For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

गर्मियों में बालों में पसीने की बदबू से निजात पाने के लिए अपनाइएं ये नुस्‍खें

कई लोगों को इस मौसम में बालों में भी पसीने आते हैं और बदबू आने की शिकायत भी होती है। जिसकी वजह से हेयर फॉल और ड्रेंडफ जैसी शिकायतें होती है।

|

गर्मियां आते ही शरीर में स्‍वेद-ग्रंथियां ज्यादा सक्रिय होती हैं, इसलिए गर्मियों में काफी पसीना आता है। शरीर से पसीना आना एक सामान्‍य प्रक्रिया है और पसीना आना शरीर के लिए बेहद अच्‍छा होता है।

रूसी की वजह से झड़ रहे हैं बाल तो ओटमील हेयरपैक है सबसे बेस्‍टरूसी की वजह से झड़ रहे हैं बाल तो ओटमील हेयरपैक है सबसे बेस्‍ट

लेकिन कभी कभी ज्‍यादा पसीना आना परेशानी का सबब बन जाता है कारण होता है बदबू। कई लोगों को इस मौसम में बालों में भी पसीने आते हैं और बदबू आने की शिकायत भी होती है।

जिसकी वजह से हेयर फॉल और ड्रेंडफ जैसी शिकायतें होती है। हेयरवॉश करते समय कुछ उपायों के जरिए बालों की बदबू से निजात पाया जा सकता है।

जवानी में ही आ गए सफेद बाल? जानिए कैसे इन्‍हें बनाएं फिर से कालाजवानी में ही आ गए सफेद बाल? जानिए कैसे इन्‍हें बनाएं फिर से काला

आइए जानते हैं क्या हैं ये...

गुलाब जल से नहांए

गुलाब जल से नहांए

गर्मियों के दौरान बालों की बदबू से कभी कभी सिर दर्द होने लगता है और बदबू से बुरा हाल हो जाता है। इससे बचने का एक उपाय है आप नहाने के पानी में गुलाब जल डालकर नहाएं। पूरे दिन आपके बाल गुलाब से महकेंगे।

बेकिंग पाउडर का पेस्‍ट बनाएं

बेकिंग पाउडर का पेस्‍ट बनाएं

थोड़े से पानी में बेकिंग सोडा मिलाकर एक हल्का गाढ़ा पेस्ट बनाएं और बालों की जड़ों में लगाएं। 5 मिनट रखकर धो लें।

मुलतानी मिट्टी लगाएं

मुलतानी मिट्टी लगाएं

गर्मियों में सप्ताह में एक बार दही या छाछ में मुल्तानी मिट्टी मिलाकर इसका पैक लगाएं। 10 मिनट से ज्यादा इसे बालों में ना रखें।

मैथी दाने और चाय पत्‍ती

मैथी दाने और चाय पत्‍ती

ये दोनों ही चीजें प्राकृतिक कंडीशनर भी हैं और बालों को बैलेंस पोषण देता है। मैथी दाने और बची हुई चाय पत्ती को थोड़े पानी में इतना उबालें कि पानी की मात्रा आधी रह जाए। इसे छानकर बालों में 10 मिनट लगाकर रखें और शैंपू कर लें।

नींबू के रस को नहाने के पानी में डाले

नींबू के रस को नहाने के पानी में डाले

ऑयल ग्लैंड्स की सक्रियता ही बालों के तैलीय होने की वजह बनते हैं। इस कारण जल्दी गंदे होते हैं और बैक्टीरिया पनपते हैं। यही बदबू का कारण बनते हैं। इससे बचने के लिए हर बार बालों को धोने के बाद उसे नींबू मिले पानी से आखिरी बार कंडीशनर करें। यह बालों में अत्याधिक प्राकृतिक तेल (सीरम) बनने से रोकेगा, जिससे बाल ऑयली नहीं होंगे और बदबू भी नहीं आएगी। इससे बालों में चमक भी आती है।

बेसन और दही

बेसन और दही

बेसन और दही बालों को साफ भी करता है। 1 कप दही में 2 चम्मच बेसन मिलाकर इस पैक को 10 मिनट तक बालों में लगाकर रखें और शैंपू कर लें।

 इलेक्‍ट्रॉनिक उपकरणों का यूज न करें

इलेक्‍ट्रॉनिक उपकरणों का यूज न करें

बाल धोने के बाद बाल सुखाने के लिए ड्रायर, ब्‍लोअर्स, हेयर स्‍ट्रेटनर आदि का यूज करना बंद करे। इससे जड़े कमजोर होती है। इनका उपयोग बंद करके आप बालों में पसीने आने से बच सकते है।

सेब के छिलके और दही

सेब के छिलके और दही

सेब के छिलके और बचे हुए टुकड़े इसके लिए प्रयोग कर सकते हैं। सेब को पीसपर इसमें थोड़ी दही मिलाएं और बालों में लगाएं। 5 मिनट बाद धो लें।

टमाटर का ज्‍यूस

टमाटर का ज्‍यूस

टमाटर का जूस या इसकी प्यूरी बनाकर बालों की जड़ों में 5-10 मिनट रखकर धुल लें। हर सप्ताह इसका प्रयोग करें।

English summary

How to Get Rid of Smelly Summer Hair

tips to prevent sweat in hair during summer is important because sweat in the scalp leads to many hair problems. Major hair problems caused of sweating in scalp are dandruff, hair fall, dirty and smelly hair.
Story first published: Friday, March 31, 2017, 12:08 [IST]
Desktop Bottom Promotion