For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

नीम के प्रयोग से दूर होगी रूसी की समस्‍या

|

रूसी एक बहुत ही शर्मनाक स्‍थति होती है। रूसी से बाल झड़ने, खुजली और सिर की त्‍वचा में सफेद रंग के चकत्‍ते दिखाई देने शुरु हो जाते हैं। जब रूसी शरीर की त्‍वचा पर गिरती है , तो त्‍वचा पर खुजली शुरु हो जाती है। कई बार रूसी का कारण एक्‍जिमा बीमारी, सिरोसिस, फंगस या फिर शैंपू सूट ना करने आदि की वजह से होता है।

आयुर्वेद की किताब के हिसाब से रूसी का कारण शरीर में कफ और वायु की खराबी की वजह से होता है। इसकी खराबी की वजह से सिर की त्‍वचा रूखी पड़ जाती है और उसमें से सफेद रंग के चकत्‍ते झड़ने शुरु हो जाते हैं! प्राकृतिक रूप से रूसी का इलाज

Neem – The best Ayurveda Home remedy for dandruff

आयुर्वेद के हिसाब से नीम को रूसी भगाने के लिये एक अच्‍छा उपचार माना गया है। यह प्रभावी ढंग से रूसी को नियंत्रण करता है कि इसमें माइक्रोबियल गुण पाए जाते हैं। इसकी वजह से विरोधी माइक्रोबियल गुणों को नीम करने में मदद करता है

यहां पर रूसी को मिटाने के लिये आयुर्वेदिक घरेलू उपचार दिये जा रहे हैं-

दो मुठ्ठी नीम की पत्‍तियों को गरम पानी में भिगो दें। इसे रात भर ऐसे ही रहने दें। दूसरे दिन इन पत्‍तियों को अच्‍छी प्रकार से पीस लें और सिर की त्‍वचा पर लगा लें। फिर 20 मिनट के बाद अपने सिर को हल्‍के गरम पानी से धो लें। इस विधि को हफ्ते में दो बार करें। इससे रूसी बिल्‍कुल काबू में आ जाएगी। इस आयुर्वेदिक टिप्‍स से आप रूसी, बालों का झड़ना रोक कर बालों की चमक बढ़ा सकते हैं।

English summary

Neem – The best Ayurveda Home remedy for dandruff

Dandruff is an embarrassing condition. Dandruff causes hair loss, itchy scalp and ugly flaking of scalp skin. Neem due to its anti microbial properties helps to control dandruff effectively.
Story first published: Thursday, August 28, 2014, 14:50 [IST]
Desktop Bottom Promotion