For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

होली के रंग स्किन को ही नहीं नाखूनों को भी करते है खराब, खूबसूरत नेल्स के लिए अपनाएं ये टिप्स

|

भारत में होली का त्योहार हर किसी के लिए काफी खास होता है। एक दूसरे को गुलाल लगाकर और रंगों के साथ खेल कर होली सेलिब्रेट किया जाता है। लेकिन होली के रंगों में केमिकल मिला होता है जिसका असर सीधा स्किन पर पड़ता है। महिलाएं त्वचा की देखभाल के लिए होममेड फेस पैक और हर्बल कलर का इस्तेमाल करती हैं, लेकिन अपने हाथों का ध्यान नहीं रखती हैं। जिसकी वजह से उनके हाथों की खूबसूरती कम हो जाती हैं।

Holi Nail Care Tips

नेल्स हाथों की खूबसूरती बढ़ाने के साथ साथ सेहत पर भी असर डाल सकता है। नेल्स में जमी गंन्दगी अनेक बीमारी का कारण बन सकते हैं। वहीं इस होली अपने हाथों का ध्यान रखकर होने वाली परेशानियों को दूर रख सकते हैं। होली में प्रयोग किए जाने वाले कलर इतने पक्के होते हैं जिससे उन्हें निकालना बहुत कठिन होता हैं। होली के दिन पक्के और केमिकल वाले रंगों से अपने नेल्स को बचाने के लिए आप इन घरेलू नुस्खें को अपना सकते हैं।

होली पर करें नाखूनों की देख- रेख

होली पर करें नाखूनों की देख- रेख

इस दोड़ती भागती लाइफ में किसी के पास किसी के लिए टाइम नहीं हैं एक त्योहार ही हैं जिसमें लोग आपस में मिल - जुल लेते हैं। होली के त्योहार को सेलिब्रेट करने के लिए लोग होली पार्टी का आयोजन करते हैं। होली पार्टी में डिफरेंट लुक के लिए आप अपने नेल्स को खूबसूरत लुक दे सकते हैं। होली पार्टी में केमिकल वालो रंगों का इस्तेमाल किया जाता है। ये कलर स्किन के साथ साथ नाखूनों के लिए भी हानिकारक है। ऐसे में आप नेल पैंट लगाकर होली खेलें। इससे आपके नेल्स को कम नुकसान होगा।

डार्क सर्कल हटाने के लिए लगाएं गाजर आई मास्क , जानें बनाने का तरीकाडार्क सर्कल हटाने के लिए लगाएं गाजर आई मास्क , जानें बनाने का तरीका

नेल पॉलिश जरुर रिमूव करें

नेल पॉलिश जरुर रिमूव करें

होली पर नाखूनों का ध्यान रखने के लिए नेल पॉलिश का इस्तेमाल करें। महिलाएं अक्सर बिना नेल पॉलिश हटाए नई नेल पॉलिश लगा लेती हैं। पुरानी नेल पॉलिश पर नई नेल पॉलिश लगाने से ना केवल हाथों की खूबसूरती कम होती है बल्कि इससे नाखूनों को भी काफी नुकसान होता है। नेल पॉलिश के ऊपर नेल पॉलिश लगाने से नाखून पीले हो जाते हैं। नेल पॉलिश लगाने से पहले पुरानी नेल पॉलिश जरुर रिमूव करें।

परिणीति चोपड़ा के इन टिप्स की मदद से घर पर ही करें बॉडी स्पा, पाएं दमकती त्वचापरिणीति चोपड़ा के इन टिप्स की मदद से घर पर ही करें बॉडी स्पा, पाएं दमकती त्वचा

अच्छे मॉइश्चराइजर और डर्क शेड़ नेल पॉलिश

अच्छे मॉइश्चराइजर और डर्क शेड़ नेल पॉलिश

अपनी स्किन की तरह हमें अपने नेल्स को भी अच्छे से मॉइश्चराइज करना जरुरी होता हैं। इससे हम अपने नेल्स को मुलायम बना सकते हैं। इससे हाथों की खूबसूरती में चार- चांद लग सकते हैं। वहीं मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल कर हाथों को होली के कलर से भी बचा सकते हैं साथ ही कलर का साइट इफेकट भी कम से कम होता है। अच्छे मॉइश्चराइजर से अपके नेल की नमी भी बनी रहेगी।

स्प्रिंग सीजन में त्वचा का रखें खास ध्यान, घर पर करें आसान टिप्स से बॉडी स्क्रब और पाएं चमकदार स्किनस्प्रिंग सीजन में त्वचा का रखें खास ध्यान, घर पर करें आसान टिप्स से बॉडी स्क्रब और पाएं चमकदार स्किन

नींबू का करें इस्तेमाल

नींबू का करें इस्तेमाल

नाखूनों की देखभाल के लिए आप नींबू का इस्तेमल कर सकते हैं। नींबू में विटामिन सी पाया जाता है जो कि नेल्स को जल्दी साफ करने में मदद करता है। होली का रंग हटान के लिए आप नींबू के रस में नमक मिलाकर इस्तेमाल कर सकते हैं।

वेलेंटाइन डे पर मुलायम और पिंक लिप्स के लिए ट्राई करें ये असरदार ब्यूटी टिप्सवेलेंटाइन डे पर मुलायम और पिंक लिप्स के लिए ट्राई करें ये असरदार ब्यूटी टिप्स

इन बातों का रखें ध्यान

इन बातों का रखें ध्यान

होली के दिन बार बार हाथ ना धोएं, क्योंकि ज्यादा पानी का इस्तेमाल करने से होली का रंग पक्का होता जाता है। गर्म पानी से हाथ ना धोए, इससे भी रंग गहरा होता है। हाथों से कलर हटाने के लिए मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें।

सर्दियों में स्किन की ड्राइनेस को दूर करने के लिए नहाते समय इन चीजों का करें इस्तेमालसर्दियों में स्किन की ड्राइनेस को दूर करने के लिए नहाते समय इन चीजों का करें इस्तेमाल

English summary

Tips to Clean Holi Colours on Nails in Hindi

Here are the tips to clean holi colours on Nails in Hindi.
Desktop Bottom Promotion