For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

बिना दर्द अनचाहे बालों को हटाने के लिए रोल ऑन वैक्सिंग का करें इस्तेमाल

|

लड़कियां अपने शरीर का पूरा ध्यान करती है। खूबसूरत लुक और अनचाहे बालों से छुटकारा पाने के लिए लड़कियां वैक्सिंग करती हैं। वैक्सिंग करने से त्वचा की टैनिंग और डेड स्किन निकल जाती हैं। महिलाएं मुलायम स्किन के लिए वैक्स करती हैं। वैक्सिंग करना काफी दर्दनाक होता है, कुछ महिलाएं वैक्स करते समय रो जाती है। दर्द की वजह से महिलाएं वैक्स कराने से डरती हैं। मुलायम स्किन के लिए महिलाएं दर्द का सामना नहीं करना चाहती है। वैक्सिंग के दर्द से बचने के लिए आप रोल ऑन का इस्तेमाल कर सकती हैं। रॉल ऑन वैक्सिंग से अनचाहे बालों से छुटकारा पाया जा सकता है। चलिए जानते है रोल ऑन वैक्सिंग करने का तरीका।

क्या है रोल ऑन

क्या है रोल ऑन

रोल ऑन वैक्सिंग नॉरमल वैक्सिंग से काफी अलग होती है। रोल ऑन वैक्सिंग से आप सब आराम से अनचाहे बाल हटा सकते है। रोल ऑन वैक्सिंग करने से दर्द भी कम होता है। रोल वैक्सिंग में इलेक्ट्रिक हीटर होता है। जिसमें वैक्स कार्ट्रिज डालकर वैक्सिंग की जाती है। बिजी गर्ल के लिए रोल ऑन वैक्सिंग एकदम परफेक्ट है।

उर्वशी रौतेला अपनी बेदाग और चमकदार बॉडी के लिए लेती हैं मड बाथ, जानें मड थैरेपी के फायदेउर्वशी रौतेला अपनी बेदाग और चमकदार बॉडी के लिए लेती हैं मड बाथ, जानें मड थैरेपी के फायदे

रोल ऑन वैक्सिंग करने का सही तरीका

रोल ऑन वैक्सिंग करने का सही तरीका

अनचाहे बालों को हटाने के लिए महिलाएं ब्यूटी पार्लर में या फिर घर पर वैक्सिगं करती है। लेकिन उसमें दर्द बहुत होता है साथ ही समय भी बहुत लगता है। रोल वैक्सिंग को आप आसानी से घर मे कर सकते है। रोल ऑन का सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि इसमें दर्द नहीं होता है। लेकिन आपको रोल वैक्सिंग को सही तरह से इस्तेमाल करना आना चाहिए। वैक्सिंग करने के लिए सबसे पहले कार्ट्रिज वैक्सिंग हीटर में कार्ट्रिज वैक्स डालें जो कि मार्केट से आप खरीद सकती हैं। इसके बाद हीटर के बटन को ऑन कर टेंपरेचर को ध्यान में रखकर 40 मिनट तक गर्म करें। गर्म होने के बाद वैक्स को शरीर पर लगाएं। फिर वैक्सिंग स्ट्रिप की मदद से शरीर के बाल हटाएं ।

डार्क सर्कल से छुटकारा पाने के लिए करें फेस योगा, जानें फेशियल एक्सरसाइज करने का तरीकाडार्क सर्कल से छुटकारा पाने के लिए करें फेस योगा, जानें फेशियल एक्सरसाइज करने का तरीका

रोल ऑन वैक्सिंग के फायदे

रोल ऑन वैक्सिंग के फायदे

रोल ऑन वैक्सिंग करने के बहुत फायदे है। जिसमे वैक्स को गर्म नहीं करना पड़ता है। वैक्स करते समय हाथ जलने का भी डर नहीं होता है। इसमें दर्द भी नही होता है। रोल ऑन वैक्सिंग से आप बिकिनी एरिया पर आराम से वैक्स कर सकते है। रोल ऑन बिकनी एरिया के लिए परफेक्ट है।

अनचाहे बालों को हटाने के लिए एपिलेटर है बेस्ट, वैक्सिंग और रेजर से बेहतर- जानें कीमत व इस्तेमाल का तरीकाअनचाहे बालों को हटाने के लिए एपिलेटर है बेस्ट, वैक्सिंग और रेजर से बेहतर- जानें कीमत व इस्तेमाल का तरीका

English summary

Use Roll On Waxing To Remove Unwanted Hair Without Pain In Hindi

Use Roll On Waxing To Remove Unwanted Hair Without Pain In Hindi. Read On.
Story first published: Monday, June 21, 2021, 20:40 [IST]
Desktop Bottom Promotion