इसके बाद एक बाउल में गुनगुना पानी लें। इस पानी में 2 चम्मच शहद और नींबू का रस डालें। इस पानी में हाथ को भिगोएं।
- हाथ सॉफ्ट होने के बाद हाथों पर स्क्रब करें। स्क्रब बनाने के लिए दो चम्मच चीनी, आधा चम्मच ऑलिव ऑयल, नींबू का रस और शहद लें।
- 2 मिनट तक स्क्रब करने के बाद गुनगुने पानी से हाथ धो लें।
- नाखूनों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए सुंदर नेल पेंट लगाएं।
-नेल पेंट सूखने के बाद मॉइश्चराइजर लगाएं।

manicure at home

मैनीक्योर के फायदे
-मैनीक्योर करने से हाथों में लगी धूल और गंदगी साफ हो जाती है। मैनीक्योर करने का सबसे बड़ा फायदा है इससे नाखून साफ हो जाते हैं। नाखून में अक्सर गंदगी जमा हो जाती है जससे संक्रमण का खतरा बना रहा है। रोजाना मैनीक्योर करने से नाखून में छिपी गंदगी और कीटाणु दूर हो जाते हैं।

-हाथों को मिलात है रिलैक्स- रोजाना मैनीक्योर करने से हाथों का रिलैक्स मिलता है।

Manicure: Tricks to last it longer | लंबे समय तक ऐसे मैंटेन करें मैनीक्योर की चमक | Boldsky

-मुलायम हाथ- मैनीक्योर करने से हाथ मुलायम हो जाते हैं। सर्दियों के मौसम में स्किन ड्राई रफ हो जाती है। ड्राई और रफ हाथों को मुलायम और सॉफ्ट करने के लिए टाइम टू टाइम मैनीक्योर करना चाहिए।

English summary

How To Do Manicure At Home In Hindi

Skin Care Tips: How To Do Manicure At Home In Hindi. Read On.
Story first published: Monday, January 3, 2022, 18:51 [IST]
Desktop Bottom Promotion