For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

बालों में दही लगाने से पहले जानिये ये 7 कमाल की बातें

दही स्‍वास्‍थ के हिसाब से काफी अच्‍छी मानी जाती है। पर क्‍या आप जानती हैं कि दही बालों तथा त्‍वचा के लिये भी काफी अच्‍छी होती है।

|

दही स्‍वास्‍थ के हिसाब से काफी अच्‍छी मानी जाती है। पर क्‍या आप जानती हैं कि दही बालों तथा त्‍वचा के लिये भी काफी अच्‍छी होती है।

Snapdeal 'Cashless Carnival' Get Upto 80% Off on Fashion Clothes- LIMITED TIME OFFER

इसे चेहरे पर नियमित लगाने से चेहरे पर ग्‍लो आता है और बालों में लगाने से बालों से रूसी दूर होती है और उनमें मजबूती आती है।

तो अब आप साबुन और शैंपू पर बेफिजूल के पैसे खर्च करना बंद कीजिये और जानिये कि दही में कौन कौन से गुण होते हैं।

7 Things You Need To Know Before Using Yogurt On Your Hair

बालों को कंडीशन करे: यह बालों के लिये एक प्राकृतिक कंडीशनर है। बस इसे पूरे बालों में लगाइये और शावर कैप पहन लीजिये, जिससे दही बहे ना। फिर इसे 30 मिनट के लिये छोड़ कर बालों को धो लीजिये।

रात में दही क्‍यूं नहीं खानी चाहिये, जानिये आयुर्वेदिक कारणरात में दही क्‍यूं नहीं खानी चाहिये, जानिये आयुर्वेदिक कारण

hair

बाल मुलायम बने: अगर दही को थोड़ी सी शहद के साथ मिला कर मास्‍क बना कर लगाया जाए तो बाल मुलायम हो जाएंगे। इसे 15-20 मिनट तक ही लगाएं।

shine

बालों में चमक भरे: बालों में अगर थोड़ी चमक और नमी भरनी है तो दही को मायोनीज़ के साथ मिक्‍स कर के लगाएं। इसे बालों के आखिरी छोर तक लगाएं। फिर बालों को आधे घंटे बाद साधारण तरीके से धो लें।

split end

दो मुंहे बालों से मुक्‍ती: हफ्ते में दो दिन बालों में दही लगाइये, आपकी दो मुंहे बालों वाली समस्‍या समाप्‍त हो जाएगी । साथ ही बाल भी मजबूत बनेंगे।

dandruff

रूसी से मुक्‍ती दिलाए: यदि सिर में रूसी है तो दही और नींबू का पेस्‍ट लगाने से आराम मिलेगा। इस उपचार को हफ्ते में दो बार करें।

hair fall

बालों का झड़ना रोके: थोड़ी सी कडी पत्‍ती मसल कर दही में मिला लें। इसे पूरे बालों में ऊपर से नीचे तक लगाएं। इससे सफेद बालों की समस्‍या भी शांत होगी।

HAIr pack

बाल बढ़ाए: थोड़ी सी दही, नारियल तेल और थोड़े से गुडहल फूल की पंखुडियां लें और उनका पेस्‍ट बनाएं। फिर इस पेस्‍ट को सिर और बालों में लगाएं और 1 या 2 घंटे के लिये छोड़ दें। फिर सिर को धो कर कंडीशनर लगा लें।

English summary

7 Things You Need To Know Before Using Yogurt On Your Hair

Heres what all you need to know before using yogurt for your hair.
Desktop Bottom Promotion