For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

चलते समय मोटी जांघों में रगड़ से होने वाली इर्रिटेशन और जलन से हैं परेशान, अपनाएं ये उपाय

|

कई बार लेगिंग्स और शॉर्ट्स पहनने के बाद स्किन पर रेडनेस और रैशेज हो जाते है। कई बार जांघों पर बर्निंग सेन्सेशन भी हो जाता है ऐसा जब होता है जब दोनों जांघ आपस में रगड़ खाती है। रगड़ की वजह से स्किन पर रैशेज, खुजली और काफी इर्रिटेशन होती है।

Chaffing On Fatty Thighs

अगर आप भी जांघ की रेडनेस और इर्रिटेशन से परेशान है तो इन उपाय की मदद से आप इसे रोक सकती हैं। चलिए जानते हैं जांघों की रगड़ रोकने के बेस्ट तरीके।

वर्कआउट के बाद जांघ को करें साफ

वर्कआउट के बाद जांघ को करें साफ

जांघों की रगड़ अक्सर पसीने की वजह से होती है। वर्कआउट करने के बाद काफी पसीना आता है ऐसे में वर्कआउट करने के बाद एक्सट्रा कपड़े से अपनी जांघ के पसीने को साफ करें। इससे रगड़ नहीं होगी।

सर्दियों में फटे होंठों की देखभाल के लिए घर पर बनाएं हल्दी का लिप बाम, जानें रेसिपीसर्दियों में फटे होंठों की देखभाल के लिए घर पर बनाएं हल्दी का लिप बाम, जानें रेसिपी

कपड़ों का चयन

कपड़ों का चयन

कई बार कपड़े की वजह से भी जांघों में रगड़ लग जाती है। पोलीस्टर और स्पैनडेक्स मिक्स कपड़े पहनने से अक्सर जांघ रगड़ लग जाती है जिसके बाद रेडनेस की समस्या हो जाती है। कपड़े हमेशा हल्का ढीले ढाले पहनने चाहिए जिससे आपकी जांघों को राहत मिले।

शिल्पा शेट्टी खूबसूरत बैक के लिए इस्तेमाल करती हैं होममेड स्क्रब, जानें रेसिपी

वैसलीन का करें इस्तेमाल

वैसलीन का करें इस्तेमाल

वर्कआउट करने से पहले जांघो पर वैसलीन लगा लें। वैसलीन लगाने से स्किन में रगड़ नहीं होगी जिससे इर्रिटेशन भी नहीं होगी।

पिंक और सॉफ्ट होठों के लिए संतरे के छिलके से करें स्क्रब, जानें तरीकापिंक और सॉफ्ट होठों के लिए संतरे के छिलके से करें स्क्रब, जानें तरीका

स्किन को ड्राई रखें

स्किन को ड्राई रखें

जांघों के पास पसीने की वजह से भी रगड़ लगकती है। ध्यान रखें कि आपकी जांघ का हिस्सा सूखा रहें। जब आप स्कर्ट, शॉर्ट पहन रही है तो आपकी जांघ ड्राई रहनी चाहिए।

रात को नाखून क्यों नहीं काटना चाहिए? जानें नाखून काटने सा सही टाइमरात को नाखून क्यों नहीं काटना चाहिए? जानें नाखून काटने सा सही टाइम

ज्यादा पानी पिएं

ज्यादा पानी पिएं

ज्यादा पानी पीना ग्लोइंग स्किन के साथ साथ जांघों की रेडनेस को कम करने के लिए भी फायदेमंद है। हर दिन कम से कम 8 से 10 गिलास पानी पीना चाहिए। पानी पीने से स्किन हाइड्रेट रहती है। स्किन की नेचुरल नमी बनी रहती है जिससे स्किन आपस में रगड़ नहीं खाती है।

साफ सफाई का रखें ध्यान

साफ सफाई का रखें ध्यान

कई बार गंदे अंडरवेयर पहनने से भी इस तरह की परेशानी हो जाती है। स्किन इर्रिटेशन से बचने के लिए हमेशा ही साफ अंडरवेयर पहनें। गंदी अंडरवेयर पहनने से वहां पसीना और गंदगी जमती है जिसे जांघे घिसने लगती है और स्किन पर रेडनेस और इरिर्टेशन हो जाती है।

रात को नाखून क्यों नहीं काटना चाहिए? जानें नाखून काटने सा सही टाइमरात को नाखून क्यों नहीं काटना चाहिए? जानें नाखून काटने सा सही टाइम

English summary

How To Get Rid Of Chaffing On Fatty Thighs While Walking In Hindi

Skin Care Home Remedies: How To Get Rid Of Chaffing On Fatty Thighs While Walking In Hindi. Read On.
Desktop Bottom Promotion