For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

घर पर वैक्सिंग करती है तो ना करें ये गलतियां, स्किन हो सकती है डैमेज

|

महिलाओं में अनचाहे बाल आने की समस्या आम है। और इसे हटाने के लिए अधिकांश महिलाओं वैक्सिंग सबसे सही समझती है। देखा जाए तो बालों को हटाने का सबसे प्रभावी और लंबे समय तक चलने वाला तरीका वैक्सिंग ही है। क्यूंकि इसका रिजल्ट शेविंग, हेयर रिमूवल क्रीम इत्यादि से बेहतर है। लेकिन महंगाई के इस दौर में और समय के अभाव में सभी महिलाएं पार्लर नहीं जा पाती। उनके पास घर पर खुद से ही वैक्सिंग करने का ऑप्शन बचता है। लेकिन इस बात से भी इंकार नहीं किया जा सकता कि, जो महिलाएं घर पर वैक्सिंग करती है उन्हें जानकारी के अभाव में कई तरह की स्किन प्रॉब्लम्स से गुजरना पड़ता है। इसलिए बेहतर यही है कि वैक्सिंग की सही टेक्निक को फॉलो किया जाए, ताकि आपकी स्किन को कोई नुकसान ना पहुंचे। यहां हम आपको वो प्रमुख गलतियां बताने जा रहे है, जिन्हें आप घर पर वैक्सिंग करते समय अनदेखा कर देती है ।

स्किन को अच्छे से क्लीन ना करना

स्किन को अच्छे से क्लीन ना करना

अगर आप चाहते है कि घर पर वैक्सिंग करने का प्रोसेस अच्छे से हो, तो आपको अपनी स्किन को पहले अच्छे से साफ करना होगा। यानि ये जरूरी है कि वैक्सिंग से पहले स्किन पर जमा गंदगी, धूल या पसीने को साफ किया जाए। इसके लिए स्किन को गीले टॉवल या टिशू से साफ करना होगा। फिर स्किन को अच्छे से सुखाए। इसके बाद ही स्किन पर वैक्स एप्लाई करना चाहिए। वैसे वैक्सिंग से पहले अपनी स्किन पर टैल्कम पाउडर लगाने से भी बालों को हटाने में आसानी रहेगी।

वैक्स की पतली लेयर ना लगाना

वैक्स की पतली लेयर ना लगाना

अगर आप घर पर वैक्सिंग कर रही है, तो ये जरूरी है कि पहले आप ये समझ लें कि स्किन पर वैक्स की लेयर कैसे और कितनी लगानी है। वैसे वैक्सिंग के दौरान आपकी स्किन के हर एरिया पर वैक्स की एक पतली लेयर लगाने की जरूरत होती है। वैक्स की पतली लेयर आपके बालों को जगह पर रखती है और इससे वो आसानी से निकल पाते है। लेकिन अगर आप एक ही जगह पर बहुत सारा वैक्स लगाएंगे, तो बाल पूरी तरह से नहीं निकलेंगे और दर्द भी ज्यादा होगा। ऐसे में इस स्थिति से बचने का सबसे अच्छा तरीका यही है कि वैक्स को अच्छे से पिघलने दें और फिर इसकी एक पतली परत लगाएं। फिर स्किन पर हल्की गर्म वैक्स लगाएं रखें, और स्ट्रिप से इसे तेजी से खींच लें। ऐसा करने से बाल समान रूप से निकल जाएंगे।

वैक्स का टेंपरेचर सही ना रखना

वैक्स का टेंपरेचर सही ना रखना

वैक्स के टेम्परेचर पर ही वैक्सिंग का पूरा प्रोसेस टिका होता है। इसलिए ये जरूरी है कि वैक्सिंग करते समय टेम्परेचर का पूरा ध्यान रखा जाए। क्यूंकि अगर आप स्किन पर बहुत ठंडी वैक्स लगाएंगे तो इसकी गांठे बन जाएगी, जिससे ना तो ये स्किन पर अच्छे से लगेगा, ना ही सारे बाल निकलेंगे। बल्कि इससे हटाने की प्रक्रिया में दर्द बढ़ सकता है। और अगर वैक्स बहुत गर्म है, तो इससे आपकी स्किन जलने का डर रहेगा। इसलिए इसका टेम्परेचर मामूली गर्म रखें, ताकि स्किन जले नहीं और सभी बाल अच्छे से निकल जाए।

स्ट्रिप को तेजी से ना खींचना

स्ट्रिप को तेजी से ना खींचना

वैक्सिंग के दर्द से सभी महिलाएं भलीभांति परिचित है। और इसी डर की वजह से जब हम घर पर वेक्सिंग करते है तो स्ट्रिप को धीरे-धीरे निकालते है, जबकि ये तरीका गलत है। वैक्सिंग में स्ट्रिप को तेजी से और सही तरीके से निकालना होता है। ऐसा करने से दर्द भी कम होता है और सभी बाल एक ही बार में निकल जाते है।

घाव पर वैक्स अप्लाई लगाना

अगर आपको चोट लगी है, जिसका घाव ताजा है तो आपको ऐसे कट पर वैक्स लगाने से बचना चाहिए। क्यूंकि गर्म वैक्स को खींचते समय स्किन डैमेज हो सकती है और इससे चोट पर दर्द और ज्यादा बढ़ सकता है। इसलिए समझदारी इसी में है कि घाव के ठीक होने के बाद ही वैक्स किया जाए।

English summary

mistakes one must avoid while waxing at home in hindi

The problem of unwanted hair in women is common. And most women think waxing is the best way to remove it. But it cannot be denied that women who do waxing at home have to go through many types of skin problems due to lack of knowledge. Therefore, it is better to follow the right technique of waxing, so that there is no harm to your skin. Here we are going to tell you the major mistakes, which you ignore while waxing at home.
Story first published: Saturday, September 24, 2022, 17:04 [IST]
Desktop Bottom Promotion