For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

बालों की देखभाल के लिए प्‍याज और शहद के लाभ

By Super
|

प्‍याज का उपयोग, खाना बनाने और सलाद में विशेष रूप से किया जाता है। इसके इस्‍तेमाल के असंख्‍य तरीके हैं। कई लोग इसे सलाद में कच्‍चा, स्टिर फ्राई में अधपका और सब्जियों में पूरी तरह से पकाकर खाते हैं।

Zivame Coupons: Get 20% Off On Products you Purchase across Site Plus Buy 1 Get 1 Free Offer

आप प्‍याज को जितनी भी तरीके से खाएं, हर बार उसका ज़ायका अलग ही आता है। प्‍याज का इस्‍तेमाल सिर्फ भोजन में ही नहीं बल्कि स्‍वास्‍थ्‍य व सौंदर्य लाभ प्राप्‍त करने के लिए भी किया जाता है। क्‍या आपको मालूम है कि प्‍याज से बने हेयर पैक को लगाने से बाल बेहद सुंदर और शाइनी हो जाते हैं।

कई बार छोटे-मोटे कीड़े काट लेने पर मम्‍मी अक्‍सर प्‍याज को काटकर लगा देती है, जिससे जलन नहीं होती है और वहां कोई निशान भी नहीं रह जाता है। प्‍याज का इस्‍तेमाल कांच को चमकाने में भी किया जाता है। इस तरह के कई अन्‍य उपयोग भी प्‍याज के हैं।

बाल झड़ते हैं तो प्‍याज का रस लगाइयेबाल झड़ते हैं तो प्‍याज का रस लगाइये

लेकिन आज हम इस आर्टिकल में प्‍याज के उपयोग को बालों के स्‍वास्‍थ्‍य के संदर्भ में बताएंगे। आइए जानते हैं बालों को स्‍वस्‍थ बनाने के लिए किस प्रकार प्‍याज लाभकारी होता है:

बालों का झड़ना बंद कर दे :

बालों का झड़ना बंद कर दे :

अगर आपके बाल बहुत ज्‍यादा झड़ते हैं तो प्‍याज का रस लगाने से लाभ मिलता है। चूंकि प्‍याज में ऐसे तत्‍व मौजूद होते हैं जो बालों को पोषित कर देते हैं और उनका झड़ना बंद हो जाता है।

प्‍याज किस प्रकार लाभकारी होता है?

प्‍याज किस प्रकार लाभकारी होता है?

प्‍याज में खनिज और पोषक तत्‍वों की भरमार होती है जो बालों को पोषण प्रदान करते हैं और बालों के भीतरी सिरे को मजबूती प्रदान करता है। किसी भी प्रकार के खतरनाक कैमिकल को लगाने से बेहतर है कि प्‍याज के रस को उपचार के तौर पर लगाया जाये।

प्‍याज का रस निकालना :

प्‍याज का रस निकालना :

प्‍याज को छील लें और उसे पीस लें। पीसने के बाद उसे सूती कपड़े से अच्‍छी तरह छान लें। बाद में इस रस को सिर की त्‍वचा पर मसाज करते हुए लगाएं।

एलर्जी का पता लगाएं :

एलर्जी का पता लगाएं :

कुछ लोगों को प्‍याज के रस को बालों पर लगाने से एलर्जी हो सकती है। इसलिए बेहतर होगा कि पहले इसकी जांच कर ली जाये। इसके लिए आप अपने कान के पिछले हिस्‍से वाली त्‍वचा में रस लगाकर देखें। अगर आपको किसी प्रकार की जलन या लालामी नहीं होती है तो बेधड़क इसका इस्‍तेमाल करें।

किस प्रकार लगाएं :

किस प्रकार लगाएं :

रस को कटोरी में लें। बालों को खोल लें और अच्‍छे से कंघी कर लें। बालों में मांग करते हुए पूरे सिर में रस को अच्‍छी तरह लगा दें। 30 मिनट के लिए ऐसे ही रहें। आप चाहें तो इतनी देर के लिए शॉवर कैप लगा सकती हैं या फिर तौलिया भी लपेट सकती हैं। इसके बाद, बालों को शैम्‍पू से धो लें। कुछ ही समय में आपको अंतर नजर आने लगेगा।

प्‍याज और शहद :

प्‍याज और शहद :

प्‍याज का रस निकालने के बाद उसमें शहद को मिला लें। इस पेस्‍ट को बालों में अच्‍छी तरह लगाएं। इससे बालों की लम्‍बाई बढ़ेगी। इसका कोई दुष्‍प्रभाव नहीं होता है। इसलिए आपको चिंता करने की आवश्‍यकता नहीं है।

चमकदार और मोटे बालों के लिए प्‍याज व शहद की रेसिपी:

चमकदार और मोटे बालों के लिए प्‍याज व शहद की रेसिपी:

अगर आपके बालों में काफी पतलापन है तो आपके लिए यह प्‍वाइंट काफी फायदेमंद हो सकता है। दो चम्‍मच शहद लें और उसमें एक चम्‍मच प्‍याज का रस मिलाएं। इस पेस्‍ट को बालों पर लगाकर एक रात के लिए छोड़ दें। इस प्रकार लगातार तीन महीनों तक हर हफ्ते ऐसा करें, इससे आपको काफी लाभ मिलेगा।

English summary

Benefits Of Onion And Honey For Hair Care

If you think it is limited only to culinary use, then think again. There are studies to prove its efficacy be it in hair or skin care. It is known to be an excellent hair mask that can keep hair loss at bay.
Desktop Bottom Promotion