For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

घर का बनाया सस्ता और असरदार आई जेल: आंखों की थकावट और सूजन की समस्या से मिलेगा निजात

By Shilpa Bhardwaj
|

कोरोना वायरस की वजह से देशभर में काफी समय से लॉकडाउन जारी है। लॉकडाउन की वजह से लोग घरों में बंद है। इन दिनों लोग घर से ही ऑफिस का काम कर रहे हैं। सारा दिन एक कमरे में बैठकर लैपटॉब पर काम करने से आंखों पर काफी असर देखने को मिल रहा हैं। लोगों के आंखो के नीचे काले घरें और सूजन आ गई हैं। खासकर महिलाओं में डार्क सर्कल्स की परेशानी ज्यादा देखने को मिल रही हैं।

Natural Eyes Mask

अगर आपको भी डार्क सर्कल और सूजन की परेशानी है तो आपको स्किन केयर पर ध्यान देना चाहिए। लॉकडाउन की वजह से जो रुटीन खराब हुआ है उस रुटी को सबसे पहले सही करें। आज हम बात करेंगे आंखों को ठंडक पंहुचाने वाले आइ जेल के बारे में जिसे आप घर पर खुद बना सकती हैं। चलिए जानते है 10 मिनट में आंखों के लिए जेल कैसे बनाएं।

पूरी नींद

पूरी नींद

लॉकडाउन की वजह से लाइफस्टाइल में काफी बदलाव आ गया हैं। लोगों का रुटीन खराब हो गया है। देर रात तक जगना, सुबह लेट उठना, इस खराब रुटीन की वजह से आंखो में सूजन और डार्क सर्कल देखने को मिलते है।

लॉकडाउन को बनाएं यादगार, पार्टनर की करें ग्रूमिंग- रोमांटिक पल हमेशा के लिए करें कैदलॉकडाउन को बनाएं यादगार, पार्टनर की करें ग्रूमिंग- रोमांटिक पल हमेशा के लिए करें कैद

एलोवेरा

एलोवेरा

एलोवेरा जेल में मॉइश्चराइजिंग के गुण पाए जाते है जो कि आंखों की सूजन को कम करते हैं। साथ ही आंखों को ठंडक देने का काम करते है।

बेकिंग सोडा के हैं बड़े फायदें, चेहरा को चमकाने में सबसे कारगर- जानें कैसेबेकिंग सोडा के हैं बड़े फायदें, चेहरा को चमकाने में सबसे कारगर- जानें कैसे

खीरे का रस

खीरे का रस

खीरे के रस से आंखो की सूजन को कम किया जा सकता है। खीरे के रस से आखों की जलन भी कम होता है। आप अपनी आंखों पर खीरे का टूकड़ा भी रख सकते है।

लॉकडाउन का उठाएं फायदा, पुरुष भी करें पेडीक्योर, जानें ये टिप्सलॉकडाउन का उठाएं फायदा, पुरुष भी करें पेडीक्योर, जानें ये टिप्स

ग्रीन टी

ग्रीन टी

ग्रीन टी में एंटी ऑक्सिडेंट के गुण पाए जाते है जो कि थकी हुई आंखों को रात देता है साथ ही सूजन को कम करता है। साथी डार्क सर्कल को भी कम करता है।

लॉकडाउन का उठाएं फायदा, पुरुष भी करें पेडीक्योर, जानें ये टिप्सलॉकडाउन का उठाएं फायदा, पुरुष भी करें पेडीक्योर, जानें ये टिप्स

जेल बनाने का तरीका

जेल बनाने का तरीका

सबसे पहले एलोवेरा जेल लें, जेल को एक कटोरी में डालें, इसके एलोवेरा में खीरे का रस डालकर दोनों को अच्छी तरह से मिक्स कर लें। इसके बाद ग्रीन टी बनाएं। ठंडा होने के बाद इसे इस मिश्रण में अच्छी तरह से मिला दें। इस मिश्रण को किसी अच्छे बंद बर्तन में रखकर फ्रीज में रख दें। इसके बाद आप इस जेल को अपनी आंखों पर 10 मिनट के लिए लगाएं फिर ठंडे पानी से आंखे धो लें। इस जेल के इस्तेमाल से आपकी आंखो की सूजन कम हो जाएगी साथ ही डार्क सर्कल भी कम हो जाएंगे।

वर्क फ्रॉम होम: आंखों को आराम देने के लिए इन घरेलू प्रोडक्ट का करें इस्तेमालवर्क फ्रॉम होम: आंखों को आराम देने के लिए इन घरेलू प्रोडक्ट का करें इस्तेमाल

English summary

Natural Eye Mask For Tired And Puffy Eyes

Here We Are Talking About Natural Eyes Mask For Tired And Puffy Eyes Which Is Effective For Dark Circles. Read On.
Desktop Bottom Promotion