For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

ग्रे बालों को छुपाने के लिये लगाएं ये हेयर पैक, होगा जरुर फायदा

|

आज कल कम उम्र में बालों का सफेद होना एक आम समस्‍या बनती नज़र आ रही है। कारण चाहे कुछ भी हो लेकिन लोग इसे छुपाने के लिये ना जाने कौन कौन से जतन करते हैं।

पर आज हम बोल्‍डस्‍काई के इस आर्टिकल में आपको एक ऐसा हेयर पैक बनाना सिखाएंगे, जिसे लगाने से आपके बालों का रंग काला हो जाएगा और लंबे समय तक ऐसे ही बरकरार रहेगा।

इस पैक को बनाने के लिये आपको हिना की पत्‍तियां, आमला पावडर, कॉफी पावडर और दही की आवश्‍यकता पड़ेगी। हिना मतलब मेंहदी का प्रयोग सालों साल से होता चला आ रहा है। यह बालों को लंबा करने के लिये भी जानी जाती है।

 hair pack

यहां पर हम आपको मेंहदी के पत्‍तों का इस्‍तमाल करने के लिये कहेंगे ना कि बाजार में मिलने वाले हिना पैकेट की क्‍योंकि उसमें ढेर सारे कैमिकल्‍स होते हैं। अगर आपके भी बाल सफेद होना शुरु हो गए हैं तो, मेंहदी का ये हेयर पैक लगाना ना भूलें।

 hair pack1

सामग्री-

  • हिना की पत्‍तियां- मुठ्ठीभर
  • आमला पावडर- 2-3 चम्‍मच
  • कॉफी पावडर- 1 चम्‍मच
  • दही- 2 चम्‍मच

विधि -

  1. सबसे पहले हिना की पत्‍तियों को पीस लीजिये। फिर उसमें सभी सामग्रियों को मिक्‍स कर दीजिये।
  2. फिर इसे सिर पर अच्‍छी तरह से ऐसे लगाइये कि पूरे बाल कवर हो जाएं।
  3. उसके बाद शॉवर कैप से बालों को ढंक लीजिये और 25 मिनट तक छोड़ दीजिये।
  4. उसके बाद किसी माइल्‍ड शैंपू से बालों को धो लीजिये।

रूसी और झड़ते हुए बालों को रोके हिना पैक रूसी और झड़ते हुए बालों को रोके हिना पैक

 बालों को डाई करना कितना सुरक्षित है बालों को डाई करना कितना सुरक्षित है

English summary

Ultimate Hair Pack To Cover Grey Strands

This is the ultimate hair pack to cover grey strands naturally. The ingredients are chemical free and highly effective.
Desktop Bottom Promotion