For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

खूबसूरत बालों के लिये घर पर बनाएं नारियल तेल का शैंपू

|

बालों को साफ रखने के लिये शैंपू लगाया जाता है मगर तब क्‍या जब शैंपू ही आपके बालों का दुश्‍मन बन जाए? अगर आप अपना शैंपू बदलना चाहती हैं तो क्‍यूं न घर पर ही नारियल तेल की मदद से प्राकृतिक शैंपू बना लिया जाए।

READ: बालों का झड़ना रोकेंगे ये प्रभावी हेयर मास्‍क

जी हां, आप घर बैठे ही होममेड कोकोनट शैंपू बना सकती हैं। हम आपको कोकोनट शैंपू बनाने की सरल विधि बताएंगे, जिसे लगाने से आपके बाल मजबूत, घने और काले बनेंगे। आइये जानते हैं कौन से हैं वे शैंपू और इन्‍हें कैसे बनाया जाएगा...

1. होममेड कोकोनट शैंपू

1. होममेड कोकोनट शैंपू

सामग्री-

  • ¾ कप पानी
  • ½ कप कैसाइल सोप
  • 2 चम्‍मच टेबल सॉल्‍ट
  • 2 चम्‍मच नारियल तेल
  • 2 चम्‍मच जोजोबा तेल
  • 20 बूंद कोकोनट फ्रेगनेंस ऑइल
  • विधि -

    1. माइक्रोवेव सेफ बाउल में पानी डालें और आधे मिनट तक गरम करें।
    2. फिर इसमें कैसाइल सोप डाल कर हल्‍के से चलाएं।
    3. फिर इसमे नमक डाल कर मिक्‍स करें। उसके बाद तेल डाल कर मिक्‍स करें।
    4. आपका शैंपू तैयार है, इसे किसी बॉटल में भर कर रखें।
    2. नमी प्रदान करने वाला pH बैलेंस शैंपू

    2. नमी प्रदान करने वाला pH बैलेंस शैंपू

    हमारी स्‍कैल्‍प का एक खास pH होता है, जिसे आपको मैंटेन करना चाहिये। अगर pH बैलेंस नहीं है तो बैक्‍टीरियल इंफेक्‍शन और फंगल इंफेक्‍शन हो सकता है। हर हेयर केयर प्रोडक्‍ट में अल्‍कलाइन कैमिकल होता है। रिजल्‍ट में सिर में रूसी और फंगल इंफेक्‍शन हो जाता है। इसलिये हम आपको pH बैलेंस शैंपू बनाने की विधि बताएंगे। अगर शैंपू लगाने के बाद भी आपको लगे कि बालों में तेल है , तो एप्‍पल साइडर वेनिगर से बाल धोना न भूलें।

    इसके लिये आपको चाहिये:

    • 1 ½ नारियल तेल
    • 1 ¾ कप एलो वेरा जैल
    • 20 बूंद खुशबूदार तेल
    • विधि -

      एक कटोरे में तेल और जैल को मिक्‍स करें। फिर इसे किसी जार में भर कर रख लें।

      3. ड्राई कोकोनट शैंपू

      3. ड्राई कोकोनट शैंपू

      यह शैंपू आपके बालों को चमकदार, घना और मजबूत बनाएगा। यह एक सूखा शैंपू है, जो कि पावडर के प्रकार में होता है।

      सामग्री -

      • 4 चम्‍मच दालचीनी पावडर
      • 2 चम्‍मच कार्नस्‍टार्च
      • 1 चम्‍मच कोकोनट मिल्‍क पावडर
      • 1 चम्‍मच बारीक पिसा ओटमील
      • 10 बूंद लेवेंडर ऑइल या अन्‍य खुशबूदार तेल
      • विधि -

        1. सभी पावडर को एक साथ कटोरे में मिक्‍स करें।
        2. फिर इसमें लेवेंडर तेल डालें।
        3. इसे लगाने के लिये बड़ा मेकअप ब्रश लें।
        4. जब यह सिर पर लग जाए तब अत्‍यधिक पावडर को कंघी की मदद से निकाल दें।
        4. कोकोनट और हनी

        4. कोकोनट और हनी

        स्‍टोर से लाया हुआ शैंपू ना लगाएं और घर पर यह आसान से बनाया जाना वाला शैंपू लगाएं।

        साम्रगी-

        • 1 कप नारियल तेल
        • 1 कप एलोवेरा जैल
        • ¼ कप डिस्‍टिल्‍ड वॉटर
        • 2 चम्‍मच शुद्ध शहद
        • 1 चम्‍मच लेवेंडर ऑइल
        • 1 चम्‍मच रोजमेरी ऑइल
        • 1 चम्‍मच अवाकाडो ऑइल (अगर बाल रूखे हैं तो)
        • विधि -

          1. हल्‍के गरम पानी में शहद डाल कर हल्‍के से मिलाएं।
          2. फिर अन्‍य सामग्रियां डाल कर ब्‍लेंड करें।
          3. अब इसे एक बॉटल में डाल कर भर कर फ्रिज में रख लें।
          4. आप इसे फ्रिज में रख कर 2-3 हफ्ते प्रयोग कर सकती हैं।

          रूसी के लिये शैंपू

          रूसी के लिये शैंपू

          रूसी की काफी लोगों को समस्‍या होती है। इस शैंपू को लगाने से बालों से रूसी भी गायब होगी और बाल मुलायम भी बनेंगे। अगर आपके बाल चिपचिपे हो जाएं तो अगली बार से ग्‍लीसरीन मत डालियेगा।

          सामग्री-

          • ½ कप कोकोनट मिल्‍क
          • 1 कप लिक्‍विड सोप
          • कप ग्‍लीसरीन
          • 4 चम्‍मच नारियल तेल
          • 10 बूंद सुगंधित तेल
          • विधि -

            1. नारियल तेल और ग्‍लीसरीन को एक कटोरे में मिक्‍स कर लें।
            2. दूसरी ओर लिक्‍विड सोप और मिल्‍क को मिक्‍स करें।
            3. अब दोनों को एक साथ मिक्‍स कर लें, ऊपर से सुगन्‍धित तेल की 10 बूंद डाल कर एक शैंपू वाली बोतल में भर लें।

English summary

Homemade Coconut Oil Shampoo Recipes For Beautiful Hair

This post talks about the various shampoo recipes made from coconut oil. Would you like to know what they are? Then keep reading!
Story first published: Wednesday, July 15, 2015, 10:47 [IST]
Desktop Bottom Promotion