For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

शादी के दिन हेयरस्टाइल को लेकर दुल्हनों को नहीं करनी चाहिए ये गलतियां

By Lekhaka
|

जिंदगी में शादी बस एक बार ही होती है और इस दिन हर कोई सबसे खास और खूबसूरत दिखना चाहता है।

इस दिन हर लड़की आकर्षण का केंद्र बनना चाहती है। वो चाहती है कि इस दिन हर किसी नज़र बस उसी पर टिकी रहे।

आपकी पूरी लुक में कपड़ों से लेकर मेकअप और फिर एसेसरीज़ पर ध्यान दिया जाता है। लेकिन बालों का क्या ?

दुल्हन के लिए हेयरस्टाइल पर ध्यान देना भी बहुत जरूरी होता है। इससे या तो आपकी सुंदरता में चार चांद लग सकते हैं या फिर वो पूरी तरह से बिगड़ सकती है।

Hairstyles for Indian Brides; Check out | भारतीय दुल्हुनों के लिए हेयरस्टाइल्स | Boldsky

अपनी शादी के दिन हेयरस्टाइल को लेकर आपको कुछ गलतियां करने से बचना चाहिए वरना ये आपके सबसे खास दिन को बिगाड़ सकती हैं।

अगर आप अपनी शादी के दिन सबसे ज्यादा खूबसूरत दिखने की ख्वाहिश रखती हैं तो इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें।

आमतौर पर अपनी शादी वाले दिन दुल्हनें हेयरस्टाइल को लेकर ये आम गलतियां कर बैठती हैं और इस वजह से उनका पूरा लुक ही खराब हो जाता है।

तो चलिए जानते हैं कि वेडिंग डे पर दुल्हनों को अपने हेयरस्टाइल को लेकर क्या गलतियां नहीं करनी चाहिए।

सस्ते हेयर एक्सटेंशन से दूर रहें

सस्ते हेयर एक्सटेंशन से दूर रहें

किसी भी जगह से हेयर एक्सटेंशन करवाने की गलती ना करें। जब तक कि आपको अपने असली बालों से मिलता हुआ रंग ना मिल जाए तब तक हेयर एक्टेंशन करवाने की भूल ना करें। अपने लिए हेयर कलर खुद ही चुनें क्योंकि पार्लर में आपको सस्ती क्वा‍लिटी का हेयर कलर चिपकाया जा सकता है।

ऊंचे पफ बनाने से बचें

ऊंचे पफ बनाने से बचें

बहुत ऊंचा पफ आपकी खूबसूरती को कम कर सकता है। ज्यादा ऊंचा पफ बनाने से आपका सारा लुक ही खराब हो सकता है। इसलिए पफ को सामान्य ऊंचाई पर ही बनवाएं।

ताज़ा फूलों का करें प्रयोग

ताज़ा फूलों का करें प्रयोग

हेयरस्टाइल में ताज़े फूल सबसे ज्यादा अच्छे‍ लगते हैं। इन्हें आप अपनी पसंद के अनुसार बालों में लगवा सकती हैं। ऐसा ना हो कि आप अपनी शादी वाले दिन फूलों का गुलदस्ता बनकर पहुंच जाएं। अकसर लड़कियां अपने हेयरस्टाइल में बहुत ज्यादा फूल लगवा लेती हैं जोकि भद्दा लगता है।

ज्यादा से ज्यादा बॉबी पिंस का प्रयोग

ज्यादा से ज्यादा बॉबी पिंस का प्रयोग

अगर आप जूड़ा या ऐसा ही कोई हेयरस्टाइल बनवा रहीं हैं तो आपको कई सारी बॉबी पिंस का प्रयोग करना चाहिए। अगर चेहरे पर बाल आते रहेंगें तो आपका पूरा लुक खराब हो सकता है।

ज्यादा गहरे और चमकीले हेयर कलर से रहें दूर

ज्यादा गहरे और चमकीले हेयर कलर से रहें दूर

वेडिंग डे पर अपने हेयर कलर को सादा ही रखेंगीं तो बेहतर होगा। ज्यादा बोल्ड और ब्राइट कलर्स का प्रयोग ना करें। इससे आपका वेडिंग लुक बिगड़ सकता है।

ट्रायल लेना बिलकुल ना भूलें

ट्रायल लेना बिलकुल ना भूलें

फेशियल और मसाल में व्यस्त होने के कारण आप अपने बालों पर पूरा ध्या‍न नहीं दे पाती हैं। बेहतर होगा अगर आप शादी से पहले हेयरस्टाइल ट्रायल भी करवा लें। इससे आपको पहले ही पता चल जाएगा कि आपको कौन-सा हेयरस्टाइल सबसे ज्यादा सूट करेगा।

बालों पर बहुत ज्यादा स्प्रे ना करें

बालों पर बहुत ज्यादा स्प्रे ना करें

अपने हेयर स्टाइलिस्ट‍ को बालों पर बहुत ज्यादा स्प्रे करने के लिए मना कर दें। हेयर स्प्रे से हेयरस्टाइल एक ही जगह टिका रहता है लेकिन बहुत ज्या‍दा हेयर स्प्रे का प्रयोग करने से ये अपनी जगह से गिर सकता है। आमतौर पर दुल्हनों के हेयरस्टा‍इल में ये गलती सबसे ज्यादा होती है इसलिए आपको इससे बचकर रहना है।

English summary

Hair Mistakes That Every Bride Should Avoid On Her Wedding Day

Bridal hair mistakes are something that you need to take extreme care of, as these can ruin your entire look! Read to know what are the wedding hair mistake.
Story first published: Friday, August 18, 2017, 11:12 [IST]
Desktop Bottom Promotion