For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

बिना शैंपू के बालों को धोने के लिये अपनाएं ये 5 हर्बल सामग्रियां

|

खूबसूरत बालों का मतलब है हेल्‍दी, मोटे और चमकदार बाल। पुराने जमाने में महिलाएं स्‍वस्‍थ बाल पाने के लिये बाजारू शैंपू नहीं बल्‍कि हर्बल सामग्रियों का ही प्रयोग किया करती थीं। हर्बल चीजें जैसे, रीठा, आंवला, शिकाकाई, नींबू और सिरका आदि।

शैंपू तो सन 1930 में आया, नहीं तो इससे पहले लोग अपने बालों को नेचुरल चीजों से ही साफ किया करते थे। बाजारू शैंपू बालों के लिये बड़े ही घातक हैं क्‍योंकि इनमें ढेर सारे कैमिकल्‍स पाए जाते हैं, जो बालों को रूखा और खराब कर देते हैं।

अगर आपको प्राकृतिक रूप से सुंदर बाल चाहिये और आप बाजारू शैंपू लगाने से बचना चाहती हैं, तो नीचे बताई हुई सामगरियों का प्रयोग करें। इससे चिपचिपे बाल भी बिल्‍कुल अच्‍छे से साफ हो जाएंगे। तो देर ना करें और पढ़ें इस लेख को...

Herbal Ingredients To Wash Your Hair Without A Shampoo

1. रीठा + आमला
सामग्री: 2 चम्‍मच रीठा पावडर, 1 चम्‍मच आमला पावडर और पानी
कैसे करें प्रयोग: इन तीनों चीजों को एक कटोरे में मिक्‍स कर के पेस्‍ट बनाएं। बालों को गीला करें उस पर इस शैंपू को अच्‍छी तरह से लगाएं और पांच मिनट के लिये मसाज करें। जब इसमें छाग निकलने लगे तब सिर को ठंे पानी से धो लें। इसको लगाने से आपके बालों की ग्रोथ अच्‍छी होगी।

Herbal Ingredients To Wash Your Hair Without A Shampoo

2. बेकिंग सोडा + आमला तेल
सामग्री: इसे तैयार करने के लिये 1 चम्‍मच बेकिंग सोडा, 1 कप पानी और 5 बूंद बादाम तेल चाहिये।
कैसे करें प्रयोग: इन तीनों को मिला कर पेस्‍ट बनाइये और सिर तथा बालों के छोर तक लगाइये। फिर सिर की कुछ मिनट तक मसाज कीजिये और फिर बालों को पानी से धो लीजिये।
सावधानी: बेकिंग सोडा बालों को रूखा बनान सकता है सलिये इसे बताई गई मात्रा से ज्‍यादा प्रयोग ना करें।

Herbal Ingredients To Wash Your Hair Without A Shampoo

3. नींबू रस + खीरे का रस
सामग्री: 1 चम्‍मच नींबू का रस और 1 चम्‍मच खीरे का रस
कैसे करें प्रयोग: दोंनो सामग्रियों को मिक्‍स कर के कॉटन बॉल से सिर पर और बालों के छोर तक लगाएं। फिर 15 मिनट के बाद सिर को धो लें। इसे हफ्ते में दो बार प्रयोग करें। इस शैंपू से आपके बालों में चमक आ जाएगी।

Herbal Ingredients To Wash Your Hair Without A Shampoo

4. एलो वेरा और शिकाकाई पावडर
सामग्री- ½ एलो वेरा जैल, 2 चम्‍मच शिकाकाई पावडर, 5 बूंद सुगंधित तेल
कैसे करें प्रयोग: सभी चीजों को मिक्‍स कर के बालों को गीला कर के इसे लगाएं। इससे बालों में चमक आएगी और बाल मोटे बनेंगे।

Herbal Ingredients To Wash Your Hair Without A Shampoo

5. एप्‍पल साइडर वेनिगर
सामग्री: 1 चम्‍मच एप्‍पल साइडर वेनिगर और 1 कप पानी
कैसे करें प्रयोग: सिरके और पानी को मिक्‍स कर लीजिये और इससे बालों को धो लीजिये। फिर इसे बालों में 10 मिनट के लिये लगा रहने दीजिये और फिर ठंडे पानी से बालं को धो लीजिये।

English summary

5 Herbal Ingredients To Wash Your Hair Without A Shampoo

Shampoos are packed with synthetic derivatives, artificial fragrance with chemicals, etc., that can strip hair of its natural oils, leaving it limp and dry. Here are some natural ways to clean hair without using a shampoo, have a look.
Story first published: Tuesday, September 13, 2016, 15:41 [IST]
Desktop Bottom Promotion