For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

बाजारू शैंपू और तेल छोड़िये और अपनाइये गुड़हल का फूल

|
Hibiscus Flower for Hair Problem | गुड़हल फूल से दूर करें बालों की समस्या | Boldsky

बहुत से लोंगो को बालों की बहुत ही ज्‍यादा समस्‍या होती है, जिसके लिये वे महंगे-महंगे तेल और शैंपूज़ पर बेहिसाब पैसे खर्च करते हैं। लेकिन क्‍या आप जानते हैं गुड़हल के फूलों में ऐसा जादुई असर है कि वह आपके खराब बालों को इतना अच्‍छा बना सकता है कि उसके सामने बड़ी बड़ी कंपनियों के तेल और शैंपू भी फेल हो जाएं।

गुड़हल के फूल ना केवल बगीचे की शोभा बढाते हैं बल्‍कि आपके बालों को भी मजबूती और शाइन से भरते हैं। गुड़हल के फूल और उसकी पत्‍तियां दोंनो ही चीज़े काम में लाई जा सकती हैं। अगर आपके बाल असमय ही ग्रे हो रहे हैं या फिर गंजापन हो रहा है तो गुड़हल का तेल लगाएं।

आप गुड़हल का शैपू या फिर तेल भी आराम से घर पर तैयार कर सकते हैं। इसके अलावा गुड़हल के पत्‍तों और इसके फूल से बना पेस्‍ट बालों के लिये प्राकृतिक हेयर कंडीशनर का काम कर सकता है। अगर आपको अपने बालों को घना करना है तो जैतून या नारियल के तेल में गुडहल के पत्‍तों को पीस कर मिला कर हल्‍का गरम कर लें और सिर पर 30 मिनट के लिये लगा लें। इसके बाद गुनगुने ेन को धो लें। ऐसा करने से बालों में चमक आएगी और बाल मजबूत तथा घने बनेंगे।

 #1. बालों की ग्रोथ बढ़ाए

#1. बालों की ग्रोथ बढ़ाए

गुड़हल के फूल में पोषक तत्व जैसे अमीनो एसिड होते हैं जो केरातिन उत्पादन करने के लिए जरूरी होते हैं। इस फूल के साथ बालों का तेल बनाना भी आसान है। आपको बस एक मुट्ठी भर ताजा हिबिस्कस फूल और पत्तियां तथा 1 कप नारियल का तेल लेना है। पत्तियों और फूलों को ठीक से पेस्ट बना कर नारियल के तेल में मिलाना होगा। कुछ मिनटों के लिए मिश्रण को गरम करें और फर्क देखने के लिए इसे एक सप्ताह में तीन बार बालों में लगाएं।

#2. बालों को स्‍मूथ और शाइनी बनाए

#2. बालों को स्‍मूथ और शाइनी बनाए

गुड़हल के फूल का पावडर बनाएं आर उसमें एलो वेरा जैल मिलाएं। इस पेस्‍ट को हफ्ते में दो बार लगाएं। इससे ना केवल बालों में शाइन आएगी बल्‍कि बाल मजबूत भी बनेगें।

 #3. बालों की सफाई करे

#3. बालों की सफाई करे

बालों में कैमिकल वाले शैंपू लगाने से बालों का नेचुरल ऑइल खतम हो जाता है। इससे बाल बेजान हो जाते हैं। घर पर ही गुड़हल के फूलों को पीस कर उसमें बेसन और पानी मिला कर शैंपू तैयार करें और हफ्ते में दो बार उससे बालों को धोइये।

#4. बालों को डीप कंडीशन करे

#4. बालों को डीप कंडीशन करे

बालों को नम करने के लिये फूल और पत्‍तियां काफी उपयोगी होती हैं। 8 गुड़हल के फूलों को पीस कर उसमें जरुरतभर का पानी मिलाएं। फिर इसे सिर पर लगाएं और 1 घंटे बाद सिर को धो लें।

#5. रूसी और खुजली दूर करे

#5. रूसी और खुजली दूर करे

गुड़हल में astringent गुड़ होते हैं जो सिर में निकलने वाले अत्‍यधित तेल को निकलने से रोकते हैं। यह गुड़ सिर को ठंडा रखने तथा स्‍कैल्‍प को स्‍मूथ बनाने में मदद करता है। इससे रूसी और खुजली दूर होती है। अपने सिर पर मेंहदी, नींबू का रस और गुड़हल के फूलों का मिश्रण तैयार करें। इस पेस्‍ट को सिर पर लगाएं और असर देंखे।

 #6. बालों का झड़ना रोके

#6. बालों का झड़ना रोके

अगर आपके बाल झड़ रहे हैं तो गुड़हल के फूलों का उपयोग करें। इसमें विटामिन सी और अमीनो एसिड होता है जो कि ब्‍लड सर्कुलेशन को ठीक रखता है और बालों की ग्रोथ को बढ़ाता है। आप चाहें तो इससे बालों के लिये तेल भी बना सकती हैं।

#7. बालों का सफेद होना रोके

#7. बालों का सफेद होना रोके

यह एंटीऑक्‍सीडेंट और विटामिन से भरा है जो कि मेलानिन का उत्‍पादन करता है और बालो को नेचुरल कलर प्रदान करने में मदद करता है। आयुर्वेद में इसे प्राकृतिक डाई की तरह उपयोग करने को बताया गया है।

#8. बालों को टूटने से बचाता है

#8. बालों को टूटने से बचाता है

प्रदूषण, कैमिकल्‍स और तनाव आदि से बालों पर बड़ा बुरा असर पड़ता है। अगर बाल बहुत ज्‍यादा टूटते हैं तो आप गुड़हल का प्रयोग कीजिये।

English summary

Here're 8 Benefits Of Hibiscus Flower For Gorgeous Hair

Did you know that besides making your garden look lovely, the brightly coloured blooms of hibiscus can do some amazing things for your hair?
Story first published: Thursday, November 16, 2017, 13:18 [IST]
Desktop Bottom Promotion