For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

सर्दियों में काले और फटे होठों को मुलायम बनाए रखने के लिए सोनम कपूर इस्तेमाल करती हैं ये DIY स्क्रब

|

सर्दियों में स्किन ड्राई हो जाती है। ठंड के इस मौसम में होंठ फटने की समस्या काफी आम है। होंठो की सही देखभाल ना करने की वजह से होंठ काफी ड्राई हो जाते है। मुलायम होठों के लिए महिलाएं लिप बाम का इस्तेमाल करती हैं। लिप बाम लगाने के बाद भी लिप्स की ड्राईनेस कम नहीं होती है।

Sonam Kapoor

ऐसे में आप घरेलू नुस्खे की मदद से अपने होठों को मुलायम और गुलाबी बना सकती हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर ने अपने होठों को गुलाबी और सॉफ्ट बनाने के लिए घरेलू नुस्खा शेयर किया है। चलिए जानते हैं सोनम कपूर के इस ब्यूटी टिप्स को जिसकी मदद से आप अपने होठों को मुलायम और गुलाबी बना सकती हैं।

चीनी और शहद

चीनी और शहद

सोनम कपूर ने बताया है कि अपने होंठों को एक्सफोलिएट करने के लिए हफ्ते में दो बार होममेड स्क्रब का यूज करती है। होममेड स्क्रब का यूज करने से होंठों की डेड स्किन निकल जाती है। सोनम कपूर स्क्रब बनाने के लिए शहद और चीनी का इस्तेमाल करती हैं। सबसे पहले चीनी लें उसे थोड़ा सा क्रश कर लें इसके बाद इसमें शहद अच्छे से मिला लें। अब इसे अपने होंठो पर एक मिनट तक स्क्रब करें। स्क्रब करने के बाद लिप्स को पानी से धो लें।

मुलायम स्किन के लिए बॉडी लोशन या बॉडी ऑयल, जानें किसका इस्तेमाल करना है बेहतरमुलायम स्किन के लिए बॉडी लोशन या बॉडी ऑयल, जानें किसका इस्तेमाल करना है बेहतर

नारियल तेल से होठों की करें मसाज

नारियल तेल से होठों की करें मसाज

होंठों पर स्क्रब करने के बाद नारियल तेल से लिप्स की मसाज करें। इससे होंठों की ड्राईनेस दूर होगी और हॉट सॉफ्ट बने रहते हैं। सोनम कपूर बताती है कि रात को सोने से पहले होंठों पर नारियल तेल लगाने से होंठ नहीं फटते है।

बॉडी को शाइनी और ग्लोइंग बनाने के लिए घर पर ऐसे करें बॉडी पॉलिशिंगबॉडी को शाइनी और ग्लोइंग बनाने के लिए घर पर ऐसे करें बॉडी पॉलिशिंग

शहद और चीनी के स्क्रब के फायदे

शहद और चीनी के स्क्रब के फायदे

शहद स्किन के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है। शहद का इस्तेमाल करने से होंठो का मॉइश्चराइज बना रहता है। चीनी के इस्तेमाल करने से होंठो का कालापन दूर होता है। इससे होंठ गुलाबी बनते हैं।

</p><p>सर्दियों में फटी एड़ियों को नर्म और मुलायम बनाने के लिए यूज करें मोम और सरसों का तेल

सर्दियों में फटी एड़ियों को नर्म और मुलायम बनाने के लिए यूज करें मोम और सरसों का तेल

नारियल तेल के फायदे

नारियल तेल के फायदे

सर्दियों में होंठ फटने से उनमें खून भी निकल जाता है। ऐसे में नारियल तेल से होंठों की मसाज करें। दिन में चार से पांच होंठों की मसाज करें। नारियल तेल को आप एलोवेरा जेल के साथ मिक्स करके होंठों पर लगा सकती है। इससे होंठों की टैनिंग और पिगमेंटेशन दूर रहेगी।

दही और केले का फुट मास्क का इस्तेमाल कर सर्दियों में फटी एड़ियों को कहें अलविदादही और केले का फुट मास्क का इस्तेमाल कर सर्दियों में फटी एड़ियों को कहें अलविदा

English summary

Sonam Kapoor Use This DIY Home Remedies For Soft Lips In Hindi

Bollywood Actress Sonam Kapoor Uses These Three Natural Ingredients To Scrub Her Lips In Winter. Read On.
Desktop Bottom Promotion