For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

घनी और मोटी आइब्रो के लिए इस्तेमाल करें कैस्टर ऑयल

|

घनी और मोटी आइब्रो आंखों की खूबसूरती बढ़ाने का काम करती है। परफेक्ट आइब्रो शेप के लिए महिलाएं पार्लर जाकर आइब्रो बनाती है। हल्की और पतली आइब्रो किसी भी महिला की खूबसूरती को खराब कर देते है। घरेलू उपाय से आइब्रो को घनी और मोटी बनाया जा सकता है। आप कैस्टर ऑयल का इस्तेमाल कर आइब्रो को मोटी और घनी बना सकते हैं। कैस्टर ऑयल का इस्तेमाल करने बालों की ग्रोथ तेज हो जाती है। चलिए जानते हैं कैस्टर ऑयल लगाने का सही तरीका।

Castor Oil

कैस्टर ऑयल इस्तेमाल करने का सही तरीका
सबसे पहले आइब्रो को पानी से साफ करें, इसके बाद उंगली पर कैस्टर ऑयल लें फिर इसे हल्के हाथों से आइब्रो पर लगाएं। 1 से 2 मिनट तक हल्के हाथों से बालों की मसाज करें। फिर 30 मिनट तक इसे लगा रहने दें। बाद में मेकअप रिमूवर या फिर गुनगुने पानी की मदद कैस्टर ऑयल को साफ कर लें। 15 से 20 दिनों तक कैस्टर ऑयल लगाएं इससे आइब्रो घनी और काली हो जाएगी।

Castor Oil

कैस्टर ऑयल फायदे
कैस्टर ऑयल लगाने के लिए बालों की ग्रोथ तेजी से बढ़ती है। कई महिलाओं को कैस्टर ऑयल से एलर्जी हो सकती है। कैस्टर ऑयल लगाने से खुजली, जलन हो सकती है। अगर आपको जलन और खुजली होती है, तो आप कैस्टर ऑयल का इस्तेमाल ना करें।

अनचाहे बालों से छुटकारा पाने के लिए वैक्सिंग या शेविंग क्या है बेस्ट तरीकाअनचाहे बालों से छुटकारा पाने के लिए वैक्सिंग या शेविंग क्या है बेस्ट तरीका

English summary

Use Castor Oil For Thicker Eyebrow In Hindi

We Are Talking About Skin Care, Use Castor Oil For Thicker Eyebrow In Hindi. Read On.
Desktop Bottom Promotion