For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

बालों में मेथी और कडी पत्‍ते का पेस्‍ट लगाने के 10 फायदे

|

लंबे, घने और खूबसूरत बालों की चाह भला किसे नहीं होती लेकिन सभी को यह खूबसूरती मिल पाए यह मुमकिन नहीं। पर अगर आप अपने बालों की केयर अच्‍छे से करेंगी तो आपके बाल आपको थैंक्‍स जरुर बोलेंगे।

Flipkart Big Billion Days Sale, Snapdeal Unbox Diwali Sale & The Amazon Great Indian Festival- Click For all Deals

हमारे घरों में कडी पत्‍ती और मेथी काफी आसानी से उपलब्‍ध हो जाती है। आज हम आपको इसका हेयर पैक बनाना सिखाएंगे और इससे क्‍या लाभ मिलेंगे ये भी बताएंगे। इस पैक को बनाने के लिये एक ब्‍लेंडर में थोड़ी सी कडी पत्‍ती और भिगोइ हुई मेथी डालें। ऊपर से थोड़ा सा पानी भी डालें और फिर इसको पीस कर पेस्‍ट बनाएं।

गंजी खोपड़ी पर बाल उगाने हैं तो लगाएं अदरकगंजी खोपड़ी पर बाल उगाने हैं तो लगाएं अदरक

इस हेयर मास्‍क को बालों में 15 मिनट तक लगाए रखें और फिर बालों को धो लें। अब आइये जानते हैं इससे क्‍या फायदे होते हैं।

What Happens When You Apply Curry Leafs With Methi To Your Hair?

बालों को बनाए मुलायम
यह नेचुरल हेयर पैक बालों को नमी देता है और उसे मुलायम बनाता है।

methi

दो मुंहे बालों से छुटकारा दिलाए
यह घरेलू पैक आपके दो मुंहे बालों को नमी देगा और उन्‍हें दो मुंहे होने से बचाएगा।

hair sgine

बालों में चमक भरे
मेथी और कडी पत्‍ते में विटामिन होने के नाते यह बालों में अंदर से चमक भरता है। मेथी में छुपा है बालों के झड़ने का इलाज

white hair

सफेद बालों से छुटकारा
इसे नियमित बालों में लगाने से बालों की सफेदी चली जाती है। यह पैक बालों की सेल्‍स को अंदर से पोषण देता है और उन्‍हें ग्रे होने से बचाता है। असमय सफेद होते हुए बालों को रोकने का आयुर्वेदिक उपचार

hair fall

बालों का झड़ना रोके
यह बालों को पोषण पहुंचाता है और उनकी जड़ों को कस के जोड़ कर रखता है।

dandruff

रूसी से छुटकारा दिलाए
इस हेयर पैक में एंटी बैक्‍टीरियल गुण होते हैं जो कि बैक्‍टीरिया का नाश करते हैं और रूसी से छुटकारा दिलाते हैं।

रूसी को जड़ से मिटानी है तो बालों में लगाएं नीम हेयर पैकरूसी को जड़ से मिटानी है तो बालों में लगाएं नीम हेयर पैक

clean hair

सिर की सफाई करे
जब यह मिश्रण नींबू के साथ मिक्‍स कर के सिर पर लगाया जाएगा तो यह सिर से अत्‍यधिक तेल और गंदगी को निकालेगा तथा सिर की सफाई करेगा।

hair

बालों में बाउंस भरे
यह हेयर पैक बालों को घना और बाउंसी बनाता है।

curry

सिर से तेल निकाले
यह सिर पर जमे हुए अत्‍यधिक तेल को कम करता है जिससे बालों को जल्‍दी शैंपू करने की जरुरत नहीं पड़ती।

English summary

What Happens When You Apply Curry Leafs With Methi To Your Hair

So, have a look at the hair benefits of the curry leaf and methi hair pack, here.
Desktop Bottom Promotion