For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

रूखे-सूखे बालों में जान डाल देगा यह दही हेयर पैक

|

क्या आप रूखे और बेजान बालों की समस्या से झूंझ रही हैं? हम आपको कुछ हेयर मास्क बता रहें हैं जो कि पूर्णतया प्राकृतिक सामग्री से बने हैं।

दही एक ऐसी चीज है जो बालों की क्‍वालिटी को ठीक करने के काम आता है। इसमें ढेर सारा प्रोटीन होता है जो बालों के लिये बेहद जरुरी है।

कम उम्र में बाल सफ़ेद होने को ना करें अनदेखा, हो सकती हैं ये गंभीर बीमारियांकम उम्र में बाल सफ़ेद होने को ना करें अनदेखा, हो सकती हैं ये गंभीर बीमारियां

Homemade Curd Hair Packs For Dry Hair

दही में मौजूद प्रोटीन से आपके बाल तो मजबूत होंगे ही साथ में रूसी से भी आपको मुक्‍ती मिलेगी। इसमें एंटीबैक्‍टीरियल गुण पाए जाते हैं जिससे सिर की खुजली बंद हो जाएगी।

अगर आपके बाल रूखे या ड्राई हैंतो आप उन्‍हें दही लगा कर मुलायम बना सकती हैं। इसमें मौजूद लैक्‍टिक एसिड बालो में नमी छोड़ता है।

Yogurt, Curd, दही for healthy hairs | बालों की हर समस्या के लिए बस एक कटोरी दही | Boldsky

 दही और नींबू

दही और नींबू

एक कटोरी में 2 चम्‍मच दही, कुछ बूंद शहद और नींबू का रस मिलाएं। सभी सामग्रियों को मिक्‍स करें और पेस्‍ट बनाएं। इस पैक को बालों की जड़ो पर लगाएं और आधे घंटे रूक कर धो लें। इससे बाल स्‍मूथ होंगे।

रूसी भगाने के लिये

रूसी भगाने के लिये

एक कटोरी में 3 टीस्‍पून दही और 5 टीस्‍पून मेथी पावडर तथा 2 चम्‍मच प्‍याज का रस मिलाएं। इन्‍हें सिर पर लगाएं और 1 घंटे के बाद सिर धो लें। ऐसा हफ्ते में 2 बार करें, जब तक सिर की खुजली बंद ना हो जाए।

हेयर फॉल रोकने के लिये

हेयर फॉल रोकने के लिये

मुठ्ठीभर हिना की पत्‍तियां लें और उसे मुठ्ठीभरा कडी पत्‍तियो के साथ मिक्‍स कर के पीस लें। फिर इसका 3 चम्‍मच पावडर ले कर उसमें 3 चम्‍मच दही मिलाएं। इसे सिर पर और बालों में लगाएं और 45 मिनट के लिये छोड़ दें। बाद में इसे किसी हल्‍के शैंपू से धो लें। इससे आपके बाल झड़ना कम हो जाएंगे।

 बालों में शाइन लाने के लिये

बालों में शाइन लाने के लिये

एक कटोरे में आधी कप दही और 2 चम्‍मच आमले का पावडर मिलाएं। फिर उसमें 1 चम्‍मच मेथी पावडर और 1 चम्‍मच कडी पत्‍ती का पेस्‍ट डालें। इसमें पानी डाल कर पेस्‍ट तैयार करें और गीले बालों पर लगाएं। इस पेस्‍ट को 20 मिनट तक बालों में रखने के बाद हल्‍के गरम पानी से सिर को धो लें।

English summary

Homemade Curd Hair Packs For Dry Hair

Curd is a perfect tonic for improving the quality of hair. Yogurt is rich in vitamin B5 and proteins that are beneficial for hair. The protein content in curd helps to moisturize hair and get rid of dandruff.
Desktop Bottom Promotion