For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

आयुर्वेद में जानें कैसे बताया गया है बालों में तेल लगाना

|
Hair Oiling: Right time according to Ayurveda | आयुर्वेद में तेल लगाने का सही समय | Boldsky

बाल और सिर पर तेल लगाने से बाल की गुणवत्ता और शक्ति बेहतर बनाई जा सकती है। बालों में तेल लगाना एक प्राचीन और पारंपरिक तरीका है। ऐसा करने के कुछ लाभ यहां दिए गए हैं:

आयुर्वेद के अनुसार सिर में तेल लगाने के लाभ:

  • इससे आपके बालों की मोटाई बढ़ती है तथा बाल नरम और चमकदार हो जाते हैं।
  • यह सेंस ऑगर्न्‍स को सुखदायक और सशक्त बनाने में मदद करता है।
  • यह चेहरे की झुर्रियों को कम करने में भी मदद करता है।
 how-and-when-to-apply-hair-oil-as-per-ayurveda

सिर की मालिश के लिए सबसे उपयुक्‍त तेल भृंगराज तेल, ब्राह्मी तेल और कुछ हेल्‍दी हेयर ऑइल्‍स होते है। सिर की मालिश करने और फायदा उठाने के लिये जरुरी है कि तेल को सही तरीके तथा सही समय पर लगाया जाए। यहां तेल लगाने का सही समय और फायदों के बारे में बताया जा रहा है।

अगर आपको बाल बढ़ाने हों, तो तेल को खोपड़ी पर लगा कर जड़ से ले कर बालों के छोर तक लगाना चाहिये। आप चाहें तो सिर पर तेल लगाने से पहले उसे हल्‍का गरम कर लें। यदि आपको पित्‍त की समस्‍या याफिर सिर में दर्द या खोपड़ी में रैश रहता है तो, गरम तेल लगाने से बचे।

hair care

1. बाल की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिये
यह हमेशा सुझाव दिया जाता है कि आप रात को सोने से पहले अपने बाल और खोपड़ी में तेल लगाएं। इसेरात भर रखें, और अगली सुबह अपने बाल धो लें। इसके अलावा रोजाना बालों को नहीं धोना चाहिये, खासतौर पर तब जब बाल लंबे हों। हफ्ते में सिर्फ दो या तीन बार ही बाल धोएं। कई लोग बाल धोने के बाद हेयर ऑइल लगाते हैं, जो कि गलत है। इससे तेल पूरी गंदगी को अपने अंदर सोख लेता है। पर हां, अगर आप अपने घर में हैं तो इस काम को करने में कोई दिक्‍कत नहीं है।

1

2. रूसी से मुक्त पाने के लिये
यदि आप अपने सिर पर रूसी या खुजली से पीड़ित हैं, तो नियमित रूप से तेल लगाने से आप इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं। प्रभावी परिणामों के लिए, नीम के पत्तों और अन्य जरूरी जड़ी बूटियों के साथ तेल लगाएं। रूसी से छुटकारा पाने के लिये नहाने के 1 घंटे पहले सिर पर तेल लगाएं। बाद में गुनगुने पानी से सिर को धो लें।

headache

3. सिरदर्द से कैसे पाएं छुटकारा
सिरदर्द से छुटकारा पाने के लिए, आप किसी आयुर्वेदिक तेल का चयन कर सकते हैं या आयुर्वेदिक चिकित्सक से परामर्श कर सकते हैं। शाम को लगभग 6 बजे तेल मलें। सिरदर्द आमतौर पर वात से जुड़ा होता है, और इस समय वात का वर्चस्व होता है। इस प्रकार, आपको शाम के समय ही तेल लगाना चाहिये, जिससे सिरदर्द से छुटकारा मिल सके।

2

4. अच्‍छी नींद पाने के लिये
सोने से आधे घंटे पहले सिर की हल्‍की हल्‍की मसाज करें, इससे नींद अच्‍छी आएगी। आप बेस्‍ट रिजल्‍ट पाने के लिये तिल के तेल से मसाज कर सकती हैं। यह तेल गंजापन, सिरदद तथा असमय सफेद होते हुए बालों की परेशानियों से बचाएगा। यदि आपके पास तिल का तेल नहीं है तो आप नारियल का तेल प्रयोग कर सकते हैं। नारियल का तेल लगाने से पहले हल्‍का गुनगुना कर लें।

English summary

how-and-when-to-apply-hair-oil-as-per-ayurveda

In order to gain the benefits of massaging oil onto the scalp, it is very important to apply it in the right way and at the right time. Here are a few benefits along with the method of application.
Story first published: Tuesday, November 21, 2017, 15:38 [IST]
Desktop Bottom Promotion