For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

परिणीति चोपड़ा के इन टिप्स की मदद से घर पर ही करें बॉडी स्पा, पाएं दमकती त्वचा

|

आजकल के बिजी लाइफस्टाइल में काफी तनाव होता है। इस तनाव की वजह से शरीर और मन दोनों की थकान से भरे होते हैं। ऐसे में महिलाएं स्पा जाकर अपनी थकान दूर करती हैं। लेकिन हर किसी के लिए स्पा जाना आसान नहीं है। ऐसे में आप घर ही स्पा कर अपने शरीर की थकान दूर कर सकते हैं।

Parineeti Chopra

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा अपने काम में काफी बिजी रहती हैं, उनके बाद स्पा जाने का टाइम नहीं होता है। ऐसे में एक्ट्रेस अपनी थकान दूर करने के लिए स्पा नहीं जाती हैं बल्कि घर पर ही बॉडी स्पा करती हैं। घर पर बॉडी स्पा करने से उनका तनाव दूर रहा है। आप भी परिणीति चोपड़ा के इस घरेलू टिप्स को फॉलो कर सकती हैं। चलिए जानते हैं परिणीति चोपड़ा अपनी शरीर थकान दूर करने के लिए क्या करती हैं।

होममेड स्पा

होममेड स्पा

शरीर की थकावट दूर करने के लिए परिणीति चोपड़ा स्पा जाकर फेशियल और बॉडी मसाज की जगह एक्ट्रेस घर पर गर्म पानी से नहाना पसंद करती हैं। बाथ टब में एप्सम सॉल्ट यानी बाथ सॉल्ट डालकर कुछ देर लेटी रहती है। इससे उनकी त्वचा की थकान के साथ साथ मन की थकान भी दूर होती है। वहीं नमक शरीर के दर्द को दूर करता है। गर्म पानी कोशिकाओं को राहत देता है। गर्म पानी में नहाने से डेड सेल्स बाहर निकल जाते है साथ ह त्वचा ग्लो करने लगती हैं।

स्प्रिंग सीजन में त्वचा का रखें खास ध्यान, घर पर करें आसान टिप्स से बॉडी स्क्रब और पाएं चमकदार स्किनस्प्रिंग सीजन में त्वचा का रखें खास ध्यान, घर पर करें आसान टिप्स से बॉडी स्क्रब और पाएं चमकदार स्किन

ऑयल का करें इस्तेमाल

ऑयल का करें इस्तेमाल

तनाव कम करने के लिए आप नहाते समय पानी में अपना पसंसद का बाथिंग ऑयल डाल सकते हैं। इसके अलावा बाथरुम में अरोमा कैंडल जाएं। इसके बाद बाथ टब में रिलैक्स होकर लेट जाए। इससे आपके मन का और शरीर का तनाव कम होगा।

वेलेंटाइन डे पर मुलायम और पिंक लिप्स के लिए ट्राई करें ये असरदार ब्यूटी टिप्सवेलेंटाइन डे पर मुलायम और पिंक लिप्स के लिए ट्राई करें ये असरदार ब्यूटी टिप्स

घर पर खुद से ही इस तरह से करें Body Spa, मिलेगी चमकती Skin | Body Spa at Home | Boldsky
बॉडी स्क्रब

बॉडी स्क्रब

बॉडी स्पा से ना केवल स्किन डीप क्लीन होती है बल्कि बॉडी रिलैक्स भी होती है। बॉडी स्पा लेने से शरीर में होने वाले दर्द में कमी आती है साथ ही तनाव भी होता है। बॉडी स्पा करते समय बॉडी स्क्रब करना भी जरुरी होता है। शावर लेने के बाद बॉडी स्क्रब करना चाहिए। इससे पोर्स क्लीन होने में मदद मिलती है। 10 मिनट तक स्क्रबिंग करने के बाद नॉर्मल पान से नहाएं।

शरीर की थकान दूर करने और ग्लोइंग स्किन के लिए नहाने के पानी में इस्तेमाल करें ये चीजेंशरीर की थकान दूर करने और ग्लोइंग स्किन के लिए नहाने के पानी में इस्तेमाल करें ये चीजें

मसाज

मसाज

बॉडी पर 5 मिनट तक मसाज करें, मसाज आप पानी में रहकर भी कर सकते हैं। मसाज करने के लिए आपको प्रेशर पॉइंट्स पर प्रेस करें इससे आपक तनाव कम होगा। 15 मिनट तक ऐसे करें इसके बाद आप बाथ टब से बाहर निकल सकते है। चेहरा हल्के गर्म पानी या फिर ठंडे से पानी धोएं। इससे आपके पोर्स बंद हो जाएंगे। होममेड स्पा के बाद आप एकदम एसी की हाव में ना जाएं। इससे आप बीमार भी हो सकते है।

पिंक और मुलायम होठों के लिए इस्तेमाल करें होममेड लिप बाम, जानें इसे बनाने का तरीकापिंक और मुलायम होठों के लिए इस्तेमाल करें होममेड लिप बाम, जानें इसे बनाने का तरीका

English summary

Parineeti Chopra Tips For To Do Body Spa At Home In Hindi

Actress Parineeti Chopra Tips For Body Relaxation Know How To Do Body Spa At Home In Hindi. Read On.
Desktop Bottom Promotion