For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

पानी की कमी से फटे लिप्स को मुलायम और पिंक बनाने के लिए अपनाएं ये टिप्स

|

मौसम बदलने की वजह से होंठ फटने लगते है। सर्दियों से अचानक गर्मी का मौसम आता है। ऐसे में होंठ रुखे और बेजान हो जाते है। ड्राई होंठ का मुख्य कारण है पानी की कमी, ज्यादा गर्मी और विटामिन सी की कमी है। गर्मियों में फटे होंठों पर लिपस्टिक लगाने से लिप्स की खूबसूरती भी कम हो जाती है। गर्मियों में फटे लिप्स की देखभाल के लिए आप घरेलू चीजों का इस्तेमाल कर सकती हैं।

Lips Care

शहद
शहद का इस्तेमाल कर फटे होंठों को ठीक किया जा सकता है। एक चम्मच शहद में दो चम्मच चीनी मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को अपने होंठ पर लगाकर छोड़े दें। कुछ देर बाद उंगलियों से लिप स्क्रब करें। इसके बाद गुनगुने पानी से लिप्स को साफ कर लें। शहद चीनी के पेस्ट से लिप्स सॉफ्ट और पिंक हो जाएंगे।

Lips Care

नारियल तेल
लिप्स की नमी बनाएं रखने के लिए नारियल तेल का इस्तेमाल करें। दिन में चार से बार अपने लिप्स पर नारियल तेल जरुर लगाएं। नारियल तेल लगाने के बाद होंठ सूखने लगे तो फिर से नारियल तेल लगा लें इससे आपके लिप्स मुलायम हो जाएंगे।

एलोवेरा जेल
फटे होठों को ठीक करने के लिए आप एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। लिप्स पर ताजा एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करें, वहीं मार्केट में मिलने वाले जेल का इस्तेमाल ना करें क्योंकि केमिकल वाले जेल का इस्तेमाल करने से लिप्स काले हो सकते हैं। फ्रेश एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करें इससे आपके लिप्स मुलायम हो जाएंगे।

होली के रंग स्किन को ही नहीं नाखूनों को भी करते है खराब, खूबसूरत नेल्स के लिए अपनाएं ये टिप्सहोली के रंग स्किन को ही नहीं नाखूनों को भी करते है खराब, खूबसूरत नेल्स के लिए अपनाएं ये टिप्स

English summary

Lips Care Tips For Pink Lips In Hindi

Here We Share Lips Care Tips For Pink Lips In Hindi. Read On.
Desktop Bottom Promotion