For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

बालों में एलो वेरा जेल लगाने के बेस्‍ट तरीके

बालों में एलोवेरा जेल लगाने से उनमें नमी आती है। इसमें मौजूद प्राकृतिक इंजाइम्‍स, डेड सेल्‍स, फंगस और रूसी को दूर करते हैं। बाजार का शैंपू बालों के लिये बिल्‍कुल भी अच्‍छा नहीं होता। शैंपू करने से पह

|

एलोवेरा एक चमत्‍कारी पौधा है, जिसमें ढेर सारे पोषण होते हैं। आप इसे ना सिर्फ स्‍वास्‍थ्‍य के लिये बल्‍कि खूबसूरती को निखारने के लिये भी प्रयोग कर सकते हैं। इसमे ऐसे गुण पाए जाते हैं, जो आपके बालों को चमकदार, सुंदर और मजबूत बना सकते हैं। एलोवेरा जूस पी कर ऐसे कम करें बढ़ा हुआ मोटापा

क्‍या आप जानते हैं ऐलोवेरा जेल में 20 मिनरल्‍स, 12 विटामिन्‍स, 18 अमीनो एसिड्स और 200 प्रकार के न्‍यूट्रियन्‍ट्स पाएं जाते हैं।

How To Apply Aloe Vera Gel On Hair

इसलिये लोग इसे खाते भी हैं और बालों पर भी लगाते हैं। अगर आपको भी अपने बालों की चिंता है तो एलोवेरा जेल का अभी से ही प्रयोग करें।

 शैंपू से पहले और रूसी से छुटकारा

शैंपू से पहले और रूसी से छुटकारा

बालों में एलोवेरा जेल लगाने से उनमें नमी आती है। इसमें मौजूद प्राकृतिक इंजाइम्‍स, डेड सेल्‍स, फंगस और रूसी को दूर करते हैं। एलोवेरा को लगाने के लिये सबसे पहले पेड़ से उसका जेल निकाल लें और उसका पेस्‍ट बना लें। इसे सिर पर लगाएं और 10 मिनट के बाद इसे किसी हल्‍के शैंपू से धो लें। आप चाहें तो एलोवेरा जेल को नारियल के दूध और वीट जर्म तेल के साथ मिक्‍स कर के भी लगा सकती हैं।

शैंपू ट्रीटमेंट

शैंपू ट्रीटमेंट

बाजार का शैंपू बालों के लिये बिल्‍कुल भी अच्‍छा नहीं होता। शैंपू करने से पहले आप चाहें तो शैंपू के साथ एलोवेरा जेल को उसमें मिक्‍स कर के बालों को धो सकती हैं।

नेचुरल कंडीशनर

नेचुरल कंडीशनर

यह आपके बालों को सिल्‍की, शाइनी और स्‍मूथ बना सकता है। एलोवेरा का पीस ले कर उसमें से जेल निकालें। फिर इसे पेस्‍ट बनाएं और सिर पर लगाएं। फिर 15-20 मिनट रुक कर बालों को हल्‍के शैंपू से धो लें।

हेयर स्‍टाइलिंग के लिये

हेयर स्‍टाइलिंग के लिये

हम बालों में स्‍टाइलिंग करने के लिये हेयर सीरम का प्रयोग करते हैं, जिससे बाल डैमेज होते हैं। अगर आप इसका प्रयोग नहीं करना चाहते हैं तो एलो वेरा एक अच्‍छा ऑपशन है। एलोवेरा का जेल निकालें और कर्ली या वेवी बालों पर लगाएं। फिर इसे कुछ मिनट के लिये छोड़ दें और फिर बालों को छाड़ लें। इससे आपके बाल सीधे या कर्ली, जो भी स्‍टाइल आपने बनाएं होंगे, वैसे दिखेंगे।

बालों की ग्रोथ के लिये

बालों की ग्रोथ के लिये

अगर बाल बहुत रूखे, डैमेज और अनमैनेजबल हैं तो एलोवेरा आपके काम आ सकता है। एक कप में ऐलोवेरा जेल लें और उसमें 2 चम्‍मच मेथी पावडर तथा 1 चम्‍मच कैस्‍टर ऑइल मिक्‍स करें। फिर इसे सिर पर मास्‍क की तरह लगाएं। रात भर छोड़ दें और फिर सुबह बालों को धो लें।

English summary

How To Apply Aloe Vera Gel On Hair

Read to know how to apply aloe vera on hair and what are the benefits of applying aloe vera on hair.
Desktop Bottom Promotion