For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

आमला और कडी पत्‍ते से बनाइये बालों को काला करने वाला तेल

|

क्‍या आपके बाल मात्र 20 या 30 की उम्र में ही सफेद होना शुरु हो चुके हैं? अगर हां, तो यह इसके कई कारण हो सकते हैं, जैसे खराब लाइफस्‍टाइल या फिर भोजन में सही प्रकार का पोषण ना मिलना। अगर आप अपने सफेद बालों को काला करने के लिये हेयर डाई का प्रयोग करते हैं, तो उसे तुरंत ही बंद कर दें और प्राकृतिक नुस्‍खे आजमाएं। बालों में अगर साधारण तेल लगाते हैं तो उसकी जगह पर कडी पत्‍ते और आमले के तेल का प्रयोग करें। कडी पत्‍ते वाला तेल बालों को काला करने में मददगार साबित होता है। आइये जानते हैं कि कडी पत्‍ते और आमले का तेल बनाया कैसे जाता है। इन तेलों का नियमित प्रयोग करने से आपके बालों में जान आएगी और वह काले बनेगें। क्‍यों खाएं कड़ी पत्‍ता?

Homemade Hair Oils For Gray Hair

1. कडी पत्‍ता तेल

तेल बनाने की विधि-

  1. कडी पत्‍ते का एक गुच्‍छा ले कर उसे साफ पानी से धो लें और सूरज की धूप में तब तक सुखा लें, जब तक कि यह सूख कर कड़ी ना हो जाए।
  2. फिर इसे पाउडर के रूप में पीस लें
  3. अब 200 एम एल नारियल के तेल में या फिर जैतून के तेल में लगभर 4 चम्‍मच कडी पत्‍ती मिक्‍स कर के उबालिये।
  4. 2 मिनट के बाद आंच बंद कर के तेल को ठंडा होने के लिये रख दीजिये।
  5. तेल को छान कर किसी एयर टाइट शीशी में भर कर रख दीजिये।

MUST READ: असमय सफेद होते हुए बालों को रोकने का आयुर्वेदिक उपचार

प्रयोग करने का तरीका
हफ्ते में एक या दो बार इस कडी पत्‍ते का तेल जरुर लगाएं। अपनी उंगलियों को सिर पर हल्‍के हल्‍के घुमाते हुए सिर पर तेल फैलाएं। सिर धोने से 40 मिनट पहले यह तेल लगाएं। इस विधि से यह तेल सफेद हो रहे बालों को काला करने में मदद करेगा।

2. आमला तेल
आमला एक प्राकृतिक डाई के रूप में पुराने जमाने की महिलाओं दृारा प्रयोग किया जाता था।

इस तेल को बनाने की विधि-

  1. ताजा आमला ले कर उसे छोटे टुकड़ों में काट लें और उसका बारीक पेस्‍ट बना लें। पेस्‍ट बनाते वक्‍त उसमें रोज वॉटर का भी प्रयोग कर सकते हैं।
  2. इस पेस्‍ट को अपने हेयर ऑयल के साथ मिक्‍स कर के किसी कपड़े या फिर ढक्‍कन से बिल्‍कुल कस के बांध दीजिये।
  3. अब आमला को तेल के साथ बिल्‍कुल मिक्‍स हो जाने दीजिये, ऐसा होने में लगभर 1 हफ्ता लगेगा।
  4. एक हफ्ते के बाद तेल को छान कर किसी साफ शीशी में भर लीजिये।

प्रयोग करने की विधि-
सोने से पहले रोज रात को यह तेल लगाएं और इससे अपने सिर की अच्‍छे से मसाज करें। अगर इस तेल को हल्‍की आंच पर गरम कर के लगाया जाए तो जल्‍दी असर दिखेगा। अगली सुबह सिर को शैंपू से धो लें। इस आमला ट्रीटमेंट को आप रोज या फिर हर दूसरे दिन आजमां सकती हैं। इससे आपको बहुत लाभ मिलेगा।

टिप्‍स- अपने भोजन में नियमित रूप से कडी पत्‍ता शामिल करें और जितना हो सके तनाव से दूर रहें। इससे आपके बालों को काला होने में मदद मिलेगी।

English summary

Homemade Hair Oils For Gray Hair

Are those gray hairs peeking out when you’re just in your 20s or 30s? The reason could be ill health or a bad lifestyle or maybe it is heredity. Some kitchen remedies, health ideas and homemade recipes can bring back your black gorgeous hair in a few months.
Story first published: Monday, April 7, 2014, 11:39 [IST]
Desktop Bottom Promotion